जानें Bank Nifty Option Chain क्या हैं | बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग कैसे करें

5/5 - (1 vote)

Bank Nifty Option Chain : ऑप्शन ट्रेडिंग आपको बैंक निफ़्टी तथा अन्य इंडेक्स में ट्रेड करना का ऑप्शन प्राप्त करता है लेकिन इसमें Trade करने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप सही nse bank nifty option chain को फॉलो करें?

स्ट्रेटेजी से पहले एक अच्छी शुरूआती ट्रेडर के लिए ज़रूरी है की आप ऑप्शन ट्रेडिंग के मीनिंग को बहुत समझे। विकल्प ट्रेडिंग में आप अपने चुने हुए स्ट्राइक प्राइस पर निर्धारित डेट पर इंडेक्स में ट्रेड करने का अधिकार प्राप्त करते है लेकिन इसके बाध्य नहीं होते। इसका मतलब अगर बाजार के अनुसार एक्सपायर नहीं हुई तो बाजार बिना सेटलमेंट के Trade से निकल सकता है।

यहाँ हम सबसे पहले बैंक Nifty के बारे में बात करेंगें। बैंक Nifty, stock Market के इन 13 सेक्टर में से बैंकिंग सेक्टर का हिस्सा है। 

Bank Nifty, बैंकिंग सेक्टर के 12 उच्चतम कैप और अधिकांश लिक्विड शेयर का एक इंडेक्स है जिसे वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया था।

स्टॉक मार्केट में इस इंडेक्स में बहुत ही अधिक Trade हो रहा है तथा बहुत सी सारे ट्रेडर, Bank Nifty में विशेष रूप से Trade करते हैं। 

पिछले कुछ सालों से, बहुत से ट्रेडर्स ने Bank Nifty Option Trading पर ज्यादा ध्यान दिया है तथा उन्होनें इसके लिए बहुत सारी Bank Nifty Option रणनीतियाँ भी रेडी की है। 

चलिए, आगे बढ़ते हैं तथा बैंक निफ्टी ऑप्शन की बहुत रणनीतियों के बारे में बात करते हैं। 

Bank Nifty Option Chain

इस आर्टिकल में आप 2 ऐसी Bank Nifty Option स्ट्रैटजी के बारे में जान सकते हैं। 

जो Bank Nifty में कॉल तथा पुट ऑप्शन खरीदने में एवं फ्यूचर में बेहतर ट्रेड करने में आपकी सहायता कर सकती हैं।Bank Nifty में कई लाभ तथा कुछ बहुत नुकसान भी है। 

एक तरफ, इसकी हाई वोलैटिलिटी के कारण, Bank Nifty उन Traders के लिए आकर्षक है, जो जल्दी फायदा कमाना चाहते हैं।

इसमें प्राइस के ऊपर जाने की संभावना बहुत ज्यादा है।

यह विशेषता इंट्राडे ट्रेडर्स को भी बहुत अधिक आकर्षित करती है, क्योंकि प्रति दिन 2-3 प्रतिशत से अधिक फायदा मार्जिन एक दिन के लिए अच्छा trade है। 

हालांकि यह वोलैटिलिटी इस बहुत स्क्रिप्ट को बेहद रिस्क भरा बनाती है।

Bank Nifty Option Chain लाइव कैसे देखें

  • Bank Nifty Option Chain का Live डाटा देखने के लिए सबसे पहले आपको NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर ‘bank nifty option chain nse‘ लिखकर खोज करना होगा।
  • सबसे पहले लिंक पर Click करके आप NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आप को Bank Nifty Option Chain का लाइव विकल्प चैन डाटा दिख जाएगा।
  • इस page पर आपको लाइव मार्केट का डाटा दिखाई देगा जिसमें bank nifty के अलग-अलग Strike Price, Open Interest, Volume or Bid Ask price तथा इसके अलावा अन्य कई सारे इम्पोर्टेन्ट डेटा दिखाई देते हैं।

तो इस प्रकार आप NSE Bank nifty Option Chain की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

NSE के अलावा Bank nifty Option Chain डेटा को आप अन्य ट्रेडिंग Platform जैसे; Zerodha, Upstox, Groww अथवा फिर Sensibull एवं Nifty Trader Platform के द्वारा भी Bank nifty Option Chain Live देख सकते हैं.

लाइव डेटा के अलावा अगर आप बैंक निफ़्टी ऑप्शन चैन का historical data देखना चाहते हैं तो वह भी इन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के द्वारा देख सकते हैं।

  • Historical data का मतलब है Bank Nifty ने past में कैसा परफॉर्मन्स किया है उसका डेटा. Historical डाटा देखने से आपको बैंक निफ़्टी के overall trend के बारे में एड्रेस चलता है जिससे आपको बैंक निफ़्टी का chart analysis करने में काफी सहायता मिलती है।

अब सवाल आता है कि Bank nifty Option Chain डेटा एनालिसिस कैसे करें? इसके लिए आपको सबसे पहले NSE Bank nifty Option Chain के Page पर लिखे अलग-अलग टर्म्स के बारे में एड्रेस होना चाहिए |

Bank Nifty index stocks Market list 2021 and 2022 

Bank Nifty index stocks की लिस्ट जो आपको मैंने ऊपर बताई है. उन सभी स्टॉक्स मार्केट में आप ट्रेडिंग कर सकते हैं. आप चाहे तो किसी एक शेयर मार्केट को सिलेक्ट करके अथवा चुनकर अपनी लाइक का शेयर मार्केट जिसमें आपको पूरा भरोसा है

उसको लेकर आप उसमें भविष्य तथा ऑप्शन में ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे कि आपको Bank Nifty के प्राइवेट बैंक के इंडेक्स में उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपको Kotak Bank पसंद है अथवा किसी को SBI बैंक पसंद आता है

तब वह इन शेयर्स मार्केट को अलग से इसमें पोजीशन अगर बनाना चाहता है तब मतलब वह अलग से इसमें इसके भविष्य विकल्प में Trading करना चाहता है तो वह इन शेयर को इसमें से ले सकते है हालांकि ऐसी कोई भी रूल नहीं है कि आप जहां सही हो देखें समझे या चुने यह सिर्फ एक index है.

आपको और भी किसी भी बैंक में अगर Trading करनी है तो वह आप अपने बहुत हिसाब से उस बैंक में Trading कर सकते हैं.

Bank nifty option chain Me Strike Price क्या होता है

  • Strike Price का कॉलम पूरी Bank nifty option chain में सबसे बीच में होता है जिसमें एक खड़े कॉलम में bank nifty के past तथा फ्यूचर स्ट्राइक कीमत लिखे रहते हैं तथा बीच में करेंट स्ट्राइक कीमत लिखा रहता है।
  • यह कॉलम सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है क्योंकि पूरी Bank nifty option chain का डेटा स्ट्राइक कीमत से ही जुड़ा होता है।
  • मतलब प्रत्येक स्ट्राइक कीमत की row में कॉल तथा पुट दोनों साइड open interest, implied volatility तथा bid qty, ask qty, लिमिटेड आदि का डाटा अलग-अलग होता है जो मार्किट हॉर्स के समय यानी शेयर बाजार ओपन होने पर लगातार बदलता रहता है।
  • Bank nifty option chain में जो करंट स्ट्राइक प्राइस चल रहा होता है उसे ATM यानी At The Money विकल्प कहा जाता है,
  • ATM से कम कीमत वाले सभी कॉल तथा पुट विकल्पों को ITM (In The Money) कहते हैं
  • तथा ATM से अधिक कीमत वाले सभी कॉल तथा पुट विकल्पों को OTM (Out The Money) ऑप्शन्स कहते हैं।

बैंक निफ्टी क्या है?

NSE तथा BSE के बारे में जाने बिना स्टॉक मार्केट कैसे कार्य करता है इसकी अच्छी बहुत समझ अधूरी है। ये सबसे आवश्यक बहुत स्तंभ हैं जो भारतीय स्टॉक मार्केट का समर्थन करते हैं तथा इसे कार्यात्मक रखते हैं।

BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है तथा NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है। इन शेयर एक्सचेंजों में से प्रत्येक ने अपना शेयर सूचकांक पेश किया है। BSE का शेयर इंडेक्स, जो हमारे देश का सबसे पुराना शेयर एक्सचेंज है, सेंसेक्स है। NSE द्वारा प्रारंभ किए गए प्रमुख शेयर एक्सचेंज को Nifty कहा जाता है।

‘Nifty’ शब्द मूल रूप से दो शब्दों का समामेलन है — राष्ट्रीय(National) तथा पचास(Fifty)। Nifty सबसे सभी क्षेत्रों से लिए गए उच्च कारोबार करने वाले शेयर्स में से 50 की सूची है। Nifty NSE के सभी शीर्ष शेयर्स की सूची है।

इसलिए, यदि हम या आप कहते हैं कि Nifty बढ़ रही है, तो इसका मतलब है कि NSE के सभी प्रमुख स्टॉक चाहे वे किस क्षेत्र से संबंधित हों, ऊपर जा रहे हैं। हमारे भारत देश में अधिकतर शेयर Trading यह BSE तथा NSE के माध्यम से की जाती है। तो, यह दिखाता है कि Nifty कितना इम्पोर्टेन्ट है।

Bank nifty option chain में खोल ब्याज क्या होता है

  • Bank nifty option chain में ओपन इंटरेस्ट (OI) यह दिखाता है कि कॉल अथवा पुट ऑप्शन में बहुत लोगों ने कितने पोजीशन बनाए हुए हैं।
  • याद रखिये– ओपन ब्याज का डेटा हमेशा लॉट में लिखा रहता है तथा Bank nifty में एक लोट का साइज 25 होता है यानी बैंक निफ्टी में Trading करने के लिए मिनिमम 1 लॉट यानी 25 यूनिट खरीदना पड़ता है।
  • उदाहरण के लिए– अगर किसी strike Price के सामने 20 लिखा है तो इसका मतलब यह है तो इसका मतलब है कि आप 20 लॉट यानी 20×25 = 500 जिसका मतलब यह है कि उस strike के कॉल अथवा पुट ऑप्शन में टोटल 500 स्थिति बनी हुई है अब यह निर्भर करता है और कि वह कॉल तरफ है अथवा पुट तरफ।
  • अगर call side का ओपन ब्याज ज्यादा है तो समझ जाइए कि मार्केट में खरीददार ज्यादा हैं तथा अगर put side का ओपन ब्याज ज्यादा है तो समझ जाइए कि बाजार में sellers ज्यादा हैं।

ऑप्शन चैन के प्रकार

Last Traded Price

Last Traded Price का मतलब है की आखरी ट्रेड मूल्य जो भी मूल्य पे शेयर ट्रेड कर रहा है ।

Net Change 

यह अंतिम ट्रेडेड मूल्य में शुद्ध परिवर्तन है। इस सकारात्मक परिवर्तन, मतलब मूल्य में वृद्धि और हरे रंग में रंगीत किए जाते हैं जबकि नकारात्मक परिवर्तन, मूल्य में कमी और लाल रंग में रंगीत  किए जाते हैं ।

Bid Qty

यह किसी विशेष स्ट्राइक मूल्य के लिए Trade खरीदने की संख्या है। यह आपको एक ऑप्शन के स्ट्राइक कीमत की मौजूदा मांग के बारे में बताता है

Bid Price

ये वो कीमत है जिस रेट पे आखरी खरीददार ने विकल्प ख़रीदा है। इसलिए Bid Price कीमत से अधिक प्राइस बता सकती है कि विकल्प की मांग बढ़ रही है अथवा कम हो रही है ।

Ask Price

ये वो कीमत है जिस दर पे आखरी खरीददार ने Trade बेचा हुवा है।

Ask Qty

यह एक विशेष स्ट्राइक कीमत के लिए खुले विक्रय आदेशों की संख्या है। यह आपको विकल्प के लिए सप्लाई  के बारे में बताता है ।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here

FAQs

प्रश्न :Bank Nifty की शुरुआत कब हुई थी कितने वर्ष पहले

उत्तर : Bank nifty की शुरुआत वर्ष सन 2000 में हुई थी

प्रश्न : Bank Nifty में कितने बैंक हैं

उत्तर : Bank Nifty में अभी के आंकड़ों के हिसाब  से 12  काफी बड़े Bank जिसको लार्ज कैप बोलते हैं तथा जिन बैंको में  तरलता है उनको इस Bank में रखा गया है.

प्रश्न : Bank Nifty Index को कैसे खरीद सकते हैं.

उत्तर : इसको खरीदना काफी आसान है आप अपने ब्रोकर के Demat Account से अपनी Watch list में इसको  लगाने के बाद बड़े ही आसान तरीके से खरीद सकते हैं.

प्रश्न : Bank Nifty Index किन बातों पर निर्भर करता है

उत्तर : Bank Nifty का Index बैंकों के प्रदर्शन के आधार पर निर्भर करता है.

Leave a Comment