debit card kya hota hai : नमस्कार दोस्तों हम बताने जा रहे डेबिट कार्ड क्या हैं इस अर्टिकल मैं बटुए में कई कार्डों के माध्यम से फेरबदल करते हुए, खरीदारी को सम्पूर्ण करने के लिए एक डेबिट कार्ड का शिकार करते हुए,
अचानक तुम खुद विचार करते हैं कि किस डेबिट कार्ड का यूज़ करना है- Debit Card अथवा Credit Card । यदि आप प्लास्टिक मनी के इस विश्व में बिल्कुल नए हैं, तो यह भ्रम एक बीजगणित समीकरण को सॉल्व करने के समान कठिन हो सकता है!
विचार करना कि Debit Card क्या है और यह नियमित क्रेडिट कार्ड से कैसे अलग है? सरल शब्दों में, डेबिट कार्ड ATM Card तथा Credit Card के कामों को मिश्रित करते हैं। वे कार्डधारकों को अपने बैंक अकाउंट से तुरंत नकदी तक पहुंचने में सक्षम बनाते हैं। Debit Card लोकप्रिय रूप से आसानी से स्वीकृत प्लास्टिक Cash के रूप में जाने जाते हैं
जो किसी भी बैंक में ATM अथवा मोबाइल स्वाइप के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से हमारे बचत अकाउंट तक पहुंच प्राप्त करता है। वे Credit Card के समान काम करते हैं, जिसमें प्रमुख अंतर यह है कि अमाउंट सीधे एवं तुरंत कार्डधारक के अकाउंट से काट ली जाती है, बजाय इसके कि बाद की तारीख में उनके द्वारा पेमेंट किया जा रहा है।
What is Debit Card
Debit Card का क्या मतलब है – एक Debit Card एक Bank द्वारा जारी किया गया एक Plastic card है, जो बैंक अकाउंट होल्डर को सीधे उनके बैंक खाता से इलेक्ट्रॉनिक रूप से पेमेंट करने की अनुमति देता है। Debit Card द्वारा लिंक किए गए बैंक अकाउंट से सीधे बैलेंस काटकर तुरंत पेमेन्ट सक्षम करते हैं।
Debit Card नकदी ले जाने अथवा चेक लिखने के लिए एक सुविधाजनक तथा सुरक्षित ऑप्शन प्राप्त करते हैं, जिससे Debit Card यूजर खरीदारी कर सकते हैं, ATM Card से नकदी निकाल सकते हैं तथा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह के विभिन्न वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं।
सरल भाषा में समझें। आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा ATM Card ही एकमात्र Debit Card है जो आपको ATM से पैसे निकालने और ऑनलाइन खरीदारी करने, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट जैसी साइटों पर सामान खरीदते टाइम पेमेंट करने अथवा किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट करने की अनुमति देता है। उसी ATM Card को Debit Card कहा जाता है।
ATM Card 16 अंकों का Card होता है तथा इसमें EXPIRY DATE तथा MONTH के साथ तीन अंकों का CVV Number होता है। यह आपके चेकिंग अकाउंट के लिए अद्वितीय है लेकिन आपके अकाउंट संख्या से अलग है, जो ऊपर की पिक्चर में दिखता है।
डेबिट कार्ड के लाभ
- 1. पहला लाभ ये है कि cash रखने की आदत से छुटकारा मिलता है. क्योंकि Debit Card सीधे आपके bank से लिंक होता है जिससे कही भी कॅश की बहुत जरुरत पड़ने पर आप इसका यूज़ करके अपने ATM machine से पैसे निकाल कर सकते है.
- 2. इसके यूज़ से आप घर बैठे online bill payment, mobile recharge, ticket bookingतथा ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है.
- 3. किसी शॉप पर product buy करने पर या रेस्टोरेंट पर डिनर करने पर आप उसका बिल भी Debit card से पेमेंट कर सकते है.
- 4. डेबिट कार्ड का एक बड़ा फायदा ये भी है कि यदि आप घूमने जाए तो आपको डरने की कोई जरुरत नही क्योंकि इसके हर ट्रांसक्शन पर आपको अपना confidential PIN number डालना होता है.
- 5. डेबिट कार्ड रखने के लिये आपसे किसी तरह की शुल्क अथवा service charges नही ली जाती है. हालांकि एक मंथ में अधिक बार पैसे निकालने में कुछ चार्ज लिया जाता है.
डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?
भारत मे “Debit Card” के टाइप्स कार्ड से जुड़े पेमेंट Platform के प्रकार पर डिपेंड करते है. ये कई प्रकार के होते है जिनमें मुख्य है:
- Visa Debit Card
- Master Card
- RuPay Card
- Contactless Debit Card
- Maestro Debit Card
यदि आप इस बात को लेकर दुविधा में है कि इनके माध्यम क्या अंतर है तो में आपको बता दूँ. होने को ये सभी पेमेंट प्रोसेसिंग नेटवर्क है परन्तु अलग-अलग नेटवर्क कंपनी के होने पर इनके माध्यम कुछ अंतर होते है.
Visa Debit Card
Visa Debit Card : वीज़ा विश्व स्तर पर सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत भुगतान नेटवर्क में से एक है। भारत में बैंकों द्वारा जारी किए गए वीज़ा डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को दुनिया भर के लाखों व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने और एटीएम से नकदी निकालने की अनुमति देते हैं।
Master Debit Card
Master Debit Card: मास्टरकार्ड एक अन्य लोकप्रिय पेमेंट नेटवर्क है जो इंडिया में Debit Card प्राप्त करता है। वीज़ा की तरह, मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड यूजर को व्यापारियों के विशाल Network पर खरीदारी करने एवं दुनिया स्तर पर एटीएम से नकदी निकालने की क्षमता प्राप्त करते हैं।
RuPay Debit Card
RUPAY Debit Card : RUPAY इंडिया का घरेलू कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जिसे भारतीय राष्ट्रीय पेमेंट निगम (NPCI) द्वारा स्थापित किया गया है। RUPAY Card को अधिकांश घरेलू व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा ATM में स्वीकार किए जाते हैं। रुपे Debit Card अक्सर भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप आकर्षक फैसिलिटी एवं फायदों के साथ आते हैं।
Contactless Debit Card
Contactless Debit Card: Contactless Debit Card, जिसे टैप-एंड-पे कार्ड के रूप में भी जाना जाता है, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) टेक्निकल से लैस हैं। ये Debit Card यूजर को संगत POS टर्मिनलों पर डेबिट कार्ड को टैप करके त्वरित एवं सुरक्षित पेमेंट करने की अनुमति देते हैं।
डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड में अंतर
अगर आपका बैंक में खाता है तो आपको बैंक की तरफ से ATM Card भी मिलता है, यह ATM Card दो प्रकार के होते हैं Debit Card एवं Credit Card. सही इन्फॉर्मेन्स की कमी के कारण हमारे कंट्री में अक्सर लोग Debit Card को ही ATM Card कहते हैं, जिसके कारण उन्हें Debit Card Kya hota Hai के बारे में सही इन्फॉर्मेन्स नहीं रहती है.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Debit Card क्या है, Debit Card कार्य कैसे करता है, Debit Card कितने प्रकार का होता है, Debit Card कैसे बनता है, Debit Card का पिन पैसे बनायें, Debit Card का यूज़ कैसे करें और Debit Card और Credit card में क्या अंतर होता है इन सब की सम्पूर्ण इन्फॉर्मेन्स देने वाले हैं.
Debit Card के बारे में पूरी इन्फॉर्मेन्स प्रदान करने के लिए बने रहिये इस लेख के अंत तक
What is Virtual Debit card
कई बार आपने Virtual Debit card के बारे में भी सुना होगा Virtual Debit card का मतलब है कि आपके पास Debit card है लेकिन फिजिकल नहीं। जैसे अगर आपके पास पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट है तो यह बैंक आपको वीजा का Virtual Debit card प्रदान करता है।
आप इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ATM से पैसे नहीं निकाल सकते क्योंकि आपके पास Physical Card नहीं है, आप चाहें तो 250 रुपये का फीस देकर कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
मतलब Virtual Debit card तथा Physical Card एक ही हैं। आप Physical Card को अपनी जेब में रख सकते हैं जबकि Virtual Debit card आपके नेट बैंकिंग आईडी अथवा ऐप पर रहती है।
डेबिट कार्ड काम कैसे करता है
Debit card में कुछ महत्वपूर्ण चीजें होती हैं जिनका इस्तेमाल सभी प्रकार के लेन – देन में किया जाता है, वे साड़ी चीजें निम्न प्रकार से हैं –
- Debit card Number
- एक्सपायर डेट
- CVV
- चिप
- काली मैग्नेटिक पट्टी
- ATM पिन नंबर
- OTP (One Time Password)
जब आप ATM Machine में Debit Card को पैसे निकालने के लिए डालते हैं तो ATM Machine आपके Debit card से आपके बैंक खाता की इन्फॉर्मेन्स को प्रदान करती है तथा ATM Pin डालने को कहती है. आपके ATM कार्ड इंटर करने के कुछ ही टाइम में आपको कैश मिल जाता है.
जब आप डेबिट कार्ड किसी दूकान अथवा कही भी कार्ड स्वाइप करवाते हैं तो स्वाइप मशीन आपके ATM Card में मौजूद काले रंग की मैग्नेटिक पट्टी से आपके बैंक खाता की जरुरी इन्फॉर्मेन्स प्रदान करता है तथा फिर ATM Pin डालने पर आपकी लेन–देन की ऑनलाइन प्रक्रिया सम्पन्न हो जाती है.
ऑनलाइन लेन–देन की प्रक्रिया (जैसे ऑनलाइन पेमेंट और रिचार्ज आदि) में आपको Debit Card नंबर, एक्सपायर डेट, CVV तथा OTP की जरुरत पड़ती है. इस सारी इन्फॉर्मेन्स को सही भरने के बाद ही आपकी ऑनलाइन लेन–देन की प्रक्रिया संपन्न होती है.
Debit Card नंबर, एक्सपायर डेट, एवं ATM चिप आपके Debit Card के आगे की तरफ होती है एवं CVV और काले रंग की मैग्नेटिक पट्टी Debit Card के पीछे की तरफ होती है.
डेबिट कार्ड से पेमेंट कैसे करे
Debit Card का उपयोगआमतौर पर हम मनी विथड्रॉ करने अथवा ऑनलाइन पेमेंट के लिये करते है. खासकर आज के माहौल में Debit Card का यूज़ online payment करने में बखूबी होता है. सभी e-कॉमर्स वेबसाइट आपको Debit Card के द्वारा पेमेंट करने काम विकल्प देती है. उदाहरण के लिये यदि आप ऐमज़ॉन से online shopping करते है तो इस तरह से पेमेंट कर सकते है.
इसके लिये जब आप Select a Payment Method के पेज पर हो. तो आपको वहाँ पर पेमेंट के कई विकल्प दिखाई देते है. जिसमे से आपको Debit Card का ऑप्शन चूस करना होगा.
ऐसा करने के बाद आप अपना बैंक सेलेक्ट कर सकते है.
अंत मे अपने Debit Card की जानकारी (Name on card, card number, expiry date तथा CVV code) भरे एवं Continue पर Click कर दे.
अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP या password आएगा. जिसे आपको यहाँ डालना है. कुछ सेकंड रुके आपका ट्रांसक्शन कम्पलीट हो जाएगा. उम्मीद है ये पोस्ट Debit Card क्या होता है? आपको इसके बारे में जानने को मिला होगा. यदि आपका Debit Card के बारे में कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कृपया कमेंट में हमे बताये.
डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनायें
जब Debit Card बनकर आपके पास आ जाता है तो आपको एक New Pin बनाना पड़ता है, इसके लिए हम आपको सबसे सरल मेथड बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी बैंक के Debit Card का पिन बना सकते है –
जब Debit Card बनकर आपके पास आ जाता है तो आपको मेसेज, IVR, नेट बैंकिंग अथवा जिस लिफाफे में आपको Debit Card मिलता है उसमें एक चार अंकों का PIN रहता है जो 24 घंटे के लिए मान्य रहता है. आपको 24 घंटे के अन्दर अपने संबंधित Bank के ATM में जाना पड़ता है.
- सबसे पहले आप Debit Card को ATM Card रीडर में डालें और Banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Pin Change वाले ऑप्शन में Click करें, यहाँ आपको New Pin डालने के लिए कहा जायेगा. आप अपना 4 Number का जो भी पिन रखना चाहते हैं उसे इंटर करके कन्फर्म करें.
- इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी जिस पर लिखा होगा Pin Changed Successfully मतलब आपका PIN बदल दिया गया है, अब आप इस पिन का इस्तेमाल करके अपने Debit Card से लेन – देन कर सकते हैं.
- Debit Card को ATM Card रीडर में डालें और Pin Generation वाले ऑप्शन पर Click करें.
- इसके बाद अपना खाता नंबर इंटर करके कन्फर्म वाले Option पर Click कर लीजिये.
- इसके बाद आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा कन्फर्म वाले Option पर Click कर लीजिये.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक चार अंकों का PIN आ जायेगा.
- पिन प्राप्त हो जाने पर आप PIN बनाने के लिए ऊपर बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
Canclusion
दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
प्रश्न : Debit Card का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर : Debit Card का दूसरा नाम ATM Card भी है क्योंकि Debit Card से आप ATM से नकदी निकाल तथा जमा कर सकते हैं।
प्रश्न : Debit Card कितने नंबर का होता है?
उत्तर :एक Debit Card 16 अंकों का नंबर होता है, इस Debit Card में एक एक्सपायरी महीना और तारीख होती है, और 3 अंकों का सीवीवी नंबर होता है।
प्रश्न : ATM Card तथा Debit Card में क्या अंतर है?
उत्तर : Debit Card तथा ATM Card में कोई अंतर नहीं है क्योंकि आजकल सभी बैंक ATM Card-सह-एटीएम प्रदान करते हैं।