Best Credit Card For International Travel 5 क्रेडिट कार्ड, फ्लाइट एवं होटल हर जगह ले सकेंगे डिस्काउंट

5/5 - (1 vote)

Best Credit Card For International Travel : अक्सर बहुत से लोग गर्मियों की छुट्टी में केवल विदेश में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग प्रदेशों में फ्लाइट से घूमने जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें होटल एवं फ्लाइट की बुकिंग पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। आप इस पर आसानी से कस्टमर को डिस्काउंट ले सकते हैं। लिए आपको किसी डिस्काउंट ऑफर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या आप नए वर्ष के मौके पर विदेश में घूमने की बहुत सी प्लानिंग कर रहे हैं. या क्या आप बार-बार बिजनेस ट्रिप पर विदेश जाते रहते हैं. तो फिर, आप Credit Card की भी सहायता ले सकते हैं. कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स हैं, जिनमें आपको इंटरनेशनल ट्रैवल पर बेनेफिट्स मिलते हैं.

सही Credit Card की सहायता से आप अच्छे रिवॉर्ड्स भी हासिल कर सकते हैं एवं फ्लाइट, होटल बुकिंग, मेंबरशिप पर बचत भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप पर जाते टाइम आप किन कार्ड्स की सहायता ले सकते हैं.

Top 5 Credit Card For International Travel

Top 5 ऐसे Credit Card उपलब्ध हैं, जिससे पेमेंट करने पर आप हजारों रुपये की बहुत बचत कर सकते हैं। इनमें केवल होटल एवं फ्लाइट की बुकिंग नहीं बल्कि कैब एवं अन्य खर्च भी शामिल हैं।

Citi Premier miles Credit Card

Citi Premier miles Credit Card एक ट्रैवल Credit Card है जो उन यात्रियों के लिए उपयुक्त है जो अक्सर Travel करते रहते हैं एवं एयर माइल्स का फायदा उठाना चाहते हैं। इस Credit Card की सबसे अच्छी बात यह है कि इन माइल्स को कई एयरलाइन्स में रिडीम/ प्रयोग किया जा सकता है। यह उन लोकप्रिय को-ब्रांडेड कार्ड्स की तरह नहीं है,

जिनके द्वारा प्राप्त किए जाने वाले फायदा केवल एक Airline तक ही सीमित होते हैं। इसके अलावा, जो एयर माइल्स आपको प्रदान होते हैं,एवं उनकी वैलिडिटी कभी समाप्त नहीं होती हैं, इसलिए आप हज़ारों माइल्स प्राप्त कर सकते हैं एवं जब चाहें उनको रिडीम/ उपयोग कर सकते हैं। वेलकम बेनिफिट के रूप में, यह 10,000 माइल्स प्राप्त करता है। अगर 3,000 रु. की जॉइनिंग फीस से इस फायदा की तुलना करें

तो यह काफी लाभ का सौदा है क्योंकि आपको जो एयर माइल प्रदान होती हैं, उनका मूल्य 4,500 रु. तक होता है। इसके साथ ही आपको रिन्युअल फीस का पेमेंट करने पर हर साल 3,000 फ्री माइल प्राप्त की जायेंगी।

हालाँकि, अगर आप अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर बचत करना चाहते हैं, तो यह क्रेडिट कार्ड सही विकल्प नहीं है क्योंकि इसकी फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस बहुत अधिक (3.5 प्रतिशत ) है और साथ ही ये कार्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस भी ऑफर नहीं करता है। Citi Premier miles Credit Card में डायनिंग, शॉपिंग एवं एंटरटेनमेंट पर कम फायदा मिलते हैं। यदि आप देश के भीतर अक्सर Travel करते रहते हैं एवं फ्लाइट्स पर छूट (कभी-कभी फ्री भी) प्रदान करना चाहते हैं, तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही ऑप्शन है।

INTERMILES HDFC BANK DINERS CLUB

HDFC BANK का यह ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है जो अकसर हवाई ट्रेवल करते रहते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट्स 3000 रुपये के होटल बाउचर्स के साथ बहुत सारे इंटरमाइल्स बोनस प्वाइंट मिलते हैं. एतिहाद समेत कई एयरलाइंस के बिजनेस एवं इकोनॉमी क्लास पर 5 से 10 फीसदी तक की बहुत छूट भी मिलती है.

ये क्रेडिट कार्ड धारको को भारत समेत विश्व्वर के 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट के लाउंज को एक्सेस करने की सुविधा मिलती है. इसके साथ 2 करोड़ रुपये का एयर एक्सीडेंट कवर एवं 50 लाख रुपये का ओवरसीज हास्पिटलाइजेश कवर मिलता है. इसकी ज्वाइनिंग प्रतिशत 5000 रुपये एवं इंटरेस्ट रेट 1.99 प्रतिशत है.

Air India SBI Signature Credit Card

Air India SBI Signature Credit Card : इंडिया में के बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्डों में से एक है, विशेष रूप से एयर इंडिया में ज़्यादा ट्रेवल करने वालों के लिए। इसकी बेसिक रिवॉर्ड रेट 4 प्रतिशत है एवं प्रत्येक पॉइंट के बदले आपको एक एयर इंडिया माइल मिलता है। यदि आप एक साल में 20 लाख रु. खर्च कर सकते हैं

तो आपको 1 लाख रिवॉर्ड मिलेंगे जो 1 लाख Air India माइल्स के बराबर होते हैं, जिससे आप एक से ज्यादा बार मुक्त फ्लाइट का फायदा उठा सकते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट का एक तथा लाभ यह है कि उनको केवल एयर माइल्स कन्वर्ज़न के लिए ही नहीं, बल्कि रिवॉर्ड्स लिस्ट से सेवाओं का फायदा उठाने के लिए भी रिडीम या उपयोग किया जा सकता है।

हालांकि, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड होने के नाते इसके तहत मिलने वाले फायदा केवल Air India तक ही सीमित हैं। इसलिए, यदि आप ट्रेवल के लिए Air India के अलावा अन्य एयर लाइन्स का भी उपयोग करते हैं, तो आपको Make My Trip ICICI Bank Signature Credit Card जैसे अन्य ट्रैवल क्रेडिट कार्डों पर विचार करना चाहिए।

Axis Bank Vistara Signature Credit Card

Axis Bank Vistara Signature Credit Card उन लोगों के लिए उपयोग पर्सन है जो अक्सर यात्रा करते रहते हैं एवं जिसके लिए वे विस्तारा एयरलाइंस को प्राथमिकता देते हैं। यह 2 प्रतिशत तक क्लब विस्तारा पॉइंट प्राप्त करता है, जिन्हें फ्लाइट अपग्रेड एवं मुफ्त फ्लाइट के लिए रिडीम या उपयोग किया जा सकता है।

आप क्रेडिट कार्ड से जितना बहुत अधिक खर्च करते हैं, उतना ही अधिक ट्रैवल फायदा आपको मिलेगा। आप क्रेडिट कार्ड से तयबॉर्डर से अधिक खर्च करने पर एक साल में 4 प्रीमियम इकोनॉमी टिकट प्रदान कर सकते हैं।

कम दूरी की फ्लाइट्स की तुलना में लंबी दूरी की फ्लाइ्टस पर अधिक रिवॉर्ड मिलते हैं क्योंकि बहुत लंबी दूरी की फ्लाइट्स के लिए आपको पेमेंट भी अधिक करना पड़ता है। इसके अलावा, आप क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप एवं ट्रैवल इंश्योरेंस, गोल्फ पर डिस्काउंट आदि का फायदा भी उठा सकते हैं। इसलिए, जहां तक रिवॉर्ड का सवाल है,

Vistara Signature Credit Card पर Axis Bank Vistara Signature Credit Card की तुलना में अधिक रिवॉर्ड प्रदान होते हैं। यदि आप मुख्य रूप से विस्तारा एयरलाइंस के माध्यम से ही यात्रा करते हैं तो आपको यह कार्ड प्रदान करना चाहिए।

SBI Elite Credit Card

SBI Elite Card एक Premium ऑलराउंडर कार्ड है, जिसमें ट्रैवल, शॉपिंग एवं फिल्मों जैसी सभी कैटेगरी में फायदा मिलते हैं। इस कार्ड को बेस्ट यात्रा क्रेडिट कार्ड (best credit card for international travel from India) की लिस्ट में शामिल करने की एक वजह यह भी है कि आप अपने यात्रा संबंधी खर्चों पर बचत करने के लिए इसका यूज़ कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 4,999 रु. की सालाना फीस का पेमेंट करना होता है, वहीं यह 5000 रु. का वेलकम वाउचर भी प्राप्त करता है जिसको ट्रेवल से प्राप्त ट्रैवल वाउचर के लिए रिडीम या उपयोग किया जा सकता है।

यह क्रेडिट कार्ड क्लब विस्तारा कॉम्प्लीमेंट्री सिल्वर मेम्बरशिप भी प्राप्त करता है जिससे आपको विस्तारा एयरलाइंस पर फ्लाइट अपग्रेड एवं कई अन्य फायदा भी प्रदान होते हैं। आप क्रेडिट कार्ड पर कॉम्प्लीमेंट्री इंटरनेशनल (प्रायोरिटी पास के तहत) एवं डोमेस्टिक (वीज़ा या मास्टरकार्ड के माध्यम से) लाउंज ट्रैवल का फायदा उठा सकते हैं। कार्ड होटल बेनिफिट भी प्राप्त करता है, हालांकि यह फायदा केवल ट्राइडेंट स्टार होटल तक ही सीमित हैं।

कार्ड धारकों को डायनिंग, ग्रोसरी एवं डिपार्टमेंटल स्टोर की खरीददारी पर पांच गुना रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान होते हैं। क्रेडिट कार्ड फ्यूल को छोड़कर अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करता है। लेकिन बेस्ट ऑफर किए जाने वाला रिवॉर्ड काफी कम 1 पॉइंट = 0.25 रु. होता है।

यदि आप इंटरनेशनल स्तर पर अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाह रहे हैं, तो आप फॉरेक्स मार्क-अप पर बड़ी बचत कर सकते हैं क्योंकि SBI Elite Credit Card केवल 1.99% मुक्त चार्ज करता है, जबकि सामान्य मार्क-अप फीस 3.5 प्रतिशत अथवा उससे अधिक है।

इस क्रेडिट कार्ड के ज़्यादातर फायदा ट्रैवल कैटेगरी में ही मिलते हैं तथा इसलिए, अगर आप ऐसा यात्रा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं जिस पर अन्य कैटेगरी में भी फायदा प्रदान हों, तो यह कार्ड सही ऑप्शन है।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsClick Here
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here

Leave a Comment