IRCTC Share Price Target : हेलो मित्रों, मैं अपने इस आर्टिकल में आपका वेलकम करता हूं। आज मैं आपको बताऊंगा IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 and 2030 in Hindi के बारे में। यानी की इस आर्टिकल में आपको IRCTC का सम्पूर्ण एनालिसिस मिलेगा।
अगर आप भी इस शेयर में इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को सम्पूर्ण जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट साबित होने वाला है। आज मैं केवल आपको यही नहीं बताऊंगा की भविष्य में इसके शेयर कीमत कितने होंगे,
बल्कि यह भी बताऊंगा की इस Company में कर्ज कितना है, इसमें Risk कितना है, इसका फ्यूचर कैसा है एवं क्या इसमें इन्वेस्ट करना सही है? आदि । तो चलिए मित्रों अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में।
लेकिन उससे पहले मैं आपको इस Company के बारे में कुछ बताना चाहता हूं, ताकि हम आसानी से समझ सके इसके Management को एवं आपको इस Company में इन्वेस्ट करने में कोई भी परेशानी न हो। इससे आपको IRCTC Company के बारे में सम्पूर्ण इन्फॉर्मेन्स मिल जाएगी।
IRCTC Share Price Target
IRCTC रेलवे टिकट तथा खानपान सर्विसेज प्राप्त करने वाली एकमात्र अधिकृत संस्था है। Company को खानपान तथा आतिथ्य सर्विसेज को उन्नत एवं पेशेवर बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। साथ ही रेलवे स्टेशनों, ट्रैन तथा अन्य स्थानों पर आतिथ्य सर्विसेज का प्रबंधन करना भी IRCTC का मुख्य काम हैं।
Company सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारत में अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू पर्यटन को भी बढ़ावा देती है।
E-Tickting : भारतीय रेल टिकट केवल IRCTC द्वारा बेचे जाते हैं। IRCTC रोजाना करीब आठ लाख टिकट बुक करता है। ये रेवेन्यू स्रोत Company के राजस्व का लगभग 12 प्रतिशत योगदान देता
IRCTC रेलवे स्टेशनों पर खानपान सर्विसेज भी प्राप्त करता है। इसमें कार्यकारी लाउंज एवं बजट होटल शामिल हैं। खानपान सर्विसेज Company को उच्चतम राजस्व प्राप्त करती हैं जो लगभग 55 प्रतिशत है।
Company भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों को पर्यटन तथा यात्रा सर्विसेज प्राप्त करती है। यह कॉर्पोरेट यात्रा, हवाई टिकट एवं सामूहिक ट्रेवल सर्विस भी प्राप्त करता है। यह सेगमेंट Company का दूसरा सबसे बड़ा राजस्व प्रदाता है।
RCTC रेल नीर नामक पैकेज्ड पेयजल भी प्राप्त करता है। Company हर महीने औसतन 34 Million रेल नीर पानी की बोतलें बेचती है।
IRCTC अपने कस्टमर्स को अपनी वेबसाइट एवं Mobile App के माध्यम से ऑनलाइन Ticket Book करने की अनुमति देता है। साथ ही, कस्टमर्स अतिरिक्त तत्काल फीस के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तत्काल Ticket Book कर सकते हैं।
इस प्रकार, Company का एकाधिकार व्यवसाय है जो केंद्र सरकार द्वारा समर्थित भी है।
IRCTC Share Price Target 2023
Online Ticket के अलावा कई एवं भी सर्विसेज हैं जिनके चलते यह Company Growth कर रही है। शुरुआती टाइम में तो company को केवल रेल ट्रेवल करने वाले यात्रियों को कैटरिंग एवं Hostatility जैसी सर्विस प्रोवाइड करने हेतु बनाया गया था।
किंतु बाद में जब Company का दायरा बढ़ता गया तब Company ने Online Ticketing एवं Packaged Drinking Water जैसी फैसिलिटी भी यह देने लगी। इसके अतिरिक्त अन्य निजी एवं सार्वजनिक कमोनियों के साथ मिलकर
इसने Travel And Tourism Sector में भी अपना कदम रखा है। इससे India में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है। अगर आपने इस कंपनी में निवेश करने का मन बना लिया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
अच्छी न्यूज़ यह है की IRCTC एक Monopoly Company है। Monopoly In Meaning होता है शेयर मार्केट में इसका कंपीटीशन है ही नहीं। अगर होगा भी तो न के बराबर, जिसके चलते यह सम्पूर्ण शेयर मार्किट में बहुत आसानी से कब्जा कर सकता है।
अगर मैं IRCTC Share Price Target 2023 की बात करूं तो 2023 में भी यह अच्छा रिटर्न बेक दे सकती है। 2023 का इसका फर्स्ट Target हो सकता है 625 रुपए एवं सेकंड Target हो सकता है 635 रुपए के आसपास।
IRCTC Share Price Target 2024
इस स्टॉक के भारतीय स्टॉक मार्केट में सूची होने के बाद इस शेयर ने काफी चर्चा बटोरी थी। इसके अलावा, इसने अपने इन्वेस्टर्स को आउटस्टैंडिंग रिटर्न भी बनाकर दिया। इस वजह से स्टॉक की प्राइस ₹6,000 को पार कर गई। इसके बाद शेयर को 1:5 के अनुपात में विभाजित कर दिया गया था।
पिछले 1-2 सालों में कोरोना महामारी के रीज़न Company की फायदा प्रदता प्रभावित हुई है। लेकिन अब सब कुछ जनरल है। इसलिए, हम आगामी तिमाहियों में एक ओर अच्छे परिणाम की पूरी उम्मीद कर सकते हैं।
IRCTC की बहुत मजबूत व्यावसायिक रणनीतियाँ हैं जिनमें ट्रेवल को विविधीकरण एवं नई सर्विसेज की पेशकश करना, बिज़नेस से संबंधित केंद्र सरकार की नीति का फायदा उठाना एवं ऑनलाइन पेश किए जाने वाले उत्पादों एवं सर्विसेज को मजबूत करना शामिल है।
IRCTC Share Price Target 2025
Company ने प्रेजेंट टाइम में बहुत अच्छी Growth हासिल कर चुकी है जिसके चलते इसका कुल Market Cap. 499.51 Billion रूपए है। यानी की Company बहुत बड़ी मार्केट कैप वाली Company है। Online Food को बढ़ती मांग के चलते IRCTC के बिज़नेस में बहुत बढ़िया Growth नजर आ रहा है।
अभी देखें तो पुरे देशभर में बहुत सारे रेलवे स्टेशन ऐसे है जहा पर IRCTC अपने सर्विसेज नहीं दे पा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए Company अपने बिज़नेस को इन स्टेशन पर बढ़ाना चाह रही है एवं Company के पास अपने बिज़नेस को बहुत तेज गति से Grow करने के लिए बहुत अच्छे अवसर भी है।
अगर हम IRCTC Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 तक यह काफी बेहतर रिटर्न बहुत आसानी से दे सकता है। 2025 का इसका फर्स्ट Target हो सकता है 700 रुपए एवं इसका सेकंड Target हो सकता है 735 रूपए के लगभग।
IRCTC Share Price Target 2026
अपने ग्राहक को बेहतर से बेहतर सेवा ऑफर करने के लिए एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने सेवाऐं को फ़ैलाने के लिए IRCTC धीरे धीरे अपने हर सेवाऐं को बेहतर Technology के साथ जुड़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
पिछले कुछ टाइम से देखा जाए तो IRCTC ने Technology की सहायता से ग्राहक की जरुरत की हिसाव से बहुत सारे अलग अलग सेवाऐं ऑफर करते हुवे देखने को मिल रहा है जिससे Company को इसका बहुत ही अच्छा लाभ मिलते हुवे नजर आया हैं।
आनेवाले टाइम में भी देखा जाए तो IRCTC लगातर दुसरे Company के साथ Partarship करके Technology की सहायता से बहुत सारे ऐसे बेहतरीन ऑफर भी प्रदान करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग IRCTC का Platform का यूज़ करके हर बेहतरीन सेवाऐं का लाभ उठाते हुवे देखने को मिल रहा है एवं इससे Company के Business को भी बहुत ही अच्छा लाभ मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
Company जैसे जैसे बेहतर Technology का यूज़ करते जाएंगे IRCTC Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बेक कमाई करके देने के साथ ही फर्स्ट Target आपको 1350 रूपया जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। ये Target हित होने के बाद आप जरुर सेकंड Target 1400 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हो।
IRCTC Share Price Target 2030
लंबी अवधि के नजरिए से IRCTC एक अच्छा Portfolio शेयर हो सकता है। Company का व्यवसाय मॉडल एक एकाधिकार व्यवसाय है जो प्रेजेंट में लगभग शून्य प्रतिस्पर्धा पैदा करता है।
हम उम्मीद करते हैं कि अनुभवी एवं अच्छा प्रबंधन अपनी स्कीम एवं परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में सक्षम होगा। अगर केंद्र सरकार इस Company का समर्थन करती है तो कारोबार बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर सकता है। साथ ही Company धीरे-धीरे अपनी रेवेन्यू को रेलवे के माध्यम से डाइवर्सिफाई भी कर रही हैं जो की एक बहुत अच्छा संकेत हैं।
IRCTC Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बेक कमाई करके देने के साथ ही फर्स्ट Target आपको 1720रूपया जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। ये Target हित होने के बाद आप जरुर सेकंड Target 1860 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हो।
IRCTC में Risk कितना है?
फिलहाल तो इस Company में किसी भी प्रकार के कोईबाड़ी Risk देखने को नहीं मिल रही है। Monopoly होने के चलते इसके फ्यूचर में बढ़ने के कई अवसर नजर आ रहे हैं। साथ केंद्र सरकार द्वारा भी इस Company की मदद की जाती है।
अगर भविष्य में कहीं कोई एवं Company आ जाए तब की बात अलग है। लेकिन प्रेजेंट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो Company के लिए risk बने।
लेकिन दोस्तों यह Company अधिकतर रूप से रेल्वे के ऊपर ही डिपेंड है, अगर फ्यूचर में रेलवे से जुड़ी Policy में परिवर्तन की जाती है, तो देखना होगा की इस परिवर्तन का असर IRCTC पर कैसा पड़ता है।
Future of IRCTC Share
फ्यूचर के नजर से IRCTC के Business में Growth की बहुत बड़ी अबसर नजर आती है, गवर्नमेंट यदि आनेवाले टाइम में रेगुलेटेड मोनोपोली Business रखते हुवे नजर आए इससे Company के Business को बहुत ही अच्छा लाभ मिलते हुवे नजर आनेवाला है, क्यंकि ग्राहक के पास इसके अलावा कोई एवं दूसरा बिकल्प नहीं होगा तथा IRCTC को सभी Revenue स्त्रोत का लाभ मिलनेवाला हैं।
इसके साथ ही IRCTC जिस तरह से सम्पूर्ण देशभर में अपने सेवा को फ़ैलाने के लिए लगातर हर रेलवे स्टेशन पर अपने Business की नेटवर्क को बिस्तार करने पर जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है
इसका लाभ Company को जरुर फ्यूचर में मिलता हुआ नजर आनेवाले है एवं स्टॉक इससे कीमत में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाने की सम्पूर्ण संभावना नजर आती हैं।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
प्रश्न : क्या IRCTC फ्यूचर में तगड़ा रिटर्न दे सकता है?
उत्तर : जी हां! IRCTC भविष्य में अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
प्रश्न : IRCTC की स्थापना वर्ष कब किया गया था?
उत्तर : IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 में किया गया था।
प्रश्न : क्या IRCTC में हमे इन्वेस्ट करना चाहिए?
उत्तर : जी बिलकुल! आप इस Company में इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन अपने Risk में।