Hindustan foods share price target : क्या Company का शेयर Long Term Investment करने के लिए अच्छा शेयर मार्केट है? क्या Company के स्टॉक मार्किट मे खरीदारी करने का सही टाइम है?
दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में एक ऐसे मल्लटीबैगर शेयर मार्किट के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिसने पिछले दस वर्षों में 88% CAGR से रिटर्न देकर अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। जिस Company के शेयर मार्किट की हम बात कर रहे हैं उस Company का नाम है Hindustan foods ltd company.
आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Hindustan foods ltd share price target क्या हो सकता है। लेकिन आइए इससे पहले हम लोग Company के Business Model तथा Company की Financial कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
Hindustan foods ltd company
Hindustan foods ltd company की शुरुआत 13 दिसम्बर 1984 में हुई थी। कम्पनी Food Products, Home Care, Personal Care, Beverages, Detergents और Pest control Products की मैन्युफैक्चरिंग करने का कार्य करती है। इसके अलावा Company Leather shoes की मैन्युफैक्चरिंग एवं सेल्स करने का भी कार्य करती है।
Company का Products Portfolio काफी डिवरसीफाइड़ है। Company के पास अपने हर सेगमेंट के Product के उत्पादन के लिए अलग अलग 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा कम्पनी PepsiCo, Danone, Marico Company के साथ मिलकर कार्य करती हुई दिखाई देती है।
अगर हम Company की Financial कंडीशन की बात करें तो Company की सेल्स में वर्ष दर वर्ष लगातार अच्छी तेजी देखने को मिला है। पिछले तीन वर्षों में Company की सेल्स 772 करोड़ रुपए से बढ़कर 2400 करोड़ रुपए हो गई है। इस समय के दौरान Company का नेट लाभ 22 करोड़ रुपए से बढ़कर 58 करोड़ रुपए हो गया है।
अगर हम Company के कर्ज की बात करें तो Company के ऊपर इस टाइम पर 422 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जोकि Company ने उत्तर प्रदेश में अपने नये Product को शुरू करने के लिए उठाया है। वैसे Company के पास 315 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व बेक भी देखने को मिलता है।
आइए अब हम लोग Company के Business के बढ़ते विस्तार को देखते हुए यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि फ्यूचर में Hindustan foods share price target 2023, 2024, 2025, से 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?
Hindustan foods share price target 2023
Company की लगातार बढ़ती सेल्स Growth के चलते कम्पनी के स्टॉक मार्किट मे भी लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। Company के शेयर मे पिछले एक साल में 60 प्रतिशत की तेजी देखने को मिला है।
अगर हम Hindustan foods share price target 2023 की बात करें तो Company का इस टाइम पर ओवरवैल्यूड दिखाई देता है। Company के शेयर का P/E रेश्यो 122.66 है एवं Company का स्टॉक मार्किट अपने बुक वैल्यू प्राइज 30 रुपए से काफी ऊपर चल रहा है।
ऐसे में देखा जाए तो आने वाले टाइम में Company के स्टोक मार्किट मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है। आप लोग Company के स्टोक मार्किट को शार्ट टर्म में 570 रुपए के स्टोप लौस के साथ 645 रुपए से लेकर 670 रुपए के Target के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
Hindustan foods share price target 2024
Company ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए और अपने नये product के लिए उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदी है। Company Management का दावा है कि वह 2024 तक अपने इस product को पूरा कर लेगा। अगर Company Management ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो Company की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा।
अगर हम Hindustan foods share price target 2024 की बात करें तो Company के शेयर का फ्युचर price target 2024 में 780 रुपए से लेकर 825 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Hindustan foods share price target 2025
Company फंडामेंटली एवं Financial एक अच्छी Company दिखाई पड़ती है। Company के पास एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूटर Network एवं अच्छा क्लाइंट Network है। Company की क्लाइंट लिस्ट में देश -विदेशों में HUL, Bata india, PepsiCo, Godrej Consumer, Wipro, Hush puppies और Us Polo etc. शामिल हैं।
अगर हम Hindustan foods share price target 2025 की बात करें तो Company Management का कहना है कि वह 2025 तक अपनी सेल्स को दोगुना करने की परियोजना पर कार्य कर रहा है तथा इसके लिए Company आने वाले टाइम में अपने Product पोर्टफोलियो में कुछ नये Product भी शामिल करती हुई दिखाई देगी।
Company की लगातार बढ़ती सेल्स के चलते Hindustan foods share price target 2025 में 960 रुपए से लेकर 1050 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Hindustan foods share price target 2030
Company आने वाले टाइम में अपने Product पोर्टफोलियो में कुछ नये Product शामिल करने के साथ अपने Product की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए नये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाने पर ओर विचार करती हुई दिखाई देगी।
इसके अलावा Company आने वाले समय में अपने लेदर शुज के कारोबार को भी बढ़ावा देने पर कार्य करती हुई दिखाई देगी, जिससे Company की सेल्स एवं नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखें जाने की संभावना है।
अगर हम सब बातों पर ध्यान दें तो कम्पनी का business माडल फ्यूचर में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देगा। अगर Company Management अपने business को सही ढंग से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है तो Hindustan foods share price target 2030 में 2000 रुपए को पार कार्य करता हुआ दिखाई दे सकता है।
Export की राय
Export का कहना हैं आप सही रेजिस्टंट तथा Sport पर नजर रखकर इसमें खरिदारी करते है तो आगे जाकर इस स्टॉक कीमत में हमें बड़ी उछाल दिख सकती हैं।
अगर आपको हमारी यह इन्फॉर्मेन्स पसंद आई हो तो हमें अवश्य बताये तथा इसे अपने मित्रों एवं फॅमिली के साथ जरुर साझा करें। आप हमारे Telegram एवं Whatsapp पर भी हमसें जुड सकते हैं।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
FAQS
Ques: हिंदुस्तान फूड्स कम्पनी की शेयर मार्केट कैप क्या है?
Ans: कम्पनी की मार्केट कैप इस टाइम पर सात हजार करोड़ रुपए के आस पास चल रही है।
Ques: हिंदुस्तान फूड्स कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू तथा बुक वैल्यू प्राइज क्या है?
Ans: कम्पनी के स्टॉक मार्किट की फेस वैल्यू दो रुपए तथा बुक वैल्यू प्राइज 30 रुपए है।
Ques: हिंदुस्तान फूड्स कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?
Ans: कम्पनी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड ऑफर नहीं करती है, कम्पनीं अपने टोटल लाभ को अपने Business की Growth में इस्तेमाल करतें हुए दिखाई देती है।
Ques: हिंदुस्तान फूड्स कम्पनी के ऊपर इस टाइम पर कितना कर्ज है?
Ans: Company के ऊपर इस टाइम पर 422 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि Company के पास 315 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।
Ques: हिंदुस्तान फूड्स कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?
Ans: Company में प्रमोटर होल्डिंग 64.85% तथा पब्लिक होल्डिंग 22.56% है। Company में FIIS होल्डिंग 6.04% एवं DIIS होल्डिंग 6.55% है।