Equity Meaning in Hindi : इक्विटी का हिंदी में अर्थ होता है हिस्सेदारी अथवा आपका हिस्सा, शेयर मैं इन्वेस्ट को कहते हैं अगर तुम किसी कंपनी में आपने पैसा लगाया हुआ है तो उस कंपनी के कुछ स्टॉक आपने खरीद रखे है स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के सूची मैं होने के बाद अलग-अलग इन्वेस्टर को कंपनी के इक्विटी में इन्वेस्ट करते है तो उसके बदले इक्विटी स्टॉक्स एवं कंपनी में हिस्सेदारी प्रदान करते है।
आप इसमें इन्वेस्ट करना स्टार्ट करते है तो एक इन्वेस्टर जितने शेयर्स खरीदता है उतने प्रतिशत की इक्विटी उस कंपनी में प्रदान होती है। यदि किसी एक व्यक्ति के पास इन्फोसिस का एक स्टॉक है तो अगर आपके पास भी है, तो इसका मतलब है कि हम दोनों की इन्फोसिस की एसेट अथवा परिसंपत्तियों में एक इकाई का बराबर शेयर का हिस्सा है।
इस तरह से इन्वेस्टर को इंफोसिस कंपनी की एक ओनरशिप प्रदान हो गई है। इस स्वामित्व या ओनरशिप को दर्शाने के लिए, इन्वेस्टर्स के पास कंपनी के इम्पोर्टेट निर्णयों में एक वोट देने का अधिकार प्रदान होता है। इस वोटिंग राइट्स को आमतौर पर कंपनी की वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) में लागू किया कर दिया जाता है। ये वोटिंग राइट आपके स्टॉक्स और शेयर होल्डिंग प्रतिशत पर डिपेंड करता है।
इक्विटी शेयर के होल्डर को कंपनी में वोटिंग के साथ-साथ कई तरह के फायदा भी मिलते हैं, लेकिन यहाँ सवाल उठता है कि इक्विटी में इन्वेस्ट कैसे शुरू करें| इंडिया में, यदि आप इक्विटी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट बात आपको एक रजिस्टर्ड स्टॉकब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट खोलना होगा, अगर आपको एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए ट्रेडिंग एप प्रदान करती है।
Contents
व्यापर कैसे करे
आप इस उदाहरण में देखा कि आपका व्यापार तो 10 लाख रुपये से शुरू हुआ लेकिन आपने उसमें लगाए केवल 6 लाख रुपये हैं
इन 6 लाख रुपये को ही हम इक्विटी (Equity) कहते हैं।
मतलब आपने कुल पैसे का 60 प्रतिशत (10 लाख का 60 प्रतिशत = 6 लाख) रुपये लगाया।
आप इस व्यापार के 60 प्रतिशत के मालिक हो यानी कि बिज़नेस में आपकी इक्विटी 60 प्रतिशत है। तथा 40% का डेट (debt) है जिसे हम लायबिलिटी भी कहते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो व्यापार में आपकी हिस्सेदारी ही इक्विटी कहलाती है।
जो पैसा आप व्यापार को स्टार्ट करते समय लगाते हैं उसे इक्विटी कैपिटल कहते हैं।
ऊपर दिए गए उदाहरण में जान चुके हैं जो बाकी 4 लाख रुपये आपने बैंक से ऋण लिया उसे हम liability कहते हैं
जब हम Equity Capital + liability दोनों को जोड़ देते हैं तो वह एसेट कहलाता है.
इक्विटी शेयर के प्रकार
equity meaning in hindi business की जानकारी प्रदान करने के बाद जानते है इक्विटी के प्रकार शेयर मार्केट में बहुत-सी सारी कंपनी लिस्टेड है, अगर हर एक कंपनी एक निर्धारित इक्विटी शेयर सूची करती है एवं हर एक स्टॉक की अपनी एक कूद की वैल्यू होती है, जिसके आधार पर हम हर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन की गणना करते है।
1.मिड कैप इक्विटी शेयर
मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर तुम अगर किसी कंपनी का मार्केट कैप 5000 Cr-20000 Cr रुपये का है तो वह कंपनी के स्टॉक मिड-कैप मार्केट कैपिटलाइजेशन में आते है।
अब क्योंकि ये कम्पनी लार्ज-कैप बनने के लिए निरंतर बहुत प्रयास करती है इसलिए इन कंपनी में इन्वेस्ट कर आप मध्यम रिस्क एवं रिवॉर्ड की अपेक्षा से कर सकते है।
2. लार्ज कैप इक्विटी शेयर
इस मार्केट कैप के आधार पर तीन तरह की कंपनी तथा उसके इक्विटी स्टॉक होते है:
जिन कंपनी का मार्केट कैप 20000 करोड़ से अधिक होता है उसे लार्ज कैप कंपनी और उसके लिस्टेड शेयर को लार्ज कैप इक्विटी शेयर कहा जाता है।
इस तरह तो कंपनी में इन्वेस्ट करने का जोखिम कम होता है एवं इसलिए एक इन्वेस्टर ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट कर की कम लेकिन एक स्टेबल रिटर्न की उम्मीद कर सकता है।
इंडिया की जानी-मानी कंपनी हैं, जैसे की इन्फोसिस, SBI, HDFC लार्ज कैप इक्विटी शेयर का हिस्सा है।
3. स्मॉल कैप इक्विटी शेयर
अगर तुम 5000 करोड़ से कम मार्केट कैप वाली कंपनी को स्माल कैप इक्विटी स्टॉक में रखा गया है, इस तरह की श्रेणी में ज़्यादातर शुरू-अप कंपनी आती है जिन्होंने कम टाइम में एक प्रदर्शन दिखाया है।
क्योंकि ये कंपनी प्रगति एवं विकास के शुरूआती दौर में होती है इसलिए इन कंपनी में इन्वेस्ट करना जोखिम भरा हो सकता है, अब लेकिन जब बात रिटर्न की आती है तो अगर आप एक सही कंपनी का सिलेक्शन कर उसमे इन्वेस्ट करते है तो ज़्यादा रिटर्न की अपेक्षा से कर सकते है।
इक्विटी में निवेश कैसे करें
अब बात करते हैं इक्विटी शेयर की पूरी जानकारी प्रदान करने के बाद अब आता है सबसे इम्पोर्टेन्ट प्रश्न कि इक्विटी में निवेश कैसे करें?
तो आप इसके लिए एक इन्वेस्टर को सबसे पहले एक स्टॉक ब्रोकर का सिलेक्शन करना होता है जो Trading App के माध्यम से आपको इक्विटी में निवेश करने का विकल्प प्रदान करता है।
Trading App को इस्तेमाल एवं इक्विटी में निवेश करने के लिए आपको एक Demat Account के ज़रुरत होती है जो आप आसानी से कुछ चरणों में अपने चुने हुए स्टॉक ब्रोकर के साथ ऑनलाइन ओपन कर सकते है।
- डीमैट अकाउंट खोलने के बाद, प्राप्त किये गए क्रेडेंशियल (यूजर आईडी एवं पासवर्ड) से एप में लॉगिन करे एवं जिस भी कंपनी या स्टॉक में इन्वेस्ट अथवा ट्रेड करना चाहते है उसको चुने।
- अब इस इक्विटी में आपको अलग-अलग ऑप्शन दिए जाते है जैसे की आप ख़रीदे हुए शेयर को होल्ड करना चाहते है अथवा इंट्राडे Trading करना चाहते है।
- अपने टारगेट तथा योजना के अनुसार आगे बढ़ने के लिए बाय अथवा सेल बटन पर क्लिक करे।
- आपके सामने एक ट्रेडिंग विंडो खोलना होगी जहां पर आप पूरी जानकारी जैसे स्टॉक की मात्रा, प्राइस तथा ऑर्डर टाइप का विवरण देकर अपना ऑर्डर कन्फर्म कर सकते है।
इक्विटी ट्रेडिंग शेयर किसे कहते हैं
जब Traders किसी कंपनी के स्टॉक खरीदते हैं अथवा बेचते हैं तो ऐसे ही इक्विटी ट्रेडिंग कहते हैं।
आप इक्विटी ट्रेडिंग ज्यादातर स्पॉट मार्केट अथवा कैश मार्केट एवं फ्यूचर मार्केट में ही होती है।
इस कैश मार्केट में आप किसी भी स्टॉक की डिलीवरी ले सकते हैं जबकि फ्यूचर मार्केट में अगर आज आपने किसी कंपनी के भविष्य मैं को खरीदा है trading on equity meaning in hindi तो उसे आप किसी एक निश्चित तारीख पर खरीद या बेच पाएंगे क्योंकि इसमें आपके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट हो जाता है जिसे फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट बोलते हैं।
न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए
आज के समय में इक्विटी में इन्वेस्ट करना तो काफी आसान हो गया है लेकिन किस स्टॉक में इन्वेस्ट करें एवं उससे भी ज़्यादा कितनी अमाउंट का उपयोग कर इन्वेस्ट करे आज भी कई इन्वेस्टर्स को असमंझस में डाल देता है।
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के बहुत से रिले है लेकिन कितनी अमाउंट का यूज़ कर इन्वेस्ट करना सही है उसके लिए कोई रूल नहीं है। आप अपनी कमाई, जोखिम एवं लक्ष्य के अनुसार स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है।
इसके साथ अगर आप बहुत सा सारा पैसा एक साथ नहीं इन्वेस्ट करना चाहते तो हर महीने थोड़ी-थोड़ी अमाउंट का उपयोग कर कंपनी की इक्विटी में इन्वेस्ट कर सकते है। हम सरल भाषा में आप अगर एक सही समझ एवं प्लान के साथ स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो 100 रुपए से भी इक्विटी इन्वेस्टमेंट का सफर स्टार्ट किया जा सकता है
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |