NIFTY 50 Me Invest Kaise karen | निफ़्टी को कैसे ख़रीदे और कैसे निवेश कैसे करें

5/5 - (2 votes)

NIFTY 50 Me Invest Kaise karen : जब कभी भी इन्वेस्ट की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में स्टॉक मार्केट आता है. इसका कारण भी स्पष्ट है, स्टॉक मार्केट आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देता है.

यदि आप लॉन्ग टर्म  में इन्वेस्ट करने को लेकर रूचि रखते है तो स्टॉक मार्केट अन्य सेगमेंट की तुलना में ज्यादा रिटर्न दे सकता है. स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध है . आप इक्विटी , करेंसी , कमोडिटी,  म्यूच्यूअल फंड्स, आईपीओ तथा NIFTY इंडेक्स फंड इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते हैं.

NIFTY 50 Me Invest Kaise karen

अगर आप भी ऊपर दिए गए सवालों का उत्तर जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अभी तक जरूर पढियेगा क्योंकि आज हम आपको NIFTY को खरीदने तथा बेचने के तरीके (NIFTY 50 Me Invest Kaise karen) के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।

NIFTY 50 क्या हैं

NIFTY स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 50 प्रमुख स्टॉक्स का इंडेक्स है. यह नेशनल तथा फिफ्टी दो शब्दों से  मिलकर बना है तथा इसे NIFTY 50 भी कहा जाता है. 

सरल अर्थ यह है की NIFTY National Stock एक्सचेंज पर लिस्टेड टॉप 50 स्टॉक पर आधारित है. यह 50 टोप स्टॉक अलग-अलग कंपनियों के होते है.NIFTY इंडेक्स इन सभी स्टॉक्स की निगरानी करता है और उनके भाव में होने वाली तेजी अथवा मंदी को भी प्रदर्शित करता है.

NIFTY में Listed 50 कंपनियां 12 अलग-अलग सेक्टर से होता है. ये मुख्य रूप से उन 12 Sector का प्रतिनिधित्व करता है.अब आपको NIFTY के बारे में बुनियादी समझ तो प्रदान हो गयी होगी.

अब बात करते है कि NIFTY में इन्वेस्ट कैसे करे?

NIFTY में इन्वेस्ट करना NSE करने से अलग होता है. इंडेक्स (NIFTY ) में इन्वेस्ट करके, तो आप 50 स्टॉक्स के पूरे विविध पोर्टफोलियो से Groth हासिल करते हैं.यदि आप जानना चाहते है कि NIFTY में इन्वेस्ट कैसे करें तो इसके के कई तरीके है.

NIFTY 50 में इन्वेस्ट कैसे करें

लेकिन उससे पहले जो लोग स्टॉक मार्केट में नया हैं उन्हें बता दूं कि NIFTY को आप किसी स्टॉक की तरह नहीं खरीद सकते क्योंकि यह कोई स्टॉक नहीं है बल्कि एक इंडेक्स यानी सूचकांक है जिसमें 50 स्टॉक हैं मतलब NIFTY 50 भारत की टॉप 50 कंपनियों की Performance को दर्शाता है।

NIFTY में पैसा इन्वेस्ट करने की प्रक्रिया स्टॉक से थोड़ी अलग है मतलब जिस तरह से आप अपनी ब्रोकर ऐप के अंदर किसी भी स्टॉक का नाम सर्च करके उसे ख़रीदे कर लेते हैं उस तरह NIFTY को नहीं BUY सकते.

NIFTY में इन्वेस्ट करने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा तो आइये इनके बारे में जान लेते हैं–

NIFTY 50 के कॉल तथा पुट खरीदें बेचें

जैसा कि मैंने ऊपर बताया था कि NIFTY कोई स्टॉक नहीं है तथा इसीलिए आप इसमें डायरेक्ट पैसा नहीं लगा सकते हैं बल्कि इसका ‘विकल्प ’ खरीद सकते हैं। विकल्प खरीदने का मतलब है कि NIFTY में पैसा लगाने के लिए आपको विकल्प ट्रेडिंग करनी होगी यानी कि NIFTY के call अथवा put ऑप्शन को खरीदना तथा बेचना होगा.

कहने का मतलब है कि NIFTY में ट्रेडिंग करने के लिए आपको इसके किसी स्ट्राइक कीमत के कॉल अथवा पुट को ख़रीदे तथा बेचें करना होगा तभी आप लाभ कमा सकते हैं।

NIFTY में इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट खोलें

NIFTY में पैसा लगाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Broker के पास एक डिमैट खाता खोलना होगा. यह डीमैट अकाउंट आप डिस्काउंट ब्रोकर अथवा फुल सेवा Broker में से किसी एक के पास ओपन सकते हैं। लेकिन किसी भी Broker के पास डीमैट अकाउंट खोलने से पहले उसके ब्रोकरेज चार्जेस यानी फीस तथा कमीशंस जरूर चेक कर लें।

इंडिया में सबसे भरोसेमंद डिस्काउंट ब्रोकर Zerodha तथा Upstox हैं स्टॉक मार्केट अथवा NIFTY में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा माने जाते हैं। मैं पर्सनली Upstox को ज्यादा लाइक करता हूं क्योंकि इसमें आप बिल्कुल फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं तथा ब्रोकरेज चार्जेस बगैरा भी बहुत कम हैं।

ETF खरीद कर NIFTY में पैसा इन्वेस्ट करें

Nifty 50 में इन्वेस्ट करने का दूसरा तरीका है ‘Nifty Bees ETF खरीदना’ ETF का मतलब है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड. यह एक प्रकार का Nifty का स्टॉक होता है जिसे आप Buy सकते हैं। इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में Nifty Bees डालकर खोज करना है तथा खरीद बटन पर क्लिक करके आप Nifty में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

NIFTY में Trade करने के लिए F&O एक्टिवेट करें

NIFTY में पैसा इन्वेस्ट करने का अगला कदम है डेरिवेटिव सेगमेंट को Activet करना. फ्यूचर एंड विकल्प (F&O) वाले कक्ष को ही डेरिवेटिव सेगमेंट कहा जाता है। तथा Nifty 50 में निवेश करने के लिए आपको सेक्शन को Active करना होगा. इसके लिए आपको अपने खाता सेक्शन में जाना है. वहां पर आपको f&o एक्टिवेट करने का विकल्प मिल जाएगा पर आपको Click करना है। Click करते ही 24 से 48 घंटे के अंदर आपका डेरिवेटिव सेक्शन इनेबल हो जाएगा तथा फिर आप निफ्टी में NIFTY कर सकते हैं।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here

प्रश्न : मैं Nifty 50 स्टॉक कैसे खरीद सकता हूं?

उत्तर : ब्रोकिंग और डीमैट अकाउंट का उपयोग करके स्टॉक एक्सचेंजों पर कोई भी इन्वेस्टर्स Nifty 50 ETF खरीद सकता है। इसे व्यापारिक घंटों के दौरान रहना खरीदा जा सकता है एवं एक Index Fund पर स्कोर किया जा सकता है, जिसे केवल दिन के अंत में NAV पर खरीदा जाता है।

प्रश्न : Nifty 50 शुरुआती में इन्वेस्ट कैसे करें?

उत्तर : अब, Nifty 50 में इन्वेस्ट करने के दो तरीके हैं। एक, Nifty 50 में उनके वेटेज के समान प्रतिशत में सीधे शेयर खरीदें । दूसरा ऑप्शन इंडेक्स म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना है जो Nifty 50 को ट्रैक करता है। ये इंडेक्स म्यूचुअल Fund Nifty 50 को दोहराते हैं, यानी Index की तरह एक पोर्टफोलियो है।

प्रश्न : एंजेल वन में Nifty 50 कैसे खरीदें?

उत्तर : सबसे पहले, आपको Nifty इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के लिए ट्रेडिंग तथा डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है, तो आप अपने पसंदीदा शेयर ब्रोकर की वेबसाइट पर जाकर ये अकाउंट खोल सकते हैं।

Leave a Comment