Bank ko hindi mein kya kahate hain : ‘अधिकोष’, शब्द इंग्लिश के Treasury शब्द का ही एक हिंदी अनुवाद है जिसमे ट्रेज़री का मतलब ख़ज़ाना होता है इस ख़ज़ाना शब्द अक्सर किसी जगह पर सुरक्षित रूप से रखी धनराशि के लिए बहुत इस्तेमाल किया जाता है, ‘अधिकोष’ में भी ‘कोष‘ का मतलब उस जगह से ही है यह जहाँ धनराशि रखी जाती है। तथा ‘अधि‘ का अर्थ यहाँ पर अतिरिक्त से है जो की एक बैंक के कार्य को यहाँ पर दर्शाता है।
अधिकोष के आधार पर Bank की परिभाषा, “अधिकोष यानी बैंक एक ऐसी संस्था यानी स्थान है जहाँ जनता अपना धन जमा करती है यह सुरक्षा तथा अतिरिक्त धनराशि इंटरेस्ट के रूप में कमाने की दृष्टि से,” इसके अतिरिक्त बैंक लोन प्राप्त करने और सोने इत्यादि को सुरक्षित रखने तथा अन्य काम भी करते है।
सभी बैंकों को किसी भी देश की साखा का नोटिस कर्ता भी कहा जाता है। जो की भारत देश की बिखरी हुई सम्पत्ति को सृजन करने तथा उसे देश हित के कामों में लगाने का काम करती है, यह किसी भारत देश की अर्थव्यवस्था तथा प्रगति में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है।
यह सभी बैंकों को इतिहास प्रदेश कल से ही चला आ रहा है जिसमे राजा अपने प्रदेश की सम्पत्ति को सहज कर रखने के लिए राजकोष तथा कोषागार का निर्माण करते थे जिसमे वह प्रदेश से प्रदान कर राशि सुरक्षित रखते थे तथा बहुत ही आवश्यकता अनुसार प्रदेश के निर्माण तथा हित में उन्हें खर्च करते थे। इसी प्रकार प्रदेश कोष तथा कोषागार से अधिकोष का निर्माण हुआ जो मात्र कर के अलावा भी प्रदेश की जनता के पैसों को सुरक्षित रखने का काम तथा जनता को लोन देने का काम करता है।
आशा है तुम जान की Bank को हिंदी में क्या कहते है तथा यह नाम कहा से आया, इसी तरह की अन्य बहुत जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें तथा अपने सुझाव एवं प्रश्नों को नीचे कमेंट में लिखे।
What is Bank?
इस Bank उसे कहते हैं जिसमें हर एक व्यक्ति का खाता होता है | बैंक में खाता खुलवाया जाता है और अपने पैसे को रख सके | इस बैंक के तरफ से एटीएम कार्ड भी दिया जाता है ताकि ATM में जाकर पैसे का लेन देन कर सके इसके अलावा तथा भी कई सारे लाभ होते हैं बैंक के | इस बैंक से हम ऋण भी ले सकते हैं ऋण कई प्रकार के होते हैं जो बैंक लोगों को देती है भारत में काफी सारे बैंक है जैसे State Bank Of India तथा Central Bank Of India, icici bank , HDFC Bank इस तरह के काफी सारे Bank है |
Bank Full Form In Hindi
मै तुम को बता दु Bank Ka Full Form क्या होता है Bank को कई तरह से जानते हैं जैसे
- B (Borrowing} का मतलब होता है उधार देने वाला
- A (Accepting) स्वीकार करने वाला
- N (Negotiating) बातचीत करने वाला
- K (Keeping) अपने पाप करने वाला
HDFC Bank Full Form In Hindi
HDFC Bank का फुल फॉर्म होता है Housing Development Financial Corporation यानि HDFC bank full form in hindi in English अगर आप जानना चाहते हैं तो English में HDFC का फुल फॉर्म होता है Housing Development Financial Corporation |
बैंक में खाता कैसे खोलें?
अगर आप बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो खाता खोलने के दो तरीके हैं | एक ऑनलाइन के जरिए खाता ओपन सकते हैं तथा एक ब्रांच में जाकर खाता खोल सकते हैं | अगर तुम ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो जिस Bank में खाता खोलना चाहते हैं उस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खाता खोल सकते हैं |
तथा आप बैंक ब्रांच में जाकर खाता खोलना चाहते हैं तो आप जिस भी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तथा उस बैंक के ब्रांच में जाकर आप खाता खोल सकते हैं | तो आप कंप्लीट जानकारी जानना चाहते हैं उस बैंक में खाता कैसे खोलें इसके ऊपर तो मैं इसके सबसे ऊपर पहले से कंप्लीट आर्टिकल लिख रखा हूं | इस आर्टिकल को पढ़कर आप कंप्लीट बहुत जानकारी जान सकते हैं बैंक में अकाउंट कैसे खोला जाता है कि सम्पूर्ण जानकारी |
Bank Meaning in Hindi
इस बैंक एक अग्रेजी वर्ड है जिसका हिंदी मलतब ‘अधिकोष’ होता है, यानि की बैंक एक ऐसी स्थान होती है जहाँ लोग अपना बहुत पैसा जमा करते है ‘अधिकोष’ Treasury शब्द से लिया गया है इसका अर्थ खाजाना होता है तथा कोई भी खजाना अक्सर किसी अच्छी एवं सुरक्षित स्थान पर राखी जाती है।
बैंक भी अपने कस्टमर के लिए चेकबुक, क्रेडिट कार्ड, डिबिट कार्ड, निधि प्रबंधन और वित्तीय सेवाओं जैसे सुविधाएं भी प्राप्त करते हैं। इस बैंक सेवाओं का यूज़ करके कस्टमर अपने धन को सुरक्षित रख सकते हैं तथा वित्तीय संबंधों में फैसलिटी उठा सकते हैं।
ATM
पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाली ATM मशीन की Full Form ऑटोमेटेड टेलर मशीन है।
Bank से पैसे कैसे कमाए
अगर आप Bank से पैसे कमाना चाहते हैं तो Bank से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे Mini Bank खोल सकते हैं इसके अलावा Credit Card सेल करके पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा किसी व्यक्ति को ऋण दिलवा कर पैसे कमा सकते हैं | इस तरह के कई सारे तरीके हैं इसलिए जिस तरीके से बैंक से पैसे कमा सकते हैं |
कई बहुत सारे लोग हैं जो इस तरीके को अपना कर काफी अच्छा Bank से पैसे कमाते हैं Bank से पैसे कैसे कमाए तो मैं इसके ऊपर पहले से ही कंप्लीट आर्टिकल लिख रखा हूं इस आर्टिकल को पढ़कर आप कंप्लीट बहुत जानकारी जान सकते हैं Bank से पैसे कैसे कमाया जाता है कि पूरी जानकारी |
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
FAQ
Q : Bank को हिंदी में क्या कहते है?
Ans : अधिकोष
Q : बैंक के प्रकार कितने हैं ?
Ans : भारत में वाणिज्यिक बैंकों को आगे चार प्रकार में वर्गीकृत किया गया है :
1.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public sector banks)
2. निजी क्षेत्र के बैंक (Private sector banks)
3. विदेशी बैंक (Foreign banks)
4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)
Q : बैंक का मतलब क्या होता है ?
Ans : बैंक अकाउंट के लिए अकाउंट नाम उस पर्सन अथवा संस्था का नाम है जो अकाउंट का स्वामी है । यह नाम आम तौर पर अकाउंट खोलने वाले इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज़ों में सूचीबद्ध होता है
तथा बैंक स्टेटमेंट, चेक और अन्य अकाउंट -संबंधी दस्तावेज़ों पर दिखाई देता है।