क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं | credit card kya hota hai क्रेडिट कार्ड का क्या काम होता हैं

Rate this post

Credit Card Kya Hota Hai : आप में से बहुत से लोगों ने credit card के बारे में तो अवश्य सुना ही होगा. लेकिन सुनने भर मात्र से आप credit card के बारे में

कुछ नहीं जान देते. हमारे मन में credit card से जुड़ें कई सारे डाउट रहते ही हैं. हम से कई लोग आज भी credit card को Debit card अथवा ATM Card ही समझ लेते हैं.

यदि तुम भी कुछ ऐसा समझते हैं अथवा आसान भाषा में credit card क्या है जानना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको credit card के बारे में A से Z इंफॉर्मेन्स देने जा रहे हैं. यदि आप credit card बनवाने हैं अथवा या आप पहले ही क्रेडिट कार्ड बना चुके हो तो यह लेख आपके के लिए credit card की गीता, कुरान एवं बाइबिल साबित होने जा रहा है.

वैसे साधारण शब्दों credit card एक प्रकार का उधार कार्ड है जिसमें हमें Bank द्वारा एक लोन अमाउंट अथवा एक तय अमाउंट की लिमिट दी जाती है. इस अमाउंट अथवा पैसे की लिमिट से हम खरीदारी कर सकते हैं, बिल पे कर सकते हैं, होम का रेंट भी भर सकते हैं तथा credit card से पैसे भी कमा सकते हैं.

लेख में हम Credit Card Kya hota Hai से लेकर credit card की शुरुआत कब हुई तथा उसके यूज़ तक सभी इन्फॉर्मेन्स को हासिल करेंगे.

credit card kya hota hai

What is Credit Card

Credit Card का अर्थ है – उधारी अकाउंट। बता दें कि यह एक प्लास्टिक का छोटा सा Card होता है। जो की एक Special Payment System के मकसद के साथ बैंक कस्टमर्स को जारी किये जाते हैं।

इस Credit Card की सहायता से कोई भी कस्टमर वस्तुओं अथवा सेवाओं को खरीद सकते हैं तथा उसका पेमेंट बाद में कर सकते हैं। बता दें कि इस Credit Card के जरिए आप एक सीमित दायरे तक, अपनी जरूरतों को सम्पूर्ण कर सकते हैं। यहाँ तक कि विषम परिस्थिति आने पर हम क्रेडिट कार्ड से इससे नकद भी निकाल सकते हैं।

इस तरह, जिनके पास क्रेडिट कार्ड होता है, वे बिना किसी खास परेशानी के Bank Balance न होने के बावजूद अपनी जरूरतों को सम्पूर्ण कर सकते हैं। हालांकि, Credit Card का इस्तेमाल हमेशा विषम से विषम परिस्थितियों में ही करनी चाहिए। नहीं तो इससे Future में आपके लिए तनाव काफी बढ़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड के बीच अंतर

लेन देन करने का तरीका Credit Card को Debit Card से अलग – अलग होता है। आमतौर पर जब आप अपने Debit Card का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए करते हैं तो पेमेंट की अमाउंट को सीधे आपके बैंक अकाउंट से काटा जाता है अर्थात एक Debit Card का इस्तेमाल करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त धनराशि का होना आवश्यक है।

जबकि एक Credit Card के माध्यम से पेमेंट करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त राशि हो। अगर आपके बैंक अकाउंट में धन अमाउंट नहीं है फिर भी तुम अपने क्रेडिट सीमा के अंदर अपने Credit Card के माध्यम से पेमेंट के लिए धनराशि का यूज़ कर सकते हैं। परिणामस्वरूप एक Credit Card के इस्तेमाल करने से आपके Bank Balance पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

How do credit cards work

Credit Card कैसे कार्य करता है? जब हम Credit Card का यूज़ करते हैं तो पहले उस Credit Card के जारीकर्ता से उधार पैसे ले रहे हैं, तो इसे एक निश्चित टाइम में लौटाना होता है, पेमेंट में देरी करने पर इस पर भारी इंटरेस्ट देना होता है, लेकिन निश्चित टाइम पर पेमेंट कर देने पर कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना होता है.

अगर इसे सिंपल भाषा में समझें तो जब हम Credit Card को किसी भी ट्रांजेक्सन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो Credit Card कंपनी हमारा सारा मर्चेंट फ़ीस का पेमेंट करती है, जिसे हमें एक निश्चित टाइम के भीतर लौटना होता है.

Credit Card Uses

आप Credit Card का यूज़ ज़रूरत के अनुसार लगभग हर जगह किया जा सकता हैं लेकिन इसके चार्जेज अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग हो सकते हैं.

  • Credit Card से आप बिजली का बिल भर सकते हैं.
  • Credit Card से आप गाड़ी या बाइक में फ्यूल भरा सकते हैं.
  • Credit Card से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
  • Credit Card से आप मोबाइल खरीद सकते हैं.
  • Credit Card से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
  • Credit Card से आप हॉस्पिटल का बिल भर सकते हैं.
  • Credit Card से आप गोल्ड खरीद सकते हैं.
  • Credit Card से आप बाइक खरीद सकते हैं.
  • Credit Card से आप घर का रेंट पे कर सकते हैं.
  • Credit Card से बीमा खरीद सकते हैं.
  • Credit Card से आप लैपटॉप और टीवी भी खरीद सकते हैं.
  • Credit Card से आप पैसे भी कमा सकते हैं.
  • Credit Card से आप लोन ले सकते हैं.
  • Credit Card से आप सिबिल स्कोर(Credit Score) भी बढ़ा सकते हैं.
  • ज़रुरत पड़ने पर हम Credit Card से पैसे भी निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

Credit Card को हम विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में बिल और पेमेंट के लिए प्रयोग करते हैं। Credit Card प्रयोग करने का उद्देश्य कैश खर्चे को कम करना होता है, जो खर्चा हम Cash के माध्यम से करते हैं, उसी खर्चे को हम Credit Card से करते हैं।

किंतु Credit Card के द्वारा हम किसी यात्रा के पेमेन्ट, शॉपिंग केपेमेंट , और एग्रीकल्चर में प्रयोग की जाने वाली कई प्रकार के सामग्रियों की खरीदारी का पेमेंट करने में करते हैं। इसके अलावा हम अन्य कई क्षेत्रों में ही Credit Card का यूज़ करते हैं, इसलिए Credit Card को कई प्रकार की Category में विभाजित किया गया है।

यह विभाजन उनके उस प्रॉपर क्षेत्र में यूज़ करने के लिए किया गया है, जिससे कि उससे संबंधित योजनाओं का फायदा उस कार्ड पर उपलब्ध कराया जा सके। Credit Card के निम्नलिखित प्रकार होते हैं

  • ट्रैवल क्रेडिट कार्ड। 
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड।
  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड।
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड।
  • सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड।
  • किसान क्रेडिट कार्ड।
  • बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड।

1 .Shopping Credit Card

Shopping Credit Card खरीददारी के लिए बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं. इस Credit Card की सहायता से तुम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खरीददारी में Discount पा सकते हैं.

2.Travel Credit Card

Travel Credit Card का इस्तेमाल सभी प्रकार की यात्रा के लिए करते है. जिन्हें घुमने फिरने का शौक है उनके लिए यह Credit Card बहुत अच्छा है. इस Credit Card में आपको एयरलाइन, बस, रेल और कैब आदि की Booking में Discount मिलता है.

3. Fuel Credit Card

Fuel Credit Card का इस्तेमाल करके आप Fuel Surcharge Waivers का फायदा उठा सकते हैं. Fuel Credit Card ईधन लेने के लिए बहुत लोग इस्तेमाल करते है जैसे कि पेट्रोल और डीजल आदि.

4. Entertainment Credit Card

Entertainment से सम्बंधित खर्चों पर Discount तथा Offer प्राप्त करवाने वाले Credit Card को Entertainment Credit Card कहते हैं. इस Credit Card से आप Movie Ticket और मनोरंजन पार्क टिकट आदि खरीद सकते हैं.

5.Reward Credit Card

Reward Credit Card वह एक कार्ड होता है जिसमें आपके द्वारा खर्च किये जाने वाले हर रूपये में Bank आपको कुछ न कुछ Reward देता है.

6.Secured Credit Card

जिन लोगों का Credit Score ख़राब होता है उन्हें बैंक क्रेडिट लिमिट के बराबर की अमाउंट जमा करके Secured Credit Card देते हैं.

Credit Card

क्रेडिट कार्ड के लाभ

Credit Card को इस्तेमाल करने के निम्न लाभ होते हैं –

  • अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो भी आप Credit Card की सहायता से कही भी बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
  • अलग – अलग प्रकार के Credit Card की सहायता से आप अलग–अलग वस्तुओं में डिस्काउंट पा सकते हैं. जैसे कि Travel Credit Card से बुकिंग में, Shopping Credit Card से शॉपिंग में Credit Card के द्वारा आप अपने नियमित खर्चों का प्रबंधन कर सकते हैं.
  • अगर आप Credit Card से खर्च किये गए पैसों का टाइम से पेमेंट करते हैं तो आपका Credit score सुधरता है.
  • Credit Card की सहायता से आप कोई भी महंगी चीज को EMI आसान किस्तों में ले सकते है.
  • Credit Card पर ब्याज देने की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • एमर्जेन्सी में टाइम में आप Credit Card से ऋण भी ले सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

  • Credit Card को इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग रिवार्ड्स पॉइंट्स तथा Cashback के चक्कर में फ़ालतू की चीज़े ख़रीद लेते है, जो किसी वर्क की नहीं रहती है, ऐसे में Credit Card कम्पनीज लालच देती है
  • ज्यादातर Credit कार्ड्स एनुअल चार्जेज अथवा फिर रेनुअल शुल्क लेती है ऐसे में अगर आप वर्ष भर में दो चार बार ही ख़रीदारी करने के लिए Credit Card इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए लॉस दायक है.
  • अगर आप Credit Card से खर्च करते है तथा टाइम रहते पेमेंट नहीं करते तो Credit Card कम्पनीज आपसे हाई इंटरेस्ट चार्ज करती है.
  • इसके साथ टाइम रहते अगर आप अपना ऋण नहीं चुकाते तो आपका क्रेडिट ख़राब हो सकता है, जिससे फ्यूचर में ऋण लेने में परेशानी हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है

Credit Card बनवाने के लिए कुछ बुनियादी शर्ते अथवा योग्यता होती हैं जो निम्न प्रकार से है

  • आवेदक की आयु 18 से अधिक की होनी चाहिए.
  • Credit Card के बिल का पेमेंट करने के लिए इनकम का नियमित श्रोत होना चाहिए.
  • Credit score बेकार नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा सभी Bank के पास अलग–अलग कस्टमर्स के लिए अलग–अलग योग्यता है जिसके आधार पर वह Credit Card देते हैं.

What is credit Card limit

credit Card लिमिट क्या है? आसान शब्दों में समझें तो यह credit Card Limit उस कंपनी द्वारा दी गयी एक Limit होती है, जिसके तहत एक उपयोगकर्ता उस Credit Card के जरिये लिमिट में ख़र्च करता है, उसके बाद उपयोगकर्ता एक टाइम सीमा के अंडर खर्च की गयी राशि को पेमेंट करके अपनी credit Card Limit बढ़ा सकते हैं.

credit Card के ज़रिये ख़रीदारी करने पर, अगर एक उपयोगकर्ता टाइम सीमा तक ख़र्च करी हुई अमाउंट को नहीं लौटाता तो उसके बाद उससे हाई इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है, अगर अमाउंट को ज्यादा टाइम तक उपयोगकर्ता द्वारा नहीं लौटाया जाता है,

तो उसकी क्रेडिट ख़राब होने की वजह से फ्यूचर में कोई भी Bank न तो ऋण देगी एवं न ही उसका कोई Credit Card बनेगा, इसलिए क्रेडिट अपने क्रेडिट को बहुत अच्छा बनाने के लिए आपको अपनी credit Card limit बढ़ानी पड़ेगी, जिसके लिए टाइम पर खर्च की गयी अमाउंट चुकानी होगी.

How much interest is charged on credit card

बता दें कि credit card पर सामान्य तौ पर 2.5 % से 3.5 % इंटरेस्ट दर प्रति माह लगता है। लेकिन यह बैंक इंटरेस्ट दर बैंक के अनुसार अलग होता है। 

What documents are required to get a credit card

क्रेडिट कार्ड बनवाने लिए आपको अपने बैंक खाते के साथ ही जैसी कई कागजातों की जरूरत पड़ती है।

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
What documents are required to get a credit card

क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक

  • 1. Axis Bank Credit Card
  • 2. Amazon Pay Later
  • 3. ICICI bank lifetime free credit card
  • 4. HDFC Bank Credit Card
  • 5. BPCL SBI Credit Card OCTANE
  • 6. SBI Simply Click Credit Card
  • 7. Citi Premier Miles Credit Card
  • 8. SBI Elite Credit Card
  • 9. YES FIRST Preferred Credit Card

How to apply for credit card

  • यह बैंक जैसे कई प्रकार के credit card को जारी करती है तथा अपने कस्टमर्स को कई आकर्षक डिस्काउंट देती है।
  • फिर, ऑनलाइन आवेदन करें पर Click करें।
  • यहाँ आपको OTP के लिए अपना फ़ोन नंबर माँगा जायेगा।
  • OTP आने के बाद, उसे भरें और प्रोसीड पर क्लिक करें
  • आगे व्यवसाय, मासिक इनकम और एड्रेस आदि जैसी जानकारियां माँगी जाएगी।
  • यदि आपके पास credit card है, तो उसके के बारे में बताएं
  • यदि आपने बीते महीनों में ऑनलाइन आवेदन किया है तो उपयुक्त ऑप्शन का चयन करें
  • कैप्चा कोड डाले proceed पर Click करें
  • आप अपनी निजी जरूरतों के अनुसार कार्ड की सूची से सिलेक्ट कर सकते हैं
  • सेलेक्ट आवेदन करके proceed करें
  • आगे सही डिटेल भरें एवं उसे Submit करें
  • आगे बैंक यह जांच करेगा कि आप credit card का फायदा उठाने के पात्र हैं अथवा नहीं।
  • यदि आपने मानदंडों को सम्पूर्ण किया है, तो आपको आवेदन पत्र के संबंध में HDFC Bank की तरफ से आपको कॉल की जाएगी
  • जिसके बाद Bank से एक प्रतिनिधि आपके घर डॉक्यूमेंट लेने आएगा
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद, एक सप्ताह के भीतर संबंधित credit card आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा

क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कैसे करें

बता दें कि आप credit card का बिल NEFT, नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH), वीजा-क्रेडिट,डेबिट कार्ड, कार्ड पे तथा इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट आदि की सहायता से आसानी से कर सकते हैं।

बता दें कि आम तौर पर बिल 20 से 25 दिनों के बीच जनरेट होता है। इस दौरान आपके credit card का उपयोग करके किए गए सभी ट्रांज़ैक्शन बिल जनरेशन की डेट पर आपके बिल में जोड़ दिए जाते हैं एवं आप पेमेंट कर सकते हैं।    

credit card से क्या खरीद

हम credit card से निम्नलिखित चीजें खरीद सकते हैं.

  • फ्रिज
  • मोबाइल
  • हेडफोन
  • बाइक
  • सोना
  • लैपटॉप
  • वाशिंग मशीन
  • कपड़े
  • साइकिल
  • फर्नीचर
  • किताबें
  • क्रोकरी का सामान
  • टीवी इत्यादि डीजे खरीद सकते हैं.

Credit card terms and conditions

Credit card के नियम एवं शर्तें कुछ इस तरह से है? इसे ध्यान रखना बहुत ज्यादा ज़रूरी है.

  • कुछ हाई रक़म वाले डेबिट कार्ड को छोड़कर बाकी सभी Credit card पर कोई चार्ज नहीं लगता, ऐसे में शुरुआत में शुल्क चार्ज वाला ही Credit card लें.
  • Credit card लेते टाइम इस बात का जरूर ध्यान दीजिये उसका इंटरेस्ट रेट क्या है, जो अलग-अलग Credit card पर अलग-अलग होती है.
  • Credit card लेते टाइम इस बात का जरूर ध्यान दें की उसकी लोन समय विधि क्या है, अगर यह बहुत ही ज्यादा दिन तक रहेगा, तो आपको उस दिन तक कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना होता है.
  • एक अच्छे Credit card की यह भी पहचान होती है की उसका उपयोग देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो.
  • इसके साथ ही Credit card में यह फैसिलिटी भी देखना ज़रूरी है की आपातकालीन में कैश निकालनें की लिमिट कितनी है

Canclusion

दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
प्रश्न : Credit Card से क्या मतलब है?

उत्तर : Credit Card अथवा उधार पत्रक एक छोटा प्लास्टिक कार्ड है, जो एक विशिष्ठ पेमेंट प्रणाली के यूजर को जारी किए जाते है। इस Credit Card के द्वारा धारक इस वादे के साथ वस्तुएं तथा सेवायें खरीद सकते हैं

प्रश्न : Credit Card कौन ले सकता है?

उत्तर : Credit Card अप्लाई करने के लिए कम से कम Salary 10,000 रुपये महीने की Salary होनी चाहिए। किसी किसी Bank के लिए 25,000 रुपए के ऊपर Salary होना जरूरी है उसके बाद ही वो Credit Card के लिए आवेदन करने की मंजूरी देते है।

प्रश्न : Credit Card से पैसे निकालने पर कितना इंटरेस्ट लगता है?

उत्तर : Credit Card से पैसा निकालने पर आपको हर महीने 2.5-3.5% से ज्यादा का इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है. यह सालाना 40 % से अधिक हो सकता है.

Leave a Comment