Happiest Minds Share Price Target 2023, 2025, 2030 जानें सम्पूर्ण जानकारी

5/5 - (2 votes)

Happiest Minds Share Price Target : आज मैं आपको बताऊंगा Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 हिंदी मैं  के बारे में विस्तार से। आपको भी Happiest Minds Share Price Target के बारे में जानना है तो इस लेख आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

इस लेख में Happiest Minds का सम्पर्ण एनालिसिस मैं करने वाला हूं। इसके Share Price Target के बारे में तो हम जानेंगे ही लेकिन साथ ने यह भी जानेंगे की इस Company में कितना रिश्क है एवं इसका फ्यूचर कैसा है? फिलहाल यह Company काफी अच्छा Business कर रही है। 

इसने अभी तक अपने इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा रिटर्न बेक भी दिए हैं। कंपनी का सम्पुर्ण नाम Happiest Minds Technologies Ltd. है। इन्फॉर्मेन्स के लिए बता दूं की यह Company काफी बड़ी मार्केट कैप वाली Company है, इसका शेयर मार्केट कैप काफी अधिक है।

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देर नहीं करते एवं जल्दी से जानते हैं Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको इस Company के बारे में थोड़ा बहुत बताना चाहूंगा, ताकि आपको इन्वेस्ट करने में आसानी हो।

Happiest Minds Share Price Target

What is Happiest Mind company 

Happiest Minds Share Price Target 2022 जाने से पहले हम Company के बारे में कुछ इन्फॉर्मेन्स प्रदान कर चुके हैं Full stop तो हम आपको बता दें कि हैपिएस्ट मार्केट 17 दिसंबर 2022 को National Stock Exchange तथा Bombey Stock Exchange लिस्टेड हुई है।

Happiest Minds Technology Limited भारतीय डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंसलटिंग एंड Service Company है। इस कंपनी के फाउंडर अशोक सोता है उन्होंने इस Company की शुरुआत 30 मार्च 2011 में की थी।

कुछ टाइम पहले ही Happiest Minds Company का IPO जारी हुआ था जिससे कि इसमें इन्वेस्टर्स को काफी ज्यादा रिटर्न बेक मिला है। यह एक IT Company है जो कि IT  Segment के अंतर्गत काम करती है। इसके IT Segment के अंतर्गत Black chain ऑटोमे

शन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लाउड इन इत्यादि Technology पर भी काम कर रही है।

Happiest Minds Share Price Target 2023

इस IT-Software Company का प्रेजेंट मार्केट कैप लगभग ₹ 14,000 करोड़ हैं। प्रेजेंट में हैप्पीएस्ट माइंड्स का शेयर ₹950 -₹1,050 की रेंज में चल रहा है एवं वर्तमान P/E 73 है। यह उच्च P/E अनुपात हमें बताता है कि शेयर अभी Premium मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है।

इंडस्ट्री P/E 25.48 है जो दर्शाता है कि शेयर प्रेजेंट टाइम में लगभग दोगुना मूल्य पर Trade कर रहा है। हैप्पीएस्ट माइंड्स के IPO की शुरुआत से ही यह स्टॉक केवल ऊपर की ओर कारोबार कर रहा है। अब इस स्टॉक में कुछ Correction देखने को मिल रहा है। 

Company ने सितम्बर – 2022 तिमाही के लिए बहुत अच्छे रिजल्ट पोस्ट किए हैं। इस तिमाही के लिए बिक्री के आंकड़े बहुत काफी शानदार हैं। इसलिए हमें निकट फ्यूचर में एक अच्छा रिटर्न बेक देखने को मिल सकता है।

इन सबके अलावा, Happiest Minds Share Price Target 2023 पहला टारगेट ₹1100 है। अगर यह टारगेट हासिल कर लिया जाता है तो वर्ष 2023 के अंत तक ₹1225 का दूसरा टारगेट देखा जा सकता है।

Happiest Minds Share Price Target 2024

Happiest Minds धीरे-धीरे देखा जाए तो Digital Business Services सेगमेंट के ऊपर बहुत ज्यादा अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है। आगे जाकर भी देखा जाए तो Company के Business की ताकत यह सेगमेंट ही होता हुआ और नजर आने वाला हैं. क्यंकि इस Business सेगमेंट में Company हर उस नए Technology पर कार्य करते हुवे देखने को मिल रहा है जहा पर Growth की संभावना बहुत काफी बड़ी दिखाई देती हैं।

Management Digital Business Services सेगमेंट की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे ज्यादा से ज्यादा Investment इसी सेगमेंट को बेहतर बनाने के लिए करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। साथ ही बड़े बड़े निवेदकों भी Happiest Minds के इसी Business सेगमेंट के ऊपर वैल्यू देख रहे है एवं इसलिए कंपनी के ऊपर Investment बहुत तेजी से बढ़ाते ही जा रहा है एवं आगे भी जैसे जैसे इस Business सेगमेंट में Growth बढ़ते जाएंगे Investment खाता बढ़ते ही रहनेवाली हैं।

जैसे जैसे Company के ऊपर Investment बढ़ते जाएंगे Happiest Minds Share Price Target 2024 में देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बैक कमाई करके देते हुवे पहला Target 1300 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा Target 1350 रुपए हित होने के लिए जरुर सीन कर सकते हो।

Happiest Minds Share Price Target 2025

कंपनी को Digital Infrastructure से 43.7%, Software As A Service से 23.6%, Security Solutions से 7.6%, Internet of Things से 9.3% तथा Artificial Intelligence वो Analytics से 12.1% का रेवेन्यू आता है। 

अगर इसे एक साथ जोड़ दिया जाए तो Company को अपने डिजिटल सर्विसे से ही कुल 96.2% का रेवेन्यू हासिल हो जाता है। Company का Business पूरे तरीके से सभी Category में डिजिटल सेवा से ही जुड़ा हुआ है, इसी कारण विशेषज्ञों का कहना है की आनेवाले कुछ सालों में

काफी बड़ी Growth Company के Business तथा स्टॉक प्राइस में दिखाई दे सकती है। लगभग अपने हर बिज़नस सेगमेंट में Happiest Mind धीरे धीरे करके स्टॉक मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाते रहा है। इन्फॉर्मेन्स के लिए बता दूं कि 

IT Service Provide करने वाली Company के रूप में यह Company इंडिया की लीडिंग कंपनियों में चौथे नंबर पर आता है। अगर मैं Happiest Minds Share Price Target 2025 की बात करूं तो 2025 में इसका पहला Target 1230 रुपए एवं दूसरा Target 1380 रुपए होने की उम्मीद है। 

Happiest Minds Share Price Target 2026

नए नए Technology के साथ खुदको Update रखने के लिए Happiest Minds को अपने Business की Research and Development को हमेशा ही मजबूत करते रहना पड़ता हैं। हर वर्ष देखा जाए तो कंपनी अपने Revenue का एक अच्छी पतिशत हिस्सा अपने R&D को मजबूत करने के लिए Investment करते हुवे देखने को मिलता है जिसकी सहायता से कंपनी खुदको नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने में कामियाब होता दिखाई दे रहा हैं।

आनेवाले समय में भी देखा जाए तो Happiest Minds हर उस नए नए उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ अपने खुदके बिज़नस को अपडेट रखने के लिए अपने Research and Development पर इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाने की पूरी प्लान पर काम कर रही है। जैसे जैसे कंपनी अपने R&D को मजबूत करने के लिए अपने इन्वेस्टमेंट बढ़ाते जाएंगे इससे कंपनी अपने कस्टमर को बेहतर अपडेट प्रोडक्ट ऑफर कर पाएंगे जिसका लाभ Company के बिज़नस में जरुर देखने को मिलने वाला हैं।

Company अपने R&D को जैसे जैसे मजबूत करते जाएंगे Happiest Minds Share Price Target 2026 में देखे तो Business में भी उसी अनुसार Growth देखने के साथ ही पहला Target 2100 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद हैं। ये Target हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा Target 2200 रुपए देखने को मिलने वाला हैं।

Happiest Minds Share Price Target

Happiest Minds Share Price Target 2030

अब बात आती है , वर्ष 2030 उन इन्वेस्टर्स के लिए है जो लम्बे टाइम के लिए इन्वेस्ट करने हेतु कोई अच्छी Company की तलाश कर रहे है। अगर तुम भी उन्हीं में से है तो आपको Happiest Minds के बारे में एक बार विचार जरूर करना चाहिए।

क्योंकि यह Company बहुत काफी अच्छी है, इसका भविष्य भी काफी बेहतर है। हमारे Analysis (विश्लेषण) के मुताबिक 2030 तक Company बहुत ही अच्छा Business कर चुकी होगी एवं इसकी स्टॉक प्राइस भी काफी बढ़ गई होगी। ऐसा मैने कम्पनी के प्रेजेंट स्थिति एवं इसके Business को देखते हुए कहा है।

लेकिन अब वर्ष 2030 तक निवेश करना है अथवा नहीं हो आपके ऊपर डिपेंड करता है लेकिन इतना तो तय है की यह अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न बैक जरूर देगी। मैने आपको पोस्ट के शुरुआत में ही बताया था की इसका बाजार कैप काफी अधिक है, इसका कुल बाजार कैप 12.64TCr है।

अगर मैं Happiest Minds Share Price Target 2030 की बात करूं तो 2030 का इसका पहला Target हो सकता है 2300 रुपए एवं इसका दूसरा Target हो सकता है 2550 रुपए के आसपास। इससे ज्यादा भी हो सकता है, लेकिन यह पूर्ण रूप से Company के ऊपर ही डिपेंड है। 

Happiest Minds Share Price Target 2040

एक्सपर्ट का मानना हैं की आने वाले 20-30 सालों में आईटी Company का सम्पूर्ण दबदबा रहेगा। ये इंडस्ट्री अच्छी Growth रेट से बढ़ने की सम्पूर्ण उम्मीद हैं। यदि Happiest Minds इन अवसरों को लाभ उठाने में कामयाब हो जाती हैं तो ये अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर सकती हैं। 

यदि company 2040 तक टिक जाती हैं तो निश्चित तौर पर ये उस टाइम की दिग्गज IT Company होगी। 2040 के लिए ₹30,000 का 20% के CAGR से Target देखा जा सकता हैं।  

Happiest Minds में कितना रिश्क है

बात किया जाते Happiest Minds में Risk की, तो इस Company का सबसे बड़ा Risk यही है की पहले से ही इसके कंपेटिसन में काफी ज्यादा Popular और बड़ी बड़ी कम्पनीज मौजूद है जैस की Infosys एवं TCS इत्यादि जैसी कम्पनीज । 

मुझे नहीं लगता की आपको TCS अथवा Infosys इन दोनों कम्पनीज के बारे में बताने की जरूरी होगी। आप पहले से ही एक कम्पनीज के बार में जानते होंगे क्योंकि ये काफी भारत के पॉपुलर कम्पनीज में से एक है। Happiest Minds की Growth भले ही काफी बढ़िया तरीके से हो रहा हो, लेकिन इसमें थोड़ा Risk भी नजर आता है।

पहले Risk के बारे में मैने आपको बता दिया लेकिन इसका दूसरा Risk यह है को कंपनी का लाभ मार्जिन तो बढ़िया है परंतु इसके sales में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, जो की इसके लिए किसी भी प्रकार से एक अच्छा Single नहीं माना जायेगा। 

अगर Company के Product Sell नहीं होंगे तो कम्पनी अपने इन्वेस्टर्स को खुश नहीं कर सकेगी लेकिन अगर इसे Business में लंबे टाइम के लिए अच्छी खासी Growth होती है, तो इसके Sells में भी बढ़ोतरी होने की संभावनाएं है। 

Happiest Minds का फ्यूचर कैसा है?

अगर हम बात करें Happiest Minds का फ्यूचर कैसा है? की तो Company तो बहुत बढ़िया है एवं इसका Business Management भी बहुत बढ़िया है, आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सकते हैं। इसने पिछले 5 वर्षों में काफी अच्छा रिटर्न दिया है 

और इसका Business पहले के मुकाबले काफी अधिक विस्तार कर चुका है जिसके चलते Experts का भी कहना है की इसमें इन्वेस्ट करना तो बनता ही है। प्रेजेंट में जो आंकड़े हमारे पास मौजूद है उनके मुताबिक़ IT Sector में यह Company काफी पॉपुलर है। 

इन आंकड़ों के हिसाब से हम ऐसा कह सकते है की फ्यूचर में Happiest Minds के स्टॉक कीमत बहुत काफी ऊंचे जा सकते हैं एवं Return भी तगड़ा दे सकते है। Company की फ्यूचर में भी चलने की काफी गुंजाइश है। 

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
1. क्या Happiest Minds भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है?

Ans : जी बिलकुल! Company काफी अच्छी है, फ्यूचर में Growth होने की काफी उम्मीदें है। यह भविष्य में जरूर अच्छा रिटर्न बेक देगी।

2. Happiest Minds कौनसे Sector की Company है?

Ans : Happiest Minds IT Software सेक्टर की Company है।

3. Happiest Minds के शेयर्स मुझे कब खरीदना चाहिए?

Ans : Happiest Minds का Share आपको तब खरीदना चाहिए जब आप लॉन्ग टर्म के लिए कोई कम्पनी ढूंढ रहे हो एवं Happiest Minds का Share Price में उस वक्त उतार रहना चाहिए।

Leave a Comment