Indian Energy Exchange Share price : इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के स्टॉक में बुधवार को शुरुआती कुछ घंटों के दौरान मजबूत खरीदारी देखने को मिली। इसके बीच यह 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया। यह टुडे के टॉप ट्रेंडिंग स्टॉक्स में से एक है तथा इसने कुछ हाल के दिनों में इसने सबसे ही अधिक वॉल्यूम नॉट किया है। तकनीकी रूप से शेयर औसत से अधित वॉल्यूम के सात अपने 25 सप्ताह के कंसोलिडेशन से टूट गया है। इस वॉल्यूम 30 दिन के औसत वॉल्यूम से बहुत ही अधिक पाया गया है तथा अपने 200 DMA स्तर को पार कर गया है।
दिलचस्प बात यह है कि क्योकि तकनीकी संकेतक भी शेयर में पॉजिटिव कीमत एक्शन दिखा रहे हैं। 14-पीरियड आरएसआई (65.05 प्रतिशत) बुलिश जोन में है तथा मजबूत ताकत दिखा रहा है। इस OBV अपने पीक पर है तथा स्टॉक में मजबूत खरीदारी गतिविधि का संकेत दे रहा है। MACD हिस्टोग्राम पॉजिटिव है एवं बढ़ती गति दिखाता है। कुल मिलाकर तकनीकी सेटअप बुलिश जॉन है और इन्वेस्टर को शेयर में नए ट्रेडिंग अवसरों की बहुत ही तलाश करनी चाहिए।
Contents
Indian Energy Exchange स्टॉक के बारे में
IEX यानी indian energy exchange share price today भारत का First Digital Trading Platform है जोकि Highly profitable Monopoly Business है। इसे साल 2008 में स्थापित किया गया था।
मोनोपोली का मतलब है कि इस सेक्टर में इनके बहुत टक्कर में कोई एवं कंपनी नहीं है पूरा Indian Energy Exchange का ही कब्जा है।Indian Energy Exchange के OPM यानी (Operating Profit Margin) ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो 80 प्रतिशत से ज्यादा इनके ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन हैं तथा इन्हें CERC के द्वारा लाइसेंस भी दिया गया है।
Indian energy exchange share price nse के Business Model की बात करें तो यह कम्पनी NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की तरह एक डिजिटल एक्सचेंज है जोकि खरीदता तथा सेलर्स दोनों के बीच एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म प्राप्त करती है तथा इस प्लेटफार्म पर हम आपसे पावर एवं इलेक्ट्रिसिटी को ट्रेड कर सकते हैं मतलब खरीद तथा बेच सकते हैं।और जिस तरह MCX यानी मुलती कमोडिटी एक्सचेंज , खरीदता तथा बेचता के बीच एक प्लेटफार्म प्राप्त करती है जहां पर कमोडिटीज की ट्रेडिंग होती है।
वैसे ही IEX यानी indian energy exchange share price target भी खरीदता तथा बेचता के बीच पावर या इलेक्ट्रिसिटी की ट्रेडिंग करने के लिए ये अपने एक्सचेंज पर ही एक प्लेटफार्म प्राप्त करती है जिसे डिजिटल प्लेटफार्म बोला जाता है। लेकिन इससे पहले यह डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं हुआ करता था क्योंकि पहले फिजिकली कार्य होता था।
फिर 2008 में ही indian energy exchange को अप्रूवल मिला तथा उसके बाद से indian energy exchange का सारा कार्य डिजिटल होने लग गया। चूंकि ये पहला डिजिटल ट्रेडिंग Platform है इसीलिए इसे मोनोपोली कंपनी बोला जाता है।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने हाई कीमत डे अहेड मार्केट (High Price Day Ahead Market segment) सेगमेंट के बीच तक पेश करने की योजना बनाई है, इसलिए जिससे बिजली उत्पादक कंपनियां 50 रुपये प्रति यूनिट की ऊंची दर से बिजली बेचता सकेंगी. इसी महीने केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (CERC) ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की याचिका पर तीन कैटेगरी के बिजली उत्पादकों को HP-DAM मार्केट (HP-DAM market) में भाग लेने की मंजूरी दी थी. इनमें आयातित आरएलएनजी तथा नेफ्था का उपयोग करने वाले गैस आधारित बिजली स्टेशन तथा सिर्फ आयातित कोयले का इस्तेमाल करने वाले थर्मल प्लांट्स तथा Battery Enegry Storage System (BESS) शामिल हैं.
Indian Energy Exchange के हेड- बिजनेस डेवलपमेंट, रेगुलेटरी अफेयर्स तथा स्ट्रैटेजी रोहित बजाज ने कहा, Indian Energy Exchange को CERC से इंटिग्रेटेड डे अहेड मार्केट (I-DAM) सेगमेंट में ऊँची वैल्यू के डे अहेड मार्केट को पेश करने की मंजूरी मिल गई है.Indian Energy Exchange पर डे अहेड बाजार (डीएएम) में बिजली की प्रेजेंट प्राइस 12 रुपये प्रति यूनिट है.
अगर आप Indian Energy Exchange का 6 महीने का शेयर मार्केट प्राइस चार्ट देखें
तो आप देख सकते हो कि पिछले 6 महीनों में मोमेंटम इतना कुछ खास देखने को नहीं मिला जिसका रीजन है मार्केट में एचपीस जैसे नए कंपीटीटर्स का आना,
एवं इसी के चलते Indian Energy Exchange Share के इन्वेस्टर्स के मध्य डर का माहौल बना हुआ है कि कहीं नए कंपीटीटर्स के आने से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की मोनोपली खत्म ना हो जाए।
साथ ही इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के तिमाही नतीजे भी उतने बहुत खास नहीं आए हैं जितना कि स्टॉक होल्डर्स को उम्मीद थी जिसके चलते स्टॉक में तथा भी बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
लेकिन बहुत सारी बड़े निवेशकों मानते हैं कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में हुई यह बहुत गिरावट खरीदने का एक अच्छा मौका है क्योंकि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज एक हाई लाभ मार्जिन वाला मोनोपोली बिजनेस है और जिसे पावर एक्सचेंज मार्केट में बाकी कंपीटीटर्स के मुकाबले सबसे बहुत ज्यादा अनुभव है।
हालांकि पीएक्सआइएल इतने सैलून से मार्केट में इसी इंडस्ट्री में कार्य कर रहा है लेकिन फिर भी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज इस वर्ष 2008 से लगातार यह अपनी 95 प्रतिशत मोनोपोली बरकरार रखे हुए हैं इसका मतलब है कि आगे भी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज प्लेटफार्म की डिमांड बनी रहेगी क्योंकि इनके कस्टमर्स इतर पावर एक्सचेंज से कई गुना बहुत ज्यादा है।
इसीलिए अब इंडियन एनर्जी एक्सचेंज स्टॉक के इन्वेस्टर इसके फ्यूचर स्टॉक कीमत टारगेट जाना चाहते हैं ताकि इन्वेस्टर्स को इस स्टॉक को खरीद , बेचता अथवा होल्ड करने के लिए क्लियर पर्सपेक्टिव मिल सके।
तो अब अगर हम Indian Energy Exchange Share Price Target 2025 की बात करें तो पहला Share Price Target Rs. 170 तथा दूसरा Price Target of IEX Rs. 180 देखने को मिल सकता है तब तक आप इसे होल्ड कर सकते हैं।
अगर हम आपको इस वर्ष 2030 तक की बात करें तो जो बहुत बड़े टर्म इन्वेस्टर्स हैं जिन्होंने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज शेयर को खरीदते एवं होल्ड किया हुआ है तो वो लोग Indian Energy Exchange Share Price chart के ट्रैंड के नीचे आने के बाद अवैरागिंग कर सकते हैं
लेकिन शार्ट टर्म इन्वेस्टर यानी स्विंग ट्रेडर को हानि ही किताब करना पड़ेगा।
इसीलिए अभी जिन लोगों ने Indian Energy Exchange के shares को खरीद रखा है वो फिलहाल बहुत बड़े टर्म (2025 या 2030) तक होल्ड कीजिये तो अच्छा है।
लेकिन इसमें अगर आपको डाउन मोमेंटम दिखता है या फिर वो लोग जिन्हें लाभ हो चुका है एवं वह बिल्कुल भी बहुत बड़ा रिस्क नहीं ले सकते लेना चाहते मतलब जरा सा भी हानि नहीं देखना चाहते तो आप Indian Energy Exchange के शेयर्स को बेच कर सकते हैं और अपना फायदा बुक कर सकते हैं।
ये दोनों चीजें को लोगों के लिए हैं जो पहले से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के स्टॉक्स खरीद कर बैठे हैं।
अब अगर हम Indian Energy Exchange Share Price Target 2030 की बात करें तो आपको इसका स्टॉक कीमत 2030 में 1000 रुपये के आसपास ट्रैड करता हुआ नजर आएगा।
अपर प्राइस कैप के करंट लेवल के साथ बिजली उत्पादक कंपनियां अपने संयंत्रों के संचालन के लिए हाई वैरिएबल कॉस्ट पर एनर्जी एक्सचेंजेज पर बिजली बेचने के इच्छुक नहीं होते हैं और इसके परिणामस्वरूप बिजली उत्पादन क्षमता रुक जाती है.
इस महीने की शुरुआत में एक नया सेगमेंट HP-DAM शुरू करने की मंजूरी दी, जिसमें बिजली 50 रुपये प्रति यूनिट की प्राइस पर बेची तथा फ्री जा सकती है. हालांकि, नियामक ने HP-DAM मार्केट के लिए बिजली की फ्लोर कीमत नहीं रखी है. CERC ने HP-DAM मार्केट में भाग लेने के लिए बिजली जनरेटर की तीन श्रेणियों को मंजूरी दी है – आयातित RLNG तथा नाफ्था का उपयोग करने वाले गैस आधारित उत्पादन स्टेशन केवल आयातित कोयले तथा BESS का यूज़ करने वाली यूनिट्स.
इस वर्ष अप्रैल में बिजली की मांग 230 गीगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद ही है. बिजली मंत्रालय ने 15 प्लांट्स को पहले ही 16 मार्च से 15 जून तक पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए कहा है ताकि गर्मी के दौरान बिजली की आपूर्ति में किसी भी तरह की कमी को पुररी तरह बचाया जा सकें से बचा जा सके. ऐसे प्लांट्स को बिजली पैदा करने के लिए इस्तेमाल होने वाले आयातित कोयले की ऊंची प्राइस चुकाने की भी इजाजत दी गई है.
Indian Energy Exchange
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने ऊंची कीमत डे अहेड मार्केट सेगमेंट के बीच तक पेश करने की योजना बनाई है, जिससे बिजली उत्पादक कम्पनीज 50 रुपये प्रति यूनिट की हाई दर से बिजली बेचया खरीद सकेंगी.
इसी महीने केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (CERC) ने (Indian Energy Exchange) की याचिका पर तीन कैटेगरी के बिजली उत्पादकों को HP-DAM -डीएएम बाजार में भाग लेने की मंजूरी दी थी. इनमें आयातित आरएलएनजी (RLNG) और नेफ्था (naphtha) का यूज़ करने वाले गैस आधारित बिजली स्टेशन, सिर्फ आयातित कोयले का इस्तेमाल करने थर्मल प्लांट्स तथा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) शामिल हैं.
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
प्रश्न : इस वर्ष 2025 में IEX का स्टॉक प्राइस क्या होगा?
उत्तर : इसके अलावा, IEX स्टॉक प्राइस टारगेट 2025 रुपये है इस ।284.98 तथा IEX स्टॉक प्राइस टारगेट 2030 रुपये है। 622.25।
प्रश्न : IEX का फ्यूचर क्या होगा?
उत्तर : इंडियन एनर्जी एक्सचेंज को इनकम तथा राजस्व में क्रमश: 13.3% तथा 12.8% प्रति वर्ष की वृद्धि का अनुमान है। EPS 20.7% बढ़ने की उम्मीद है। इक्विटी पर रिटर्न 3 वर्ष में 47.1% रहने का अनुमान है।
प्रश्न : इस IEX शेयर का टारगेट क्या है?
उत्तर : इंडियन एनर्जी एक्ससी लिमिटेड IEX के लिए स्टॉक मूल्य टारगेट नीचे की तथा 152.55 ऊपर की ओर 157.6 है।