App Kaise Banaye -अपनी खुद का ऐप ऐसे बनाये और मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये

Rate this post

App Kaise Banaye – हेलो दोस्तों आज हम बताएंगे Mobile से अप्प कैसे बनेगा | Mobile के Apps बहुत Apps Developer द्वारा बनाये जाते हैं, लेकिन Android Apps को बिना Coding के भी बनाया जा सकता है. आज हम इसी के बारे में सम्पूर्ण इनफार्मेशन देने वाले हैं. Free App कैसे बनाये, Coding से App कैसे बनाये, Android App एवं (iPhone) iOS Apps कैसे बनाते हैं, साथ ही उस बनाये गए App से पैसे कैसे कमाते हैं यह भी बताएंगे .

अगर आपको App बनाना है तो यह जानना बहुत जरुरी है की App Development क्या होता है. हम चाहते हैं की हमारे पाठकों को सम्पूर्ण इन्फॉर्मेंशन मिलनी चाहिए. इसीलिए पहले App Development के बारे में जान लेते हैं. उसके बाद अपना खुद का Android App बनाने के सभी ट्रिक्स को बताया जायेगा.

अगर आपको इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा इनफार्मेशन नहीं है एवं कोई अच्छा ऐप बनाना चाहते हैं तो किसी App Developer को हायर कर लें, कुछ जटिल चीजें बहुत आसानी से समझ नहीं आती हैं.

Apna Android App Kaise Banaye

Apna Android App Kaise Banaye

एक App बनाना थोड़ा मेहनत का कार्य हो सकता है, लेकिन कई वेबसाइट है जो आपके इस काम को बहुत आसान कर देता है। “Apply Pie App Maker” एक ऐसी ही Website है। तो Without Coding के App कैसे बनाया जाता है, इसकी Steps हम आपको बता देते हैं।

  • सबसे पहले Appy Pie AppMakr Website को ओपन करें।
  • अपने App के नाम का Select करें।
  • उसके लिए Color Scheme रेडी करें एवं App के Design को अच्छे से Customize करें।
  • इसके बाद अपने Apps का सही तरह से परीक्षण करें।
  • परीक्षण करने के बाद आप App को अपने Device पर Installing करिए।
  • जो भी Features आपको लगता है आपके Apps में होने चाहिए, उन्हें Add कर दीजिए। Launch करने से पहले उसे एक बार फिर परीक्षण करना मत भूलिएगा।
  • अब आपका App Publish करने के लिए रेडी है। जितना हो सकें अपना App Promote कीजिए एवं अपने Users से Feedback भी ज़रूर लीजिएगा।

App क्या होता है?

Mobile App को हम Mobile Application के नाम से भी जानते है जोकि यह एक ऐसा Software होता है Mobile Device जैसे कि Smart Phones, Tablets, PCs Iphones एवं Ipads आदि में उपयोग के लिए बनाया जाता है।

Mobile App को आप Computer का एक छोटा सा Version मान सकते है जिसे खास तौर पर Mobile Users के यूज़ के लिए बनाया जाता है क्योकि इन App से कोई भी काम करना बहुत आसान होता है एवं इससे कोई कार्य भी बहुत काफी फास्ट ट्रिक से किया जा सकता है।

इन Apps को बनाने का मुख्य उद्देश्य युजर की उत्पादकता बढाना, विषेश तरह की फैसिलिटी उपलब्ध करना एवं आसान वितरण करना है साथ इन Apps पैसे कमाना होता है क्योंकि Computer की तुलना में Mobile डिवाइस यूज़ करना ज्यादा आसान होता है।

इसीलिए आजकल सभी लोग अपने Business, Blog Website , Youtube Channel आदि के लिए App बनाते है एवं इन App के जरिए अपने व्यापार को Grow करने के साथ इन Apps से कई लॉखो करोडो की कमाई करते है।

वैसे तो एक App किसी काम के लिए बनाया जा सकता है जैसे Facebook App, Paytm App, Amazon App, PUBG App, Free Fire आदि App अलग – अलग काम के लिए बनाई गयी है इसी तरह आप भी अपनी खुद की Apps बना सकते है तो आइए जानते है आप अपना App कैसे बना सकते है।

वैसे तो App बनाना इतना आसान कार्य नही है इसमें बहुत मेहनत लगती है लेकिन आज के समय में इंटरनेट पर कई Website उपलब्ध होती है जो आपके इस काम App कैसे बनाए को बहुत हद तक आसान बना देती है।

ऐसी ही एक Website है Appy Pie AppMakr जिसमें आप Without Coding App बना सकते है बस आपको नीचे बताए गये स्टेप को फालो करना है आपका App बनकर रेडी हो जायेगा।

AppsGeyser पर App बनाने के लिए जरूरी चीजे

अगर आप App गीजर से अपना मन पसंदीदा App खुद ही Develop करना चाहते हो तो ऐसे में आपको नीचे दिए गए कुछ इम्पोर्टेन्ट रिक्वायरमेंट के बारे में जानना जरूरी है एवं आप इसके लिए अच्छे से दिए गए पॉइंट को समझे।

  • आपके पास Laptop या Smartphone होना चाहिए।
  • आपके पास App गीजर का Software होना चाहिए।
  • आपका इसमें खाता होना जरूरी है।
  • इसे बहुत इस्तेमाल करने के दौरान इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
  • आपको इसके सारे फंक्शन के बारे में इनफार्मेशन होने चाहिए।

AppsGeyser Se Apps Kaise Banate Hain

“AppsGeyser” एक और Website है, जिससे आप अपना खुद का Apps बना सकते है। AppsGeyser Website से Computer में Android अपने नाम का ऐप कैसे बनाएं इसके बारे में जानने के लिए नीचे दी गई Steps को फॉलो करें:

1. AppsGeyser Website Open

सबसे पहले अपने Computer या Mobile , Laptop के Browser पर AppsGeyser Website को Open करके, Account Create Now पर Click करें।

2. Category Select

आपको किस तरह का App बनाना है उसकी Category Choose करें। Website, Browser, Messenger, आप कोई भी Category Choose कर सकते है। अगर आप Android Apps बनाना चाहते है, तो Menu Option पर Click करें।

3. Website का URL डालें

Website Create करने के लिए आपको Website का URL डालना पड़ेगा। उसके बाद आप Next पर Click करके अपने Apps का Name, Icon, Description सब कुछ डालिए एवं Create Option पर Click कर दीजिए।

4. Email ID एवं Password डालें

अब आप अपने App के लिए Email ID दीजिए और उसे एक नया Password देकर Sign Up Menu पर Click कीजिए। आपके दिए Email ID पर एक Confirmation Mail आएगा, उसमे दिए गए Link पर Click करके Verify करें।

5. अपना App Download कर Open करें

Email Verification के बाद आप AppsGeyser Website के Dash board में जाकर, वहां दिए गए Link से App डाउनलोड कर लीजिए। Download होते ही आपका App तैयार है।

Leave a Comment