Assets Meaning In Hindi | एसेट क्या हैं और एसेट का मतलब क्या हैं

Rate this post

Assets Meaning In Hindi : एक इन्वेस्टर स्टॉक मार्केट में Long Term Investment करने से पहले सबसे पहले किन चीजों पर गौर करता है? इसका सीधा सा जवाब स्टॉक का Fundamental Analysis है। इन्वेस्टर जिस भी कंपनी में Investment करना चाहता है वह उस Company की Balance शीट निकालता है, जहाँ Assets (संपत्ति) तथा Liabilities (देनदारियां) होते हैं। लेकिन क्या आपको Liabilities and Assets Meaning in Hindi के बारे में इन्फॉर्मेन्स है?

Assets Meaning in Hindi की इन्फॉर्मेन्स के बिना Long Term Investment के लिए सही निर्णय लेना मुश्किल हो सकता है। 

Long Term Investment के लिए सबसे जरुरी Company की Balance शीट को समझना है। आप Balance शीट को तभी पढ़ सकते हैं जब आपको Assets तथा Liabilities का मतलब पता हो। 

Balance शीट के बारे में अधिक इन्फॉर्मेन्स के लिए, हमारे Balance Sheet in Hindi की समीक्षा को पढ़ सकते हैं। यहाँ Balance Sheet से लेकर Assets तथा Liabilities की उपयोगिता के बारे में समझाया गया है। 

इस आर्टिकल में हमने केवल Assets Meaning in Hindi के ऊपर चर्चा की है। 

Liabilities के बारे में आप अपनी अगली पोस्ट में बात करेंगे। फिलहाल हम Assets का मतलब स्टॉक मार्केट के संदर्भ में समझने की कोशिश करेंगे।  

चलिए, अब Assets Meaning in Hindi (एसेट का अर्थ ) की बुनियादी पहलू को समझते हैं।

Assets Meaning In Hindi

Assets Meaning in hindi

Assets Meaning in hindi को हिंदी में संपत्ति कहा जाता है। 

अथवा कोई ऐसी वस्तु अथवा कोई सामान जो हमे अभी या आने वाले फ्यूचर में कमा कर के दे। आशा करता हूँ की अब आप समझ गए है की एसेट्स को हिंदी में संपदा ,अथवा संपत्ति कहा जाता है। 

यहाँ सम्पदा या संपत्ति  किसी भी पर्सन या Company की हो सकती है।

चलिए  हमेशा की तरह  एक एक्साम्प्ले से समझते है, एक पल के लिए मान लेते है की आपके पास कोई भूमि का टुकड़ा है जो की अपने कई सालों पहले ली थी। एवं अब उसकी प्राइस कई गुना बढ़ चुकी है। 

Types of Assets

1 . Current Assets

2 . Non-current Assets , (long-term Assets)

1. current Assets meaning in hindi

Currents Assets का मतलब प्रेजेंट सम्पदा या संपत्ति  होता है। 

ऐसे संपत्ति  जो आपको मात्र  एक साल या उससे काम अवधी में मनी कमा कर दे। 

जैसे कोई ऐसे चीज़ जो आप एक साल अथवा उससे कम टाइम में बेच कर पैसा कमा सकते है  

अगर हम किसी बड़ी कंपनी  की बात करते है तो कर्रेंटस एसेट्स उसकी सामग्री यानि प्रोडक्ट हो सकता है जिसे बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। 

अथवा प्रोडक्ट बनाने के लिए ख़रीदा हुआ कच्चा माल यानि raw material हो सकता है जिसे १ वर्ष में बेच कर पैसा कमाया जा सकता है  

2. Non current Assets meaning in hindi

Non-Current Assets तथा Current Assets में कुछ बुनियादी अंतर है। 

जबकि करंट एसेट ऐसी संपत्ति है जो अगले 12 महीनों अथवा एक बिज़नेस साइकल के अंदर नकदी में परिवर्तित होने की उम्मीद है। 

दूसरे शब्दों में, ये ऐसी संपत्तियां हैं जिनसे एक साल से अधिक टाइम में आर्थिक फायदा उत्पन्न होने की उम्मीद है।

दूसरी तरफ, Non-Current Assets का अर्थ है, जिससे रिटर्न मिलने में 1 वर्ष से ज्यादा का टाइम लगे।

इसका उदाहरण बिल्डिंग, कमर्शियल प्रॉपर्टी और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदी गई जमीन इत्यादि हो सकती है।

इसके अलावा, कोई Long Term Investment भी हो सकती है। जैसे Long Term Investment में एक साल से अधिक टाइम के लिए Fixed Deposit अथवा कोई बीमा करवाया हो। 

अभी तक हमने current Assets Meaning in Hindi तथा Non Current Assets Meaning in Hindi को समझा है, लेकिन इसके अलावा भी Assets के दो अन्य प्रकार हैं। 

  1. Tangible Assets 
  2. Intangible Assets 

यहाँ सभी चीज़े एक कंपनी के लिए भी अमल होती है। 

1. Tangible Assets Meaning in Hindi

Tangible Assets Meaning in Hindi का मतलब भौतिक संपत्ति है.  

भौतिक संपत्ति का मतलब जिसे तुम देख अथवा छू सकते हैं. जैसे जमीन, बिल्डिंग,मशीनरी, मोटर ,प्लांट्स, 44इत्यादि.

इन Assets को फिजिकल एसेट भी कहा जाता है.

2.Intangible Assets meaning in Hindi

Intangible Assets का मतलब जो भौतिक रूप में नहीं हो अथवा जिसे छूट नहीं सकते. जैसे Company का Trademarks, Patents, Loanअथवा Copyright. 

इसके साथ ही Company के Brand को भी एक Intangible Assets माना जाता है. 

इस तरह के एसेट्स आपको डायरेक्टली नहीं दिखते हैं जैसे Bank में रखा हुआ पैसा जो आपको दिखता तो नहीं लेकिन हर महीने ब्याज का पेमेंट करती है.

अभी हम Intangible Assets meaning in Hindi को विस्तार पूर्वक समझा है, लेकिन अब आगे Assets के विपरीत Liabilities की बात करेंगे। 

Assets Turnover Ratio क्या हैं

इसका अर्थ है,  की Company अपने हर 1 रुपए के Assets के यूज़ से कितने रुपए की इनकम कमा रही है। यह Ratio हमें Company की दक्षता (Efficiency) के बारे में बताता है। जिसे हम Assets turnover ratio कहते है। 

इन सब के अलावा भी Assets के कुछ तथा भिन्न प्रकार होते है ,जैसे 

  1.  Financial Assets
  2. Fixed Assets
  3. Inventory Assets

अपने विषय यानि  की financial Assets के बारे में Financial financial Assets (वित्तीय  संपत्ति ). 

Financial Assets meaning in hindi

 Financial Assets का अर्थ आपका इन्वेस्ट किया हुआ कोई निवेषिक ऑप्शन जैसे की कोई स्टॉक अथवा फिर कोई निवेषिक पूंजी यानि fix deposit इत्यादी। 

एवं अब हम पढ़ने जा रहे है fix Assets के बारे में

fixed assets meaning in hindi

Fixed Assets ऐसी कोई भी संपदा assets  जो की कई सालों तक चले एवं जिसे छुआ जा सके जैसे की कोई भूमि का टुकड़ा ,अथवा कोई वृक्ष या कोई मशीन आदि। 

Inventory meaning of Inventory in hindi

किसी भी कंपनी की इन्वेंटरी अथवा उसके पास रखा हुआ मॉल भी उसकी संपत्ति (Assets) ही कहलाता है ,क्योकि उसे बेच कर हे तो Company के पास धन एकत्र होता है। 

जैसा की मैंने आपको v mart जैसे बड़े Company का एक्साम्प्ले दे कर समझाया था।

V mart जैसे बड़े Company के सामान यानि product ही उसका assets होता है ,उसी तरह भिन्न भिन्न  कंपनी के लिए उनकी इन्वेंटरी होती है। 

आशा करता हूँ की अब हम एसेट्स तथा उसके प्रकार के बारे में जान चुके है। 

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
Ques : Assets कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : (A). परिवर्तनीयता के आधार पर
चालू संपत्ति
स्थायी संपत्ति
मूर्त संपत्ति
अमूर्त संपत्ति
परिचालन संपत्ति
गैर-परिचालन परिसंपत्तियां

Ques : Assets Company क्या है?

Ans : एक एसेट Management Company (AMC) एक फॉर्म है जो ग्राहकों से एकत्रित धन का इन्वेस्ट करती है, रियल एस्टेट, स्टॉक, बॉन्ड, मास्टर लिमिटेड पार्टनरशिप, तथा अन्य सहित विभिन्न निवेशों के माध्यम से कार्य करने के लिए पूंजी लगाती है।

Ques : Assets Company क्या है?

Ans : एक एसेट Management Company (AMC) एक फॉर्म है जो ग्राहकों से एकत्रित धन का इन्वेस्ट करती है, रियल एस्टेट, स्टॉक, बॉन्ड, मास्टर लिमिटेड पार्टनरशिप, तथा अन्य सहित विभिन्न निवेशों के माध्यम से कार्य करने के लिए पूंजी लगाती है।

Leave a Comment