About Stock Market In Hindi : स्टॉक मार्किट की स्थापना साल 1875 में की गई थी। स्टॉक मार्केट एक ऐसी मार्केट है, जहाँ बहुत सी Company के स्टॉक्स ख़रीदे तथा बेचे जाते हैं। शेयर मार्केट के अनुसार कई चीज़ों में फेर बदल तथा उतार चढ़ाव के चलते स्टॉक के कीमत भी घटते तथा बढ़ते हैं
जिसके चलते यहां कुछ लोग अथवा तो बहुत पैसा कमा लेते हैं और अपना बहुत सारा पैसा गवा देते हैं। किसी Company का स्टॉक खरीदने का मतलब है आपका उस Company में पार्टनरशिप बन जाना। जिसके कारण उस Company की Growth तथा उसका फायदा आपका फायदा होता है। इस फायदा लोस्स पर हर सेकंड नज़र रखी जाती है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने की तरकीब एवं कम से कम लोस्स की तरकीब लगाई जाती है।
स्टॉक मार्केट में आप जितना भी पैसा लगाएंगे अथवा कहिए कि जितनें भी स्टॉक्स खरीदेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के बॉस उस Company के हो जाते हैं। हर Company की अपनी एक शेयर मार्केट वैल्यू होती है जिसके अनुसार ही उनके स्टॉक्स की प्राइस भी निर्धारित होती है। हालांकि यह हर टाइम बदलती है जिसकी वजह से ही किसी का लाभ हुआ या नुक्सान कैलकुलेट किया जाता है।
यह सारा काम तथा खरीदना बेचना एक Network के बीच से किया जाता है। Technology में बढ़ोतरी के रीज़न अब आप अपने घर बैठे भी स्टॉक्स की हल चल जान सकते हैं साथ ही स्टॉक्स की खरीद बेच बेहद आसानी से कर सकते हैं।
About Stock Market In Hindi
स्टॉक मार्केट, याने की स्टॉक मार्केट एक ऐसी स्थान है जहां Company अपने स्टॉक बेचती हैं तथा इन्वेस्टर उन स्टॉक्स को खरीदते हैं। जब आप किसी Company के स्टॉक खरीदते हैं, तो आप उस Company के एक छोटे से इक्विटी बन जाते हैं।
Share Market में आपको बहुत सारे Company के स्टॉक मिलेंगे, जिनमे आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन इसमें रिस्क भी होता है, क्योंकी स्टॉक की वैल्यू मार्केट की स्थितियों के हिसाब से बढ़ती तथा घटती रहती है।
Share Market के अंदर आपको दो तरह के स्टॉक मिलते हैं – Equity तथा Preference Share। इक्विटी स्टॉक में आप Company के मालिक बनते हैं एवं फायदा के हिसाब से डिविडेंड मिलता है। Preference शेयर में आपको फिक्स्ड डिविडेंड मिलता है, लेकिन आप Company के बॉस नहीं बन सकते।
कुल मिलाकर, स्टॉक मार्किट एक अच्छा ऑप्शन है अपने पैसे को बढ़ाने के लिए, लेकिन इसमें इन्वेस्ट करने से पहले मार्किट के बारे में अच्छी तरह से इन्फॉर्मन्स होनी चाहिए। अन्यथा आपको फायदा के जगह पर लोस्स होने की ज़्यादा सम्भावनाएँ हैं।
किसी कंपनी के शेयर कब खरीदने चाहिए
स्टॉक्स खरीदने से पहले आपको इस शेयर मार्केट का एवं यहाँ के कार्य करने के तरीके का नॉलेज होना आवश्यक है। इस नॉलेज में शेयर मार्केट के कार्य करने के तरीके के साथ साथ यहाँ कैसे एवं कब इन्वेस्ट किया जाए तथा कैसी Company में पैसे लगाना आपको फायदा दिलवा सकता है
इस सबकी इन्फॉर्मन्स शामिल है। जिससे आपको फायदा ना भी हुआ तो आप लोस्स से बच सकते हैं। जब आपको ये बहुत ही भरोसा हो जाए कि आप इस विषय में स्टॉक तथा बेहतर इन्फॉर्मन्स हासिल कर चुके हैं तभी इसमें इन्वेस्ट का कदम उठाएं।
स्टॉक मार्किट में रिस्क का जोखिम भी है, इसलिए यहाँ तभी इन्वेस्ट करना चाहिए जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो जिससे फ्यूचर में होने वाले लॉस से आपको ख़ास फर्क न पड़ें हालांकि ऐसा बहुत ज़रूरी नहीं की लॉस होना निश्चित है। अगर आप सोच समझकर निवेश करते हैं तो बाहत फायदा कमा सकते हैं। जैसे जैसे आपका इस एरिया में ज्ञान तथा एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने Investment को बढ़ाने का जोख़िम उठा सकते हैं।
फील्ड का ज्ञान होने के साथ इम्पोर्टेन्ट बातों की अगर बात की जाए तो ये Risk होना भी अनिवार्य है कि आप company Analysis बेहतर तरीके से कर पाएं जिससे Company फ्रॉड है अथवा नहीं ये जानने के साथ साथ आपको उसके फायदा लॉस की खबर रहे। Company का Growth ग्राफ देखकर ही आप उसपर भरोसा कर पाएंगे तथा उसमें अपनी पूंजी लगाने का जोखिम उठा पाएंगे जोकि बेहद ज़रूरी है।
Stock Market कैसे चलता है?
स्टॉक मार्किट में दो भाग होते हैं – प्राथमिक बाजार और द्वितीयक बाजार।
Primary market : में नई Company अपने स्टॉक जनता को ऑफर करती हैं, जिस IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) कहते हैं। जब इन्वेस्टर्स स्टॉक्स को खरीदते हैं, Company को पैसे मिलते हैं।
Secondery market में पहले से खरीदे गए स्टॉक का लेन-देन होता है, जिस्मे इन्वेस्टर्स एक दूसरे से स्टॉक खरीदे-बेच सकते हैं।
स्टॉक मार्किट को समझने के लिए, आपको स्टॉक मार्किट के मुख्य सूचकांक जैसे BSE Sensex तथा NSE निफ्टी के बारे में जाना पड़ेगा। ये इंडेक्स मार्केट की ओवरऑल परफॉर्मेंस को दिखाते हैं। इसके अलावा, टेक्निकल एनालिसिस तथा मौलिक विश्लेषण भी सीखें, जिससे आप बेहतर इन्वेस्ट निर्णय ले सकेंगे।
स्टॉक मार्केट में कदम रखने से पहले, एक Demat Account तथा Trading Account अकाउंट जरूर खोलें। ये अकाउंट आपके स्टॉक को डिजिटल रूप में सम्भालने तथा Trading करने में सहायता करते हैं। आजकल के टाइम में, बहुत से ऑनलाइन Trading Plat Form हैं, जिनसे आप आसनी से Stock Market में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
अंत में, हम यही कहना चाहेंगे कि शेयर बाजार कैसे चलता है समझने के बाद ही अपने पैसे का इन्वेस्ट करें। सही इन्फॉर्मन्स , मार्केट रिसर्च, तथा सब्र के साथ, आप स्टॉक बाजार में अच्छे रिटर्न प्रदान कर सकते हैं। लेकिन, हमेशा याद रखने की स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करना रिस्क से भरा होता है, इसमें अपनी जोखिम लेने की पावर को ध्यान में रख कर ही इन्वेस्ट करें।
स्टॉक मार्किट में पैसे कैसे लगाएं?
Share market ये जानने के साथ साथ आपको बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखने की बहुत आवश्यक्ता होती है स्टेप बाय स्टेप बात की जाए तो स्टॉक मार्केट में स्टॉक्स खरीदने के लिए आपको एक Demat account बनाना पड़ता है। इसके दो रूल होते हैं। आइए इन रूल के बारे में विस्तार से जानते हैं
First Method
आप एक ब्रोकर के पास जाकर एक Demat account खोल सकते हैं। मूल रूप से Demat account में हमारे स्टॉक के पैसे रखे जाते हैं। अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो आपका Demat account होना बहुत ज़रूरी है।
Company को जब फायदा होगा तब अपने आप आपके खरीदे हुए स्टॉक्स की वैल्यू बढ़ेगी। उसी अनुसार अगर आप अपने स्टॉक्स बेचते हैं और उससे मिलने वाला राशि चाहते हैं तो वो आपके Demat account में ही आएगा। फिर अगर आप चाहे तो उस Demat account से अपने सेविंग्स बैंक खाता में धन अमाउंट Transfer कर सकते हैं।
यह Demat account आपके सेविंग्स खाता से जुड़ा होता है। Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी बैंक में एक सेविंग्स खाता होना अनिवार्य है तथा सबूत के लिए आपको Pan Card की कॉपी तथा एड्रेस प्रूफ की ज़रूरत पड़ेगी।
Second Method
वैसे तो आप किसी भी Bank में जाकर अपना Demat account खुलवा सकते हैं। लेकिन एक ब्रोकर द्वारा अपना खाता खुलवाएंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपको ऐसे अच्छा समर्थन मिलेगा तथा दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वो आपको अच्छी Company सजेस्ट करते हैं जहाँ हम अपने पैसे लगा सकते हैं।
स्टॉक कब खरीदें
एक बार जब आप स्टॉक खरीदना तथा बेचना सीख जाते हैं तो आपके मन में यह डाउट जरूर आता है कि आखिर किस टाइम स्टॉक को खरीदना चाहिए।
शेयर मार्केट में किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
- किसी भी Company का स्टॉक खरीदने से पहले उस Company के बारे में अच्छे से खोज कर लें।
- उस Company के पिछले कुछ वर्षों के फायदा और लॉस की हिस्ट्री देख लें।
- उस Company के Assets तथा Liabilities को अच्छे से देख लें।
- उस Company के Cash Flow स्टेटमेंट के बारे में पता लगा ले।
- Company की बैलेंस शीट अच्छे से पढ़ लें।
- इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं जैसे: Economic Times और NDTV Business इनसे लगातार अपडेट रहें। इन पर आने वाली स्टॉक मार्केट से रिलेटेड खबर देखें।
जैसे-जैसे आपकी शेयर मार्केट की नॉलेज तथा एक्सपीरियंस बढ़ता चला जाएगा वैसे-वैसे आप अच्छे से अच्छे प्रॉफिटेबल स्टॉक को खरीद पाएंगे।
About Share market in hindi: स्टॉक मार्केट में बहुत सारे फ़्रॉड भी होते हैं तो जो लोग यहाँ पर अपना पैसा गवा देते हैं अथवा कंगाल हो जाते हैं उसका सबसे बड़ा कारण होता है नॉलेज तथा एक्सपीरियंस की कमी। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए नहीं तो आप यहां पर आप अपने बहुत पैसे का लॉस सकते हैं।
अगर आप स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने हर्षद मेहता scam case तथा केतन पारेख scam के बारे में तो बहुत जरूर सुना होगा। कुछ वर्षों पहले पहले ही हर्षद मेहता स्कम पर एक वेब सीरीज “Scam 1992” आई थी जो कि बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई। इस वेब सीरीज को देखने के बाद जो लोग स्टॉक मार्केट की बेसिक इनफार्मेशन भी नहीं थी वो भी जानने लग गए।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |