LIC Term Insurance : पॉलिसी में आप Premium जमा करते रहते हैं तथा भी मैच्योरिटी पर आपको एक मुश्त पैसा मिलता है अथवा बीच-बीच में मनी बैक के रूप में भी पैसा मिलता रहता है. वहीं Term Plan में आपको किसी प्रकार का पैसा Maturity पर नहीं मिलता है.
इसमें आपकी Policy एक निश्चित टाइम के बाद एक्सपायर हो जाती है. अगर किसी Policy होल्डर की मृत्यु Policy लेने के टाइम पीरियड में होती है तो उसके फॅमिली को ऐसी स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिलती है.
LIC ने अपने इन्वेस्टर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक Term Insurance लॉन्च की है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी टर्म पॉलिसी नंबर 854 (LIC’s Tech Term Plan).
इस इन्श्योरेन्स के जरिए आप अपने फॅमिली को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित कर सकते हैं. इस इन्श्योरेन्स के जरिए आपको कम से कम 50 लाख रुपये की न्यूनतम सम एश्योर्ड का फायदा मिलता है.
What is LIC Term Insurance
जिसका मतलब है कि इन्श्योरेन्स धारक निश्चित Premium का पेमेन्ट करते हैं एवं गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करते हैं. ये नॉन-लिंक्ड प्लान कम जोखिम वाले उत्पाद होते हैं, जो स्टॉक मार्केट से जुड़े नहीं होते हैं.
जीवन अमर दो ऑप्शन में से चुनने की फैसिलिटी प्रदान करता है. लेवल सम एश्योर्ड एवं बढ़ती हुई सम एश्योर्ड.
ग्राहक एकल प्रीमियम पेमेंट अथवा नियमित प्रीमियम पेमेंट भी चुन सकता है. एक सीमित प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन भी पेश किया जाता है.
महिलाएं न्यू जीवन अमर योजना के तहत विशेष दरों का फायदा उठा सकती हैं, LIC वेबसाइट पर उपलब्ध इन्फॉर्मेन्स के अनुसार, धूम्रपान न करने वालों तथा धूम्रपान करने वालों के लिए premium दरें अलग-अलग हैं.
एकल premium योजना के तहत, मिनिमम प्रीमियम 30 हजार रुपये है. नियमित तथा सीमित मोड के लिए, पेमेंट 3,000 रुपये है.
नियमित प्रीमियम योजना के तहत समर्पण कीमत शून्य है.
ग्राहक अतिरिक्त प्रीमियम के पेमेंट पर दुर्घटना फायदा राइडर का ऑप्शन भी चुन सकता है.
जबकि मूल बीमा राशि 25 लाख रुपये है, कोई मैक्सिमम अमाउंट निर्धारित नहीं की गई है.
18 साल से 65 साल के उम्र वर्ग के नागरिक न्यू जीवन अमर इन्श्योरेन्स खरीद सकते हैं. इन्श्योरेन्स की अवधि 10 साल से 40 साल है.
एक मुश्त राशि के बजाय पांच साल की अवधि में किश्तों में मृत्यु फायदा प्रदान करने का विकल्प है.
टेक Term Plan के विवरण की अभी प्रतीक्षा है.
LIC Term Insurance का जानकारी
Life Insurance Corporation इंडिया की सबसे बड़ी एवं पुरानी बीमा कंपनी है. यह भारत के हर वर्ग तथा लोगों की जरूरतों के हिसाब से नई-नई इंश्योरेंस और पॉलिसी (Insurance or Policy) लेकर आता रहता है. कोरोना काल में लोगों के बीच इंश्योरेंस (LIC Tech Term Plan) को लेकर जागरुकता बहुत ही तेजी से बढ़ी है.
आजकल लोग इंश्योरेंस जमकर खरीद रहे हैं. स्टॉक मार्केट में टर्म इंश्योरेंस का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ा है. अब टर्म प्लान का नाम सुनकर सबसे पहले मन में क्वेश्चन आता है कि Term plan तथा साधारण जीवन बीमा इंश्योरेंस में क्या फर्क है?
LIC Term Insurance पॉलिसी के फायदे
LIC Term Insurance के कई फायदा हैं जो कि इस प्रकार है -:
- सस्ते प्रीमियम दर पर अधिक कवरेज प्राप्त करना
- धूम्रपान न करने वाले पर्सन्स के लिए एवं महिलाओं के लिए प्रीमियम राशि पर डिस्काउंट प्राप्त करना
- इंश्योरेंस के लिए सम एश्योर्ड की अमाउंट को चुनने का लचीलापन देना।
- LIC Term Insurance में शामिल होने के लिए 18 साल की उम्र सीमा प्राप्त करना।
- LIC Term Insurance में दिए जा रहे कवरेज को बढ़ाने के लिए राइडर फायदा की भी सुविधा प्राप्त करना।
- इंश्योरेंस धारकों को कर फायदा प्राप्त करना। जैसे – आयकर 80cc के अंतर्गत डिस्काउंट ।
- इंश्योरेंस के प्रीमियम लेट्स को पेमेंट करने के लिए अलग-अलग पेमेंट की शर्तें प्राप्त करना।
- युवकों के साथ साथ बुजुर्गों को भी Term Insurance की फैसिलिटी प्राप्त करना।
Term Insurance Plan की विशेषताएँ
आपको Term Insurance Plan की विशेषताओं एवं लाभ के बारे में पता होना चाहिए। Term Insurance के प्राथमिक फायदा और विशेषताएँ इस प्रकार हैं:
यदि आपके फॅमिली में आप अकेले कमानेवाले हैं, तो एक Term Insurance पॉलिसी के ज़रिए आपके परिजनों को आपकी मृत्यु के दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सामना करने एवं lic term insurance plans किसी भी तरह के आर्थिक स्थिति लॉस के खिलाफ उन्हें सुरक्षित करने में आप सहायता कर सकते हैं।
आपके फॅमिली के लिए चिंता-मुक्त Financial फ्यूचर उपलब्ध कराने में यह Insurance आपको सक्षम बनाती है। तुम आसानी से इन Term Insurance Plan के अंतर्गत तुलनात्मक रुप से छोटे प्रीमियम का पेमेंट कर एक इम्पोर्टेन्ट जीवन कवर ले सकते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप 25 साल की नॉन स्मोकर महिला हैं, तो आप रु.50 लाख जीवन कवर के साथ एक Term Insurance Plan खरीद सकते है lic term insurance 1 crore एवं अगले 35 सालों के लिए पेमेंट कर सकते हैं, आपका प्रीमियम होगा
लगभग रु. 3,599 प्रति साल (टैक्स मिलाकर अथवा छोड़कर)। इतना ही नहीं, किस तरह आपकी आयु के अनुसार प्रीमियम एनालिसिस बदलती जाती है यह देखने के लिए आप ऑनलाइन Term Insurance Premium कैल्कुलेटर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Types Of LIC Term Insurance
LIC अपने कस्टमर्स को उनके परिवार की वित्तीय सिक्योरिटी और वित्तीय जरूरतों को सम्पूर्ण करने के लिए तीन अलग-अलग Term Plan प्राप्त करता है
1.LIC Tech Term Plan
- LIC के प्लान में शामिल होने की उम्र सीमा 18 साल से 65 साल रखी गई है।
- इसके अंतर्गत mecurity उम्र 80 वर्ष है।
- इस plan में Insurance की अवधि 10 साल से 40 साल की होनी चाहिए।
- इसके साथ ही इस Plan में न्यूनतम सम एश्योर्ड राशि ₹50 लाख है।
2. LIC Life अमर प्लान
- LIC के इस Plan में शामिल होने की मैक्सिमम आयु 18 साल से 65 साल रखी गई है।
- LIC Life अमर Plan के लिए मैच्योरिटी एज 80 सालों की रखी गई है।
- इस Plan को लेने के लिए मिनिमम सम lic term insurance calculator एश्योर्ड राशि 25 लाख रुपए तय की गई है जबकि मैक्सिमम कोई सीमा तय नहीं की गई है।
- LIC के इस टर्म इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 वर्ष से 40 वर्ष है।
3. LIC सरल जीवन बीमा प्लान
- इस LIC Term Insurance को लेने की योग्यता भी 18 साल से 65 साल तय की गई है।
- इस LIC Term Insurance का पॉलिसी टर्म 5 साल से 40 साल का होना चाहिए।
- LIC सरल जीवन बीमा Plan के अंतर्गत मेच्योरिटी के लिए मैक्सिमम आयु 70 साल है।
- इसके साथ ही पॉलिसी की सम एश्योर्ड राशि ₹5 लाख तय की गई है एवं मैक्सिमम अमाउंट ₹25 लाख हो सकती है।
प्रीमियम कितना देना होगा
अगर आप 21 वर्ष की आयु में 20 वर्ष के टेन्योर के लिए Policy खरीदते हैं तो आपका प्रीमियम 6,438 रुपये बनेगा. वहीं 40 वर्ष की आयु के लिए 8,826 रुपये का प्रीमियम एवं अगर आप 40 वर्ष की आयु में 20 वर्ष के लिए यह Insurance खरीदते हैं
तो आपको कुल 16,249 रुपये की अमाउंट सालाना Premium के रूप में देना होगा. इस Insurance को आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं.
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
प्रश्न : सबसे अच्छा Term Plan कौन सा है?
उत्तर : इंडिया में सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस LIC Plan Number 854 का माना गया है। इस बीमा को सबसे सस्ती Term Insurance मानी गई है। इस इंश्योरेंस को खरीदने के लिए आपकी आयु 18 साल से लेकर 65 साल तक के बीच होना चाहिए। LIC Plan Number 854 पॉलिसी में आपको 50 लाख रुपए तक की बीमा करवानी होती है।
प्रश्न : क्या Term Insurance लेना ठीक है?
उत्तर : आमतौर पर आप Term Plan 5, 10, 20, 30 अथवा 40 साल की अवधि तक के लिए लिया जा सकता है. लेकिन जरूरत के हिसाब से शॉर्ट पॉलिसी ले सकते हैं, लेकिन ये ठीक नहीं है. विशेषज्ञों की मानें तो Term Plan खरीदते समय छोटी अवधि का इन्शुरन्स लेने से बचना चाहिए.
प्रश्न : Term Insurance के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर : हमारे द्वारा ऑफ़र की जाने वाली टर्म इंश्योरेंस Plans की अधिकतम उम्र 60 साल है, जबकि Term Insurance खरीदने की न्यूनतम उम्र 18 साल है।