1 Rs Se Kam Ke Share | 1 रुपए से कम के शेयर की कीमत वाले

5/5 - (1 vote)

1 Rs Se Kam Ke Share : 1 रुपए से कम के शेयर की कीमत की लिस्ट के बारें में बात की जाएं तो आपको इसमें बहुत सारे स्टॉक मिल जायेंगे। अगर तुम ₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2023 सर्च रहे जिसमें आप इन्वेस्ट कर सके तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर हैं।

अधिकांश रिटेल इन्वेस्टर ये सोचते हैं की अगर तुम किसी स्टॉक का मूल्य कम है तो वो सस्ता हैं। लेकिन वो वास्तव में ऐसा नहीं होता। आपको किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले कई Pera meters देखने होते हैं जैसे की कंपनी का बिज़नेस मॉडल तथा फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स, डेब्ट और रिटर्न ऑन इक्विटी, मैनेजमेंट आदि।

लेकिन सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा 1 rs se kam ke share list 2023 तथा अंत में हम बात करेंगे की आपको पैनी शेयर्स में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

अगर आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए नई नई कम्पनीज की तलाश में है जिसमे कम पैसा लगाने से आपको बहुत ज़्यादा फायदा हो तो यह आर्टिकल आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। अथवा फिर आपके उन लोगो में से है जो स्टॉक मार्किट की गतिविधियों पर (1 rupee se kam ka share) पूरा ध्यान रखते है तो आपकी नज़र में ऐसे स्टॉक्स कई बरी आये होंगे जिनका स्टॉक कीमत 1 रूपए अथवा फिर उससे भी कम होता है। 

1 Rs Se Kam Ke Share

जी हाँ स्टॉक मार्केट में ऐसे शेयर्स की भरमार है जिनका स्टॉक कीमत अथवा तो 1 रूपए है तथा फिर उससे भी कम है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि इतने बहुत कम दाम के स्टॉक को खरीद कर तुम (1 rs se kam ke share 2023 ) लखपति बन सकते है। क्योंकि इन स्टॉक्स का कीमत इतना बहुत कम होता है की आपको बहुत ज़्यादा पैसा लगाने की ज़रूरत नहीं होती परन्तु तुम इनसे पैसा कमाए ऐसा हर बारी हो ये जरूरी नहीं। 

ऐसे छोटे (1 rupaye se kam share) स्टॉक्स में पैसा लगाने से तुम अपने कमाए हुए पैसे खो भी सकते है। इसलिए आपको सोच समझ कर समझदारी से ही इन स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहिए। आज अगर तुम हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इन स्टॉक्स का कीमत इतना कम क्यों होता है, इन स्टॉक्स के बारे में जानकारी, इनसे जुड़े रिस्क तथा आपको अंत तक में हम आपको हमारी सलाह भी देंगे कि आपको इन स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहिए अथवा फिर नहीं।

₹1 वाले शेयर कितने रिस्की होते हैं

  • शेयर मार्केट में जो भी कम्पनीज दिवालिया हो जाती हैं उनमें से 70 प्रतिशत से बहुत ज्यादा कंपनियां बहुत सारा ऋण ले लेती हैं तथा उसे चुका नहीं पाती हैं या जिससे उनके सभी एसेट्स की नीलामी हो जाती हैं तथा वह कंपनी दिवालिया घोषित कर दी जाती हैं।
  • इसमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा कंपनियां स्माल कैप या माइक्रो कैप होती हैं।
  • इस कंपनी के मैनेजमेंट के ही कुछ लोग फ़्रॉड अथवा सकाम करते हैं तथ जब खबर में उनका सच सामने आता है तो उस कंपनी के स्टॉक कीमत अचानक से नीचे गिरना शुरू हो जाते हैं।
  • शेयर मार्केट में नया कंपीटीटर आ जाता है तब जोकि आपको टेलीकॉम सेक्टर में देखने को मिला कि रिलायंस जियो ने बाकी सभी कंपनियों का बहुत हाल बुरा कर दिया |

जिसका रहने उदाहरण वोडाफोन आइडिया के रूप में आपके सामने हैं क्योंकि एक टाइम था जब वोडाफोन आइडिया का शेयर कीमत ₹100 से बहुत ज्यादा होता था तथा आज ये ₹10 वाला पेनी स्टॉक बन चुका है।

1 रुपए से कम के शेयर की कीमत वाले

क्योंकि उन्हें लगता है कि जब ₹1 वाला स्टॉक ₹20 या ₹50 का हो जाएगा तो अगर वह उसे बेचकर मल्टीबैगर रिटर्न बैक कमा सकते हैं

क्योंकि जब स्टॉक मार्केट में जब बहुत गिरावट आती है तो सबसे पहले सस्ते स्टॉक ही लुढ़कना चालू करते हैं तथा बहुत ही तेजी से गिरने लगते हैं जिससे बहुत सारे इन्वेस्टर्स को नुकसान होता है।

इसलिए आपको ₹1 ₹2 अथवा ₹5 वाले शेयर से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि आधे से ज्यादा कम्पनीज पेनी स्टॉक इसलिए हैं

क्योंकि यह तो उनका बिजनेस चौपट हो चुका होता है अथवा फिर उनके पास असेंट्स से कई गुना ज्यादा लायबिलिटी हो चुकी होती हैं।

Yamini Investments Company Ltd

Yamini Investments Company Ltd:- यह ₹1 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट में Yamini Investments एक अहम कंपनी देखने को मिलता हैं। इस कंपनी के स्टॉक कीमत पर नजर डाले तो अभी के टाइम 1 रूपया के आसपास ही ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। कंपनी कैपिटल , लोन , इक्विटी जैसी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बिज़नेस में जुड़ा हुआ हैं।

पैनी शेयर होने के बाबजुत यामिनी इंवेस्टमेंट्स पिछले कुछ वर्षों से लगातार फायदा में अपने बिज़नेस को बरकारार रखने में कामियाब हुआ है। उसके साथ ही कंपनी के ऊपर फ्री बिल्कुल ना के बराबर कुछ कर्ज देखने को मिलता है, जिस वजह से आनेवाले टाइम में स्टॉक में थोड़ी उम्मीद की किरण यामिनी इंवेस्टमेंट्स के ऊपर जरुर दिखाई देती हैं।

G G Engineering Ltd

G G Engineering Ltd:- सबसे सस्ता शेयर कीमत में देखा जाए तो हमारी लिस्ट की पहली नंबर की कंपनी G G इंजीनियरिंग एक बहुत ही बेहतरीन Growth की क्षमता रखनेवाला कंपनी नजर आती हैं। अगर तुम देखा जाए तो कंपनी मुख्य रूप से लोहा तथास्टेल मेटल्स की ट्रेडिंग बिज़नेस से जुड़ा हुआ है, जिसमे कंपनी के धीरे धीरे बेचना तथा प्रॉफिट में थोड़ा बहुत Growth देखने को मिल रहा हैं।

जिस रफ़्तार से इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कार्य काजो में बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो आने वाले कुछ दिनों में मेटल सेक्टर में डिमांड के साथ ट्रेडिंग के वॉल्यूम में भी बर्होतोरी होता नजर आनेवाला है जिसके चलते कंपनी को इसका जरुर लाभ मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

G G इंजीनियरिंग के अभी शेयर कीमत को देखे तो लगभग अभी ₹1 के आसपास कुछ ट्रेडिंग होते देखने को मिल रहा है, जोकि कंपनी के बुक वैल्यू से भी नीचे दिखाई देती है जिसकी वजह से आनेवाले वर्षों में स्टॉक कीमत में थोड़ी उछाल की जरुर उम्मीदवर की जा सकती हैं।

Suncare Traders Ltd

Suncare Traders Ltd:- हमारी ₹1 रुपए से कम प्राइस वाले स्टॉक की लिस्ट में दुसरे नंबर की कंपनी Sun care Traders इस कीमत में बहुत ही अच्छी नजर आती हैं। इस कंपनी के मुख्य बिज़नेस की बात करे अगर तो लेमिनेट्स , plywood/ medium density fiberboard (MDF) तथा साथ Solar Power की ट्रेडिंग बिज़नेस में भी कंपनी जुड़ा हुआ हैं।

पिछले कुछ टाइम में देखे तो अगर कंपनी ने अपने ऊपर लगे कर्ज को काफी हट तक बहुत कम करते हुवे नजर आया है, जोकि बिज़नेस की Growth के लिए काफी अच्छा दिखाई देती हैं।

यह लेकिन उसके साथ ही प्रमोटर ने अपना Holding पूरी तरह से खाली कर दिया है तथा कंपनी के पुरे होल्डिंग पब्लिक स्टॉक मार्केट होल्डर के पास है जिस वजह से कंपनी के ऊपर थोड़ा बहुत रिस्क देखने को मिलता हैं।

अभी Sun care Traders के स्टॉक कीमत पर नजर डाले तो ₹1 से भी नीचे ट्रेड होते सीन को मिल रहा है, तथा इसके बुक वैल्यू इस 2 रूपया से भी ऊपर दिखाई देती है जिस वजह से आने वाले टुडे में कंपनी के स्टॉक के ऊपर थोड़ा बहुत ही उछाल दिखाने की जरुर उम्मीद किया जा सकता हैं।

Devhari Exports (India) Ltd

Devhari Exports (India) Ltd:- इस ₹1 से कम प्राइस वाले शेयर में देखे तो नाम से ही पता चलता है कंपनी एक्सपोर्ट की बिज़नेस से जुड़ा हुआ है, जहा पर Devhari Exports Ltd सभी प्रकार की कृषि वस्तुओं तथा धातु को खरीद बेच करने के साथ उसको एक्सपोर्ट भी करती हैं।

अभी देखे तो इस कंपनी मुख्य रूप से स्टील की ट्रेडिंग बिज़नेस में जुड़ा हुआ देखने को मिलता हैं। इस Devhari Exports के मार्केट कैप की बात करे तो 6.69 करोड़ है, जोकि बहुत छोटी कंपनी है।

शेयर कीमत पर नजर डाले तो अभी 0.51 रूपया के आसपास ही कम्पनीज ट्रेड होते दिखाई दे रहा हैं। धीरे धीरे जिस तरह से Devhari Exports Ltd अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करते सीन देते नजर आ रहा है, इसके कारण आने वाले दिनों में मैनेजमेंट अपने बिज़नेस को बढ़ाने में थोड़ी मुस्किल कम होते नजर आ सकता हैं।

MFL India Ltd

MFL India Ltd:- इस ₹1 से कम प्राइस वाले शेयर में हमारी लिस्ट की चौथी नंबर की कंपनी के बिज़नेस को मुख्य रूप से देखा जाए तो लोजिस्टिक्स तथा कार्गो ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में जुड़ा हुआ मिलता हैं। पिछले टाइम कुछ तिमाही परिमाण में देखे तो कंपनी के लाभ में थोड़ी बहुत सुधार जरुर देखने को मिली है तथा उसके साथ ही कर्ज को भी लगातार बहुत कम करते नजर आया हैं, और जिस वजह से स्टॉक कीमत भी उसी अनुसार उछाल दिखाते नजर आए।

अभी के समय देखा जाए तो MFL India Ltd का स्टॉक कीमत ₹1 से भी नीचे 0.86 रूपया में ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। आनेवाले कुछ दिनों में भी MFL India Ltd अगर अपने फायदा में लगातर अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आए तो स्टॉक कीमत में अच्छी उछाल जरुर देखने को मिल सकते हैं।

Sturdy Industries Ltd

Sturdy Industries Ltd:- मार्किट की सबसे सस्ता शेयर कीमत की लिस्ट में देखा जाए तो Sturdy Industries भी एक छोटी सी कंपनी है, जिसका स्टॉक कीमत अभी के टाइम लगभग 0.54 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा हैं। इस कंपनी का बिज़नेस मुख्य रूप से देखे तो केवल पॉलिमर तथा एल्युमिनियम जैसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करता हैं।

लम्बे टाइम से Sturdy Industries अपने सेल्स में गिरावट के साथ फायदा में भी लगातार बहुत नुकशान होने के चलते शेयर कीमत में एक तरफा गिरावट ही देखने को मिल रहा हैं। इस कंपनी के ऊपर हर वर्ष लगातार कर्ज की मात्रा में भी तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहा है, अगर उसके मैनेजमेंट आने वाले दिनों में अपने बिज़नेस को बढ़ाने के साथ ही कर्ज को कम करते नजर नहीं आए अगर तो कंपनी आपको डूबता हुआ नजर आ सकता हैं।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here

प्रश्न : भारत में नंबर 1 स्टॉक मार्केट कौन है?

उत्तर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।

प्रश्न : फ्यूचर में कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

उत्तर : बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज (Baroda Rayon Industries) वर्ष 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर स्टॉक बना है. इसने इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा रिटर्न बैक दिया है.

प्रश्न : क्या मैं 1 से कम का स्टॉक खरीद सकता हूं?

उत्तर : पेनी स्टॉक भारत के स्टॉक मार्केट में सबसे सस्ते स्टॉक हैं, जिनकी प्राइस 10 पैसे से लेकर 10 रुपये तक है। हालांकि इन स्टॉक्स को उनके कम मार्केट मूल्य के कारण स्टॉक मार्केट में बेचना मुश्किल है, लेकिन मार्केट में उतार-चढ़ाव के परिणाम स्वरूप वर्ष 2022 में 1 रुपये से कम के स्टॉक्स की लोकप्रियता इन्वेस्टर्स के बीच बढ़ी।

Leave a Comment