Best Stocks for Next 5 Years | इन 5 सालों में के लिए सबसे बेस्ट शेयर जानें

Rate this post

Best Stocks for Next 5 Years: Long Term investment एक popular investment तरीका है जिसमें एक Best retail investor अपने Fund को growth करने के लिए सबसे पहले चुनता हैं. Long Term investment में Investor को सिर्फ एक अच्छे stock को analyze करना आना चाहिए. Long Term Stocks में फायदा तुरंत नहीं मिलेगा.

इसके लिए आपको Short Term Stocks में इन्वेस्ट करना होगा. जिसमें कम टाइम में Profit बनता दिखेगा. लेकिन ये जोखिम भरा हुआ Share होता है. अगर long term stock में इन्वेस्ट करते हैं, तो Profit देर में बनेगा तथा जोखिम ना के बराबर होगा.

यदि आप एक Investor हैं और टाइम–टाइम पर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं. तो अपने कई बार ऐसे long term वाले share देखे होंगे. जो अच्छे Profit बनाकर Investor को दिए हैं. आज हम इस पोस्ट में कुछ ऐसे Long Term वाले Share के बारे में जानने वाले हैं जिनमें आप long term शेयर for 2023 में Invest कर सकते हैं. यहां long term का मतलब है कि 5 वर्ष अथवा उससे अधिक के लिए इन्वेस्ट .

Best Stocks for Next 5 Years

Best Stocks for Next 5 Years

आज मैं आपको जो सूची बताने वाला हूं उसमें मैंने Large Cap Company के बजाय Mid Cap तथा Small Cap स्टॉक्स को अधिक शामिल किया है क्योंकि ये Company आपको Long समय में Large Cap की अपेक्षा अधिक returns Back देने की क्षमता रखती हैं.

  • आपको बता दें कि नीचे बताए गए सभी Share में Future में Growth के चांसेस बहुत ज्यादा है तथा हो सकता है कि इनमें से कुछ स्टॉक 5 गुना अथवा 10 गुना का Multibuger Return भी दे जाएं ।

इसके अलावा हमने कोशिश की है कि इस सूची में अलग-अलग Sector के stock को रखा जाए ताकि आपका पोर्टफोलिय डायवर्सिफाई हो सके इससे आपका Risk भी कम होगा तथा अपने Invest किए हुए पैसों पर जबरदस्त मिलने की संभावना भी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी।

तो चलिए एक-एक करके देख लेते हैं Best Stocks to buy for Next 5 Years  सूची के सभी स्टॉक्स को, जिसमें सबसे पहला Share है

Vardhman Textiles Ltd

Best Stocks for Next 5 Years की सूची में सबसे पहला स्टॉक है ‘Vardhman Textiles‘ Company का. यह टेक्सटाइल Sector में कार्यरत वर्धमान Group (75 देशों में) की एक मिडकैप Company है। इसका Share Price अभी 350 Rs के आसपास चल रहा है तथा market Cap 11 हजार करोड़ के आसपास है।

अगर Business Model की बात करें तो यह Company यार्न, फाइबर, गारमेंट तथा फैब्रिक का निर्माण करती है जिसमें Yarn से 59%, Fabrik से 37% तथा Acrylic Fibre से 4% रेवेन्यू जनरेट करती है जिसमें से 61 प्रतिशत घरेलू Market से तथा विदेशी मार्किट में सामान बेचकर कमाया जाता है।

Vardhman Textiles शेयर को इस सूची में शामिल करने का कारण यह है कि

  • Company का Management लगातार कर्ज कम कर रहा है तथा researves को बढ़ा रहा है।
  • अगर हम Share Holding पेटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास स्टॉक 63.85 प्रतिशत, FII के पास 6.85%, DII के पास 17% तथा आप हम जैसे छोटे रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 12.30 प्रतिशत Holding है।
  • चूंकि विदेशी इन्वेस्टर्स ने भी इस Company में अपना पैसा निवेश किया हुआ है तथा खुद Promoters के पास इतनी ज्यादा holdings है जो Company पर उसके Management के भरोसे को दर्शाता है।
  • इनका Business मॉडल भी काफी मजबूत है, acrylic fiber Market में यह इंडिया की सबसे बड़ी Company है, इसके अलावा H&M, WalMart जैसे International Brand भी इनके clients हैं।
  • Company के Promoters Business को तेजी से बढ़ाने के लिए बहुत capex यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर कर रहे हैं जिससे फ्यूचर में कारोबार बढ़ने से Share Holding को मुनाफा होने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं।

Balrampur Chini Mills

अगले 5 वर्षों के लिए बेहतरीन स्टॉक की सूची में ‘Balrampur Chini Mills’ शेयर का नाम जरूर आना चाहिए। यह हमारे कंट्री की sugar मतलब चीनी बनाने वाली सबसे बड़ी Company में से एक है।

8000 करोड़ की मार्केट कैप रखने वाली इस Company का Share Price अभी 400 रुपये के आसपास है और Portfilio सिर्फ 28.7 है।

लंबी अवधि में यह स्टॉक भी Investors को कमाल के Return देने का पोटेंशियल रखता है। ‘बलरामपुर चीनी’ शेयर को इस लिस्ट में रखने का सबसे बड़ा रीज़न यह है कि Company के Promoter लगातार बिजनेस Exchange करने पर फोकस कर रहे हैं

तथा इसके लिए उन्होंने अपनी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कई Product पर कार्य करना शुरू कर दिया है जिससे next 5-10 years में यह Share जबरदस्त Returns दे सकता है।

इसके अलावा फ्यूचर में चीनी की डिमांड की बढ़ने वाली है क्योंकि आप जानते होंगे कि देखना Pentrol डीजल से चलने वाली गाड़ियों की मार्किट एथेनॉल इंधन से वाहनों को चलाने की बात कई बार की जा चुकी है तथा इथेनॉल के निर्माण में चीनी का यूज़ सबसे ज्यादा होता है संभावना है कि फ्यूचर में ‘Balrampur Chini Mills‘ शेयर जबरदस्त तेजी दिखा सकता है।

Reliance Industries

Reliance Industries Limited भारत की टॉप ऑयल एंड गैस Sector में काम करने वाली Company है. Reliance ने इसके अलावा कई अन्य Business में भी अपना दबदबा बनाए रखा है. जैसे रिटेल सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज, डिजिटल सर्विसेज तथा सेगमेंट में भी कार्य करती है. Reliance का Share Market में Nifty 50 index का टॉप weightage वाला share हैं तो इसमें volatile की कोई कमी ही नहीं है. best shares to buy for long term के लिए देख रहे हैं तो आप बिना किसी हिचक के Relian के स्टॉक को खरीद सकते हैं

AU Small Finance Bank

अगले 5 से 10 वर्षों में ‘AU Small Finance Bank’ Company का stock इन्वेस्टर्स को अच्छे return दे सकता है. यह Company रिटेल बैंकिंग, होलसेल बैंकिंग तथा Financial सर्विस प्रदान करती है। ये एक midcap Company है जिसकी market cap 50000 करोड़ तथा Share Price 760 Rs के आसपास है।

क्योंकि इस Company का Business थोड़ा डायवर्सिफाइड है मतलब यह केवल एक ही तरह के पर्सन को लोन नहीं देती बल्कि छोटी तथा बडे दोनों ही प्रकार की कस्टमर्स को अपने सर्विस प्रोवाइड करती है जिससे इनका जोखिम बहुत कम हो जाता है तथा इन्हें किसी एक तरह के कस्टमर पर डिपेंड रहने की जरूरत नहीं पड़ती।

  • इस स्टॉक ने पिछले 5 वर्षों में एवरेज CAGR प्रॉफिट Growth 37.3% दिखाई है तथा पिछले 10 वर्षों में एवरेज CAGR सेल्स Growth 38.1 प्रतिशत दिखाई है.

मतलब Company का रेवेन्यू तथा फायदा पिछले कई वर्षों से लगातार बढ़ रहा है तथा इंडिया के बैंकिंग Sector में भी फ्यूचर में अच्छी Growth आने की संभावना बहुत ही ज्यादा है अगर आप चाहे तो इस Company पर भी विचार कर सकते हैं।

Bajaj Finance Ltd

Best share for 5 years की लिस्ट का अंतिम शेयर है ‘Bajaj Finance Ltd ऊपर हमने 2 Banking Shares की बात करी जो दोनों ही मिडकैप Company हैं लेकिन अब लार्ज कैप Share के बारे में बात करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि Bajaj Finance शेयर के बिना यह सूची सम्पूर्ण ही नहीं हो सकती।

यह Company इंडिया की सबसे बड़ी NBFC यानी नॉन Banking Financial Corporetion है। आपको यह तो पता ही होगा कि बजाज Finance में पैसा इन्वेस्ट करने वाले सभी Investor को अब तक बहुत ही बेहतरीन Return मिले हैं देखा जाए तो जिस पर्सन ने 5 से 10 साल पहले इस Company में इन्वेस्ट किया था वे लोग अब मालामाल हो चुके हैं।

तथा आने वाले टाइम में भी इस Company में तथा भी ज्यादा पोटेंशियल बाकी है। हालांकि large cap Company होने के बावजूद भी यह midcap टाइप के Return देती है मतलब Large Cap से कही ज्यादा returns मिलते यह शेयर आसानी से दे देता है।

तथा मैं इस शेयर के बारे में क्या बताऊं क्योंकि और इसके बारे में जितना बात करो उतना कम है. इस कंपनी के लगभग सभी फैक्टर्स शानदार है, मार्केट लीडर बनी हुई है तथा सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर भी बन चुका है.

तो अगर आप बिना किसी risk के next 5 years के लिए सबसे अच्छे Return देने वाला कोई Share खरीदना चाहते हैं तो Bajaj Finance आपके लिए बेस्ट है।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
प्रश्न : फ्यूचर में कौन सा Share Growth करेगा?

उत्तर : फ्यूचर में बढ़ने वाले शेयर में HDFC Bank का नाम जरूर आता है जिसके स्टॉक की प्राइस 2025 तक बहुत तेजी से बढ़ सकती है। Nifty50 में यह Banking Sector का नंबर 1 शेयर है। अगर Banking Sector बढ़ेगा तो सबसे तेज Growth HDFC Bank में आने वाली है।

प्रश्न : भारत में नंबर 1 स्टॉक मार्किट कौन है?

उत्तर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा Stock Exchange है। Exchange का total market capitalization $3 ट्रिलियन से अधिक है, जिससे यह मई 2021 तक विश्व का 10 वां सबसे बड़ा Stock Exchange बन गया है।

Leave a Comment