FCS Software share price Bse Target 2023, 2025, 2027, 2030 कैसे खरीदें

Rate this post

FCS Software share price Bse : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं fcs software share price future target 2022 के बारे में |क्या फ्यूचर में यह कंपनी बेहतर रिटर्न दे सकती है| क्या इसमें लंबे टाइम के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए | इस कंपनी आईटी सेक्टर में एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन संबंधित  सेवाएं देती है|

 कंपनी की स्थापना नोएडा में सन 1993  में हुई थी| कंपनी का मुख्य  बिजनेस IT  Infra consulting, IT Infra management, IT-enabled services, and Learning solutions ,Application Services or Artificial Intelligence Engineering की सर्विस देना है| हमारे इस आर्टिकल मैं आपको सभी जानकारी दी जाएगी | हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

इस Company का कुल मार्केट के 590 करोड़ के साथ यह स्मॉल कैप Company है | कंपनी आईटी सेक्टर में  250 से अधिक देशों में सर्विसेस देती है | इस कंपनी के मुख्य क्लाइंट्स में विदेशों में  Mckinsey, IBM, Dominos और Credit Suisse जैसी कंपनियां हैं जिससे Company को 70 प्रतिशत रेवेन्यू जेनरेट होता है |

FCS Software share price Bse

FCS Software Company Details In Hindi

FCS Software Company की स्थापना नोएडा में सन 1993 में हुआ था। इस Company का मुख्य व्यापर है IT Infra Consulting, Application Services and IT Infra Management, IT-Enabled Services and Learning Solutions AI (Artificial Intelligence),  Engineering.

यह स्माल कैप कम्पनी है, इसका कुल शेयर मार्केट कैप लगभग 400 से 550 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है। हांलकी इसकी सटीक बहुत जानकारी हमारे पास नहीं है। FCS Software Company भी IT सेक्टर की ही Company है, जो की अभी अपने बिजनेस का विस्तार बहुत ज्यादा नहीं कर पाई है। 

यह कम्पनी 250 से भी अधिक देशों में सेवाएं प्रोवाइड करती है। विदेशों के इस कम्पनी के मुख्य ग्राहक Mckinsey, IBM, Dominos एवं क्रेडिट सुइसे जैसी बहुत काफी बड़ी बड़ी कंपनियां है एवं इन्हीं ग्राहकों से कम्पनी का 70 प्रतिशत से भी अधिक रेवेन्यू आता है। 

कम्पनी द्वारा प्राप्त की गई रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी की अंतिम साल की कुल इनकम 40 करोड़ रूपए से बहुत ज्यादा रही हैं एवं वहीं इसकी कुल Sells 36.88 करोड़ रुपए के आसपास रही है। इसके फायदा की ओर देखें तो इसका शुद्ध फायदा -10.56 करोड़ रुपए रहा है। 

FCS Software Share Price Target 2022

जैसा की दोस्तों आप जानते ही है की FCS Software एक कंपनी Small Market Cap कम्पनी है, इसलिए इसका स्टॉक प्राइस भी काफी कम है। हम इस Company को Penny Stocks Under 5 Rs के List में भी रख सकते हैं, क्योंकि इसका स्टॉक प्राइस 5 रुपए से भी बहुत कम है। 

बता दें की कम्पनी के 9 काफी बड़े बड़े ऑफिस भी है, जो की देश के 6 बड़े बड़े शहरों में स्थित है। इसके अलावा Dubai, China और Germany जैसे देशों में भी कम्पनी के कई Offices मौजूद हैं। कम्पनी के अपने टोटल रेवेन्यू में से करीब 76 प्रतिशत रेवेन्यू बाहर के देशों से ही जनरेट होता है। 

फिलहाल यह एक कर्जमुक्त Company के रूप में दिखाई देती है क्योंकि इसके ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है। साथ ही इसके पास लगी बेस्ट Clint Network भी है। हांलकी Company का मैनेजमेंट थोड़ा सा ढीला नजर आता है, जिसके चलते यह अच्छे से अपनी Growth नहीं कर पा रही है। 

कंपनी के बिजनेस मॉडल तथा फ्यूचर में Growth की संभावना को देखते हुए Company में बेहतर रिटर्न बैक की उम्मीद की जा सकती है | क्योंकि आईटी सेक्टर में कई कंपनियों ने पिछले सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं | जो पहले स्माल कैप के कंपनियां हुआ करती थी|

कंपनी के क्लाइंट को देखते हुए fcs software share price target 2022 का पहला स्टॉक प्राइस टारगेट ₹4 तक देखा जा सकता है इसके बाद अगला प्राइस टारगेट 4.50  ₹ तक देखे जाने की संभावना है|

FCS Software Share Price Target 2024 

कम्पनी के शेयर का वर्तमान प्राइस 2.50 रुपए से भी बहुत कम है, जो की शेयर लगातार गिरते ही जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों ने इसमें पैसा लगाया उन्हें तो कोई अच्छा लाभ नहीं हो रहा है लेकिन को इन्वेस्टर इसमें पैसे लगाने की सोच रहे है, वो भी अब हजार बार सोचने लगे हैं की इसमें इन्वेस्ट करें अथवा नहीं। 

शायद आप भी उन्हीं में से एक होंगे। तो दोस्तों मैं बता दूं की आपको इस कम्पनी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। Company ने अभी तक खास परिमानो नहीं दिखाए है एवं इसका रेवेन्यू भी माइनस में चल रहा है, जिसके बारे में मैने आपको पहले ही बता दिया है। 

हांलकी कई Experts का कहना है की यह IT सेक्टर की Company है मतलब की फ्यूचर में काफी Growth हासिल कर सकती है। हांलकी वर्ष 2022 के शुरुआती टाइम में इसने काफी Growth हासिल किया था एवं अपनी ओर सभी का ध्यान भी खींच लिया था परंतु फिर से इसकी प्राइस अब नीचे गिर गई है। 

ऐसे में सन 2024 तक की रिटर्न बैक की बात करें तो FCS Software Share Price Target 2024 का इसका पहला प्राइस टारगेट हो सकता है 5 रुपए एवं दूसरा प्राइस टारगेट 7.50 रुपए के आसपास Trade करते हुए नजर आ सकता है। इससे अधिक अथवा कम भी हो सकता है क्योंकि यह सम्पूर्ण तरह से कम्पनी के ऊपर डिपेंड है। 

FCS Software Share Price Target 2025

Company IT Sector की है, जिसके चलते लोगों को इससे बहुत काफी उम्मीदें है। इस कम्पनी भी इस कोशिश में है की वो लोगों के बहुत उम्मीदों पर खरा उतरे। भले ही Company अभी कैसे भी हो परंतु इसके फ्यूचर में Growth के काफी चांसेस है। अगर यह सही ढंग से कार्य करती है तो वो डे भी दूर नहीं हैं

जब इसके इन्वेस्टर्स के बैंक बैलेंस उनके फोन नंबर की तरह दिखने लगे। IT Sectors में धीरे धीरे बहुत काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में इस Sector में कार्य कर रहे कंपनियों को भी इस बढ़ोतरी का जबरदस्त लाभ हो सकता है। अगर हम Company के प्रमोटर्स की Holding की बात करें तो

80.28 प्रतिशत होल्डिंग्स पब्लिक के पर एवं बाकी बचा इसके प्रमोटर्स के पास है। जिसमें से न के बराबर स्टॉक होल्डिंग Fll तथा Dll के पास है। अगर होल्डिंग्स के आधार पर देखें तो यह बहुत काफी बुरा नजर आता है। एक अच्छी कम्पनी में ऑलवेज पब्लिक से ज्यादा होल्डिंग्स उसके प्रमोटर्स के पास होता है।

अगर हम FCS Software Share Price Target 2025 के बात करें तो इसका 2025 का पहला प्राइस टारगेट हो सकता है 10 रुपए एवं दूसरा प्राइस टारगेट 12 रुपए के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ सकता है। 

FCS Software share price Bse Target

FCS Software Share Price Target 2026

यह बहुत उम्मीद है की 2026 के आते आते FCS Software Company के स्टॉक प्राइस में बहुत काफी उछाल आ जाए। क्योंकि तकनीकी का एरिया लगातार बढ़ोतरी कर रहा है और तकनीकी का उपयोग भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। जिसका डायरेक्ट फायदा FCS Software जैसी कम्पनियों को हो रहा है।

और आगे भी बढ़ती तकनीकी की डिमांड का पूरा फायदा इन कम्पनियों को होने की उम्मीदें है। मुझे कम्पनी की यह बात सबसे अच्छी लगी की यह कम्पनी Debt Free कम्पनी है। भले ही Company कितनी भी बेस्ट हो आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखें है की,

कम्पनी का मार्केट स्माल कैप बहुत ही कम है इसलिए ओपरेटर गेम के चलते कम्पनी के स्टॉक मे काफी वोलैटिलिटी भी नजर आने वाला है एवं कम्पनी के स्टॉक प्राइस में बहुत काफी अधिक उतार चढाव देखने को भी मिल सकता है। इसलिए इसमें अपने रिश्क ने ही इन्वेस्ट करें, तभी आपके लिए यह बेहतर साबित होगा। 

वहीं अगर हम FCS Software Share Price Target 2026की बात करें तो इसका वर्ष 2026 का पहला टारगेट प्राइस हो सकता है 15 रुपए एवं इसका दूसरा टारगेट 20 रुपए के आसपास होने की संभावनाएं है।

FCS Software Share Price Target 2030 

2030 वह वर्ष है, जिस वर्ष में लगभग सभी इन्वेस्टर अच्छा रिटर्न बैक पाना चाहते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं की FCS Software Share Price Target 2030 तक अच्छा खासा रिटर्न बैक दे सकता है अथवा नहीं करके तो आपको बता दूं की इसके चांसेस है भी तथा नहीं भी। क्योंकि इस कम्पनी के जोखिम भी बहुत काफी अधिक है 

एवं इसके बढ़ने के चांसेस भी है। इस Company अपने व्यापर का विस्तार करने में बहुत काफी अधिक जोर दे रही है। फिलहाल इसका स्टॉक प्राइस इसके बुक Value के आसपास जी Trade करते हुए नजर आ रहा है एवं वहीं इसका ROE एवं ROCE भी नेगेटिव दिखा रहा है। 

इस Company के व्यापर के मॉडल एवं फ्यूचर में होने वाले Growth की संभावना को देखते हुए कंपनी से बेहतर रिटर्न बैक की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि IT सेक्टर में कई सारी कम्पनीज ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न बैक दिए हैं तथा ये पहले स्माल कम्पनीज हुआ करती थी।

अगर हम FCS Software Share Price Target 2030 की बात करें तो हमारी विश्लेषण के अनुसार इस वर्ष 2030 के यह शेयर जबरदस्त मुनाफा दे सकता है 35 रुपए एवं वहीं 2030 का इसका दूसरा प्राइस टारगेट 40 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।

और अधिक जाने

इसी मंगलवार की सुबह भारतीय स्टॉक मार्केट में सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। BSE सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 अंकों की तेजी के साथ 60,596.44 के स्तर पर है। Nifty 50 भी 46 अंकों की तेजी के साथ 18,046.35 के स्तर पर है। इसके विपरीत Nifty बैंक इंडेक्स 89 अंकों की गिरावट के साथ 38,258.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि Nifty मिडकैप 22 अंकों की बहुत तेजी के साथ 8,748.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Fcs software fundamental analysis

fundamental पर नजर डालें तो शेयर फिलहाल अपनी बुक Value के आसपास Trade कर रहा है ROCE तथा ROE  नेगेटिव में आ रहे हैं | इस क्वार्टर में कंपनी का नेट लाभ भी माइनस में दिखा रहा है | प्रमोटर की Holding भी 19 प्रतिशत है एवं कंपनी ऑलमोस्ट डेट फ्री है |ऑल कंपनी के fundamental इतने बेस्ट नहीं हैं लेकिन स्मॉल कैप के कंपनियों में उतार चढ़ाव बहुत ज्यादा देखे जाते हैं|

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
Q.FCS सॉफ्टवेयर क्या करता है?

Ans : हम ई-लर्निंग समाधान, अनुप्रयोग विकास एवं प्रबंधन, रिमोट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन, आईटीईएस समाधान एवं एजुकेशन में माहिर हैं।

Q. FCS Software कम्पनी के चेयरमैन कौन है?

Ans : FCS Software कम्पनी के अध्यक्ष दिलीप कुमार जी है, जो की इसके Promoters में भी प्रमुख है।

Q.क्या FCS Software कम्पनी हमें भविष्य में बेस्ट रिटर्न बैक दे सकता है?

Ans : जी हां सकती यह फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकती मगर कम्पनी के काफी ज्यादा रिश्क भी है।

Leave a Comment