Adani Wilmar share price target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 अडानी कंपनी के शेयर

Rate this post

Adani Wilmar Share Price Target : इन्वेस्ट के लिए तो मार्केट में पहले से ही बहुत सी कम्पनीज है मगर जब बात Adani Group की हो तो अन्य कम्पनियों की तुलना में लोगों का Adani Group की कम्पनियों पर अब भरोसा बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। हंलाकी शेयर मार्केट में Tata तथा Reliance जैसी भी Groups है जिनके कम्पनीज मालामाल करते हैं।

मगर आज हम Adani Group की Adani Wilmar के बारे में बात करेंगे। यानी की आज मैं आपको Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 in Hindi के बारे में बताऊंगा। लेकिन उससे पहले आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है। 

बता दूं की यह Company FMCG Sector से जुड़ी हुई Company है, जो को अपने Sector की काफी प्रचलित Company है। इसने अपने मजबूत ब्रांड के चलते शेयर मार्किट में लिस्ट होते ही अपने इन्वेस्टर्स को काफी जोरदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। इसके Share Holders बहुत मालामाल हो चुके हैं।  

खाने की तेल में Adani Wilmar भारत की एक लीडिंग कंपनी में से एक के रूप में दिखाई देता है, जहा पर इसके पास Fortune जैसी मजबूत ब्रांड भी मजूद हैं। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 के बारे में जानते हैं। 

Adani Wilmar share price target

Adani Wilmar Company Details

Adani Wilmar अहमदाबाद की Company हैं जो कि Adani Group तथा Wilmar Group का जाॅईंट व्हेचर हैं। यह एक FMCG Sector की Company हैं जो कि ज्यादातर Kitchen Products (रसोई उत्पादन) यानी ऑईल, चावल, चीनी, गेंहु का आटा और दाल आदि जैसी चीजों का निर्माण करने का काम करती है। 

Adani Wilmar ने बहुत ही कम टाइम में बहुत ही अच्छा तेजी दिखाया है। कुछ ही सालों में इसने अपने प्रोडक्ट्स खास तौर से तेल को सम्पूर्ण देश भर में फैला दिया है। इस Company का निर्माण साल 1999 में किया गया था। वहीं इस Company के बॉस वर्तमान टाइम में Angshu Mallick जी हैं। 

Adani Wilmar Share price Target 2023

फरवरी 2022 में Adani Wilmar ने भारतीय स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया। लिस्टिंग शेयर के लिए अच्छी नहीं थी। शेयर 4 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ सूची हुआ था। लेकिन उसके बाद स्टॉक तेजी से आगे बढ़ा एवं ₹878 की नई ऊंचाई को छू गया।

शेयर का वर्तमान पी/ई अनुपात लगभग 120 हैं जो Sector पी/ई से अधिक है। वर्तमान में, स्टॉक की प्राइस अपने इन्ट्रिंसिक वैल्यू से भी बहुत अधिक है।

स्टॉक का मौजूदा मार्केट प्राइस ₹640-670 के बीच ट्रेड कर रहा है। Company का वर्तमान मार्केट पूंजीकरण लगभग 84 हजार करोड़ रूपये हैं। शेयर मार्केट कैप के हिसाब से Company एक Large-Cap कंपनी है।

हाल ही में, इंडिया के सबसे बड़े खाद्य तेल उत्पादक Adani Wilmar ने अपने खाद्य तेलों के प्राइस में 10 रुपये की कटौती की हैं क्योंकि राज्य सरकार ने कमोडिटी पर आयात फीस कम कर दिया हैं। इसकी वजह से शेयर की प्राइस में गिरावट भी आई थी।

Company लगातार अपना नेट फायदा बढ़ा रही है तथा यह ट्रेंड जारी रह सकता है। Adani Wilmar Share price Target 2023 का फर्स्ट Target ₹770 होगा। साल के अंत से पहले दूसरा टारगेट ₹810 देखने को मिल सकता हैं।

Adani Wilmar Share Price Target 2025

यदि Adani Wilmar के रेवेनुए की बात करें तो Company को 62 % रिवेन्यू एडिबल तेल से प्रदान होता है। वहीं Company के अन्य रेवेन्यू की बात करें तो  25 % रेवेन्यू Industry Essentials से और 10 प्रतिशत रेवेन्यू Packaging Foods से प्रदान होता है। यह इंडिया की लार्जेस्ट फूड Company भी है। 

इसके अलावा Adani Wilmar की सबसे खास बात यह है की इसका डिस्ट्रीब्यूशन Network बहुत मजबूत है। Adani Wilmar के पास अभी तक टोटल 5600 डिस्ट्रीब्यूशन मौजूद है। Company अपने बनाए प्रोडक्ट को पूरे इंडिया में 16 लाख से भी अधिक रिटेल दुकानों को Expert करती है। 

2025 तक यह Company अपना विस्तार तथा भी अधिक कर चुकी होगी। जिससे इसके स्टॉक कीमत में भी बहुत अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर हम Adani Wilmar Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 का इसका फर्स्ट लक्ष्य 750 एवं सेकंड लक्ष्य 900 रुपए हो सकता है।  

Adani Wilmar Share price Target 2026

Company के पीछे प्रतिष्ठित प्रमोटर्स खड़े हैं यानी की Adani Group तथा WilmarGroup । उनकी शेयर मार्केट वैल्यू की वजह से Company के ब्रांड पर जनता का भरोसा होता है।

इससे निश्चित तौर पर Company को लंबी अवधि में लाभ होगा। अगर आप लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं तो हर तिमाही में कंपनी के वित्तीय डिटेल्स का एनालिसिस जरूर करें।

Adani Wilmar के देश के 10 प्रदेशों में 22 संयंत्र स्थित हैं, जिसमें 30 सितंबर, 2021 तक क्रमशः 8,525 मीट्रिक टन प्रति दिन तथा 16,285 मीट्रिक टन प्रति दिन की कुल डिजाइन कैपेसिटी वाली 10 क्रशिंग इकाइयां एवं 19 रिफाइनरियां कार्यरत हैं।

Adani Wilmar Share price Target 2025 का फर्स्ट लक्ष्य ₹1060 होगा। जबकि सेकंड लक्ष्य के रूप में ₹1095 का सेकंड लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Adani Wilmar Share Price Target 2030

इंडिया की FMCG सेक्टर की ज्यादातर प्रोडक्ट में देखे तो पैकेज अथवा ब्रांडेड प्रोडक्ट की शेयर मार्किट बाकि बिकषित देशों के मुकाबले बहुत ही कम उयूज़ पयोग होता है। ज्यादातर खाने की Product में देखे तो अभी भी बहुत ही ज्यादा मात्रा में Product Unorganized सेगमेंट से ही आते है, इसके रीज़न आनेवाले टाइम में Adani Wilmar जैसी ब्रांडेड प्रोडक्ट की कम्पनीज के Business में अच्छी Growth दिखाने की बड़ी अबसर नजर आती हैं।

एनालिसिस का अनुमान है की आनेवाले वर्षों में ब्रांडेड प्रोडक्ट की शेयर मार्किट लगभग 11 % CAGR से Growth दिखाते नजर आनेवाला है, धीरे धीरे Adani Wilmar जिस तरह से देश की ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्किट पर अपना कब्ज़ा बढ़ाने के लिए Company लगातर अपने Business को हर छोटे से छोटे गाँव में फ़ैलाने की सम्पूर्ण बहुत कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है इस बढ़ती हुई शेयर मार्किट का लाभ Company को जरुर मिलता हुआ आपको नजर आनेवाला हैं।

लम्बे टाइम में Company की बढ़ती चान्सेस को देखते हुवे Adani Wilmar share price target 2030 तक ये जरुर किया जा सकता है की Share folder को जबरदस्त कमाई करके देते हुवे स्टॉक कीमत 1800 रूपया के आसपास जाने की सम्पूर्ण संभावना नजर आती हैं।

Adani Wilmar Customer Care Number

Corporate Office
Adani Wilmar Ltd
Fortune House
Nr. Navrangpura Railway Crossing
Ahmedabad 380 009
Gujarat, India
CIN: L15146GJ1999PLC035320
Tel : +91 79 2645 5650
Fax : +91 79 2645 5621
Email: info@adaniwilmar.in
Website: www.adaniwilmar.com

Future of Adani Wilmar share Price

फ्यूचर के नजर से Adani Wilmar के बिज़नेस को देखे तो इस व्यापर सेगमेंट में Growth की बहुत बड़ी चांस दिखाई देती हैं। जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा ब्रांडेड Product की ऊपर धीरे धीरे Transfer होते नजर आ रहा है, Adani Wilmar के पास एक मजबूत ब्रांड पहले से मजूद होने के चलते इसका लाभ जरुर Company को फ्यूचर में मिलते नजर आएंगे।

Adani Wilmar के बिज़नस Fundamentally बहुत मजबूत होने के साथ ही Company के Management भी बड़ी मजबूत दिखाई देती है, जैसे जैसे Company के Business में Growth होता नजर आएगा Management आनेवाले टाइम में नए नए कंपनी को भी अधिग्रहण करने की सम्पूर्ण उम्मीद नजर आती है, जिसके कारण Adani Wilmar फ्यूचर में तेजी से अच्छी मार्किट स्टॉक पर पकड़ बनाते नजर आ सकता हैं।

Risk of Adani Wilmar share Price

Adani Wilmar के व्यापर में सबसे बड़ी जोखिम देखे तो Company के लगभग 60 % कच्चा माल दुसरे देशों से Import पर ही डिपेंड करता है, जिसके चलते Company के Business में हमेशा सप्लाई चैन जोखिम बने रहने के साथ विदेशी मुद्रा ऊपर नीचे से भी Company के Revenue में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिल सकता है, हालाकि Management इम्पोर्ट की रिस्क को कम करने के लिए सम्पूर्ण कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
Adani Wilmar Share Price का उच्चतम स्तर कितना गया है?

Adani Wilmar Share Price का उच्चतम स्तर ₹841 रूपये 27 अप्रैल को गया था.

Adani Wilmar में कौन कौन से Group साझेदारी में है?

इसमें भारत के Adani Group और सिंगापुर की Wilmar Group का 50% 50% की साझेदारी हैं

Leave a Comment