Paytm Share Price Target 2022 : यदि आप Paytm Stock में इन्वेस्ट करना चाहते है तो Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, और 2030 के बारे में जानना जरुरी है। शेयर मार्किट में अपना पहला कदम रखते ही Paytm के स्टॉक की Listing करीब 27 प्रतिशत टूट चुकी है, जिसके कारण जो इन्वेस्टर इसमें इन्वेस्ट कर चुके हैं। वह इस बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं
इसके साथ ही बहुत सारे इन्वेस्टर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उनको Paytm के स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए अथवा नहीं! तथा क्या Paytm फ्यूचर में बढ़ने वाले स्टॉक्स की सूची में है अथवा नहीं? इन्फॉर्मेन्स प्रदान करने वाले उन्हीं में से एक हैं, तो आपको यह सम्पूर्ण पोस्ट पढ़ना चाहिए।
इस पोस्ट के बीच से हम आपको यह भी बताने का प्रयास करेंगे कि पेटीएम की कमजोर लिस्टिंग के पीछे क्या कारण था एवं अब आपको क्या करना चाहिए?
इसके साथ ही यह ब्लॉग पढ़ने के बाद आपको Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025 और 2030 के बारे में भी पता चलेगा।
इसके साथ ही आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आखिर कंट्री के सबसे बड़े IPO ने बहुत खराब प्रदर्शन क्यों किया?
Paytm Company
Paytm एक E-commerce Shoping वेबसाइट है। इसे Paytm Money नाम से भी जाना जाता है। बता दें की इस Company की शुरुवात साल 2010 में हुई थी, यानी की यह बहुत ज्यादा पुरानी Company नहीं है। इसका मुख्यालय नोएडा में स्थित है। लोगों के बीच में यह Company बहुत अधिक पॉपुलर है।
क्योंकि यह रोजमर्रा की कुछ जरूरतों जैसे Mobile Reacharge , गैस पेमेंट , ऑनलाईन पेमेंट, बिजली बील जैसी और भी कई सर्विस प्राप्त करती है। फिलहाल Paytm भी Snapdeal, Amazon, Flipkart जैसी Company कि तरह अब ई-कॉमर्स की सेवा अपने ग्राहकों को दे रही है।
Paytm ने साल 2015 से बस एवं ट्रेन टिकट निकालने जैसी सर्विस भी अपने Platform पर ऑन किया है। वहीं इस Company के संस्थापक विजय शेखर शर्मा जी है। इसको One 97 Communications के स्वामित्व के द्वारा चलाया जाता है।
बता दें की Listing के वक्त जब इसका IPO आया था तो वह देश का सबसे बड़ा IPO आया था। लोगों को इससे बहुत उम्मीदें थी। मगर पहले दिन ही इन्वेस्टर्स को इस Company से ₹586 प्रति स्टॉक प्राइस का लॉस हुआ था। सिर्फ यही नहीं बल्कि लिस्टिंग के बाद उसी दिन
इवनिंग को इसका Market Cap. 1.27 लाख करोड़ में 26 हजार करोड़ रुपए की कमी हुई थी। यह अपने Issue Price से लगभग 9 प्रतिशत Share Price पर लिस्ट हुआ था। भले ही डिजिटल भुगतान की विश्व में इसने सबसे पहले कदम रखा मगर आज स्टॉक मार्केट में इसका पहले जितना दबदबा नहीं है।
Paytm Share Price Target 2022
Marwadi Shares And Finance Limited के वाईस प्रेजिडेंट अनिल राठी के अनुसार Paytm के स्टॉक की कमजोर लिस्टिंग, इसके Business में पिछले सालो में मिलने वाले घाटे एवं महंगे वैल्यूएशन के रीज़न हुई है।
उनका कहना है कि आने वाले Paytm को एवं भी ज्यादा घाटा होने की संभावना है।
क्योंकि इनकी Business रणनीति अपने Consumer Base और Advance Payment Technology Platforms के साथ ही अच्छा Merchant Base बनाने का है। इससे आने वाली तिमाहियों में इनके Business में ज्यादा प्रॉफिट देखने को नहीं मिल रहा है।
ब्रोकरेज Firm Macquarie के अनुसार, अभी इसके स्टॉक प्राइस में एवं भी गिरावट आ सकती है। इसलिए उन्होंने इसका Target Price घटाकर 1200 रुपए प्रति शेयर प्राइस कर दिया है।
कि Paytm Share Price Target 2022 करीब 800 – 950 Inr प्रति share प्राइस रह सकता है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले किसी को क्या अलर्ट रखनी चाहिए?
Paytm Share Price Target 2023
Paytm इंडिया की एक लीडिंग डिजिटल इकोसिस्टम Platform है जहा पर Company अपने ग्राहक को भुगतान सर्विस, फाइनेंसियल सर्विस, क्लाउड सेवा जैसे बहुत सारे अलग अलग तरह की सेवा ऑफर करती हैं।
एक बड़ी गिरावट के बाद पिछले कुछ टाइम से देखे तो वैल्यूएशन में अच्छी करेक्शन होने के साथ स्टॉक कीमत में भी अभी स्टेबल होता दिखाई दे रहा है और साथ ही हालही में Company ने Buy Back भी किया हुआ है
जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में स्टॉक कीमत में बड़ी गिरावट की संभावना बहुत ही कम नजर आ रही है, तथा एनालिसिस भी स्टॉक प्राइस में एक बहुत ही अच्छी उछाल देखने की सम्पूर्ण उम्मीद करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
Company के पदर्शन जैसे जैसे सुधारते हुवे नजर आ रहा है Paytm Share Price Target 2023 में देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बेक कमाई करके देने के साथ ही पहला शेयर प्राइस टारगेट 760 रूपया दिखाने की सम्पूर्ण उम्मीद नजर आ रही हैं। इस शेयर प्राइस टारगेट के बाद आप जरुर सेकंड target 800 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Paytm Share Price Target 2024
शेयर मार्किट से जुड़े लगभग हर एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि इन्वेस्ट के लिए पेटम की स्वामित्व वाली Company One 97 Communication बहुत अच्छी Company मानी जा सकती है। लेकिन इसके Share की प्रिंसेस में गिरावट आने की सबसे बड़ा रीज़न, इसका Market Valuation ही है।
One97 Communication ने अपने IPO के Size को 16 हजार करोड़ रुपए से बढ़ा कर 18300 करोड़ रुपए कर दिया, सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके साथ ही IPO की प्राइस को भी पहले से बहुत अधिक कर दिया था एवं यही वजह है कि पेटीऍम का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब किया गया।
जिसमें Qualified Institutional बुएरस की काफी इम्पोर्टेन्ट भूमिका रही थी एवं उनके हिस्से में करीब 2.79 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया है। पिछले कुछ सालों से देखें तो Paytm लगातार एक के बाद एक नए Business सेगमेंट पर अपना फोकस बहुत तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है।
ऐसे में उम्मीद है की वर्ष 2024 के आखिर तक यह बहुत अच्छा रिटर्न दे दे। अगर हम Paytm Share Price Target 2024 की बात करें तो 2024 का फर्स्ट Target 730 रूपये एवं सेकंड Target 800 रुपए होने की उम्मीदें है, लेकिन प्राइस इससे अधिक भी हो सकता है।
Paytm Share Price Target 2025
अगर आने वाले 5 वर्षों के लिए Company के शेयर कीमत की बात की जाए, तो इस बात की बहुत संभावना है कि इसके शेयर मूल्य में तेजी देखने को मिल सकती है।
क्योंकि अभी के टाइम पर Company सम्पूर्ण तरीके से अपने Business को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है, जिसके रीज़न इसे घाटा भी उठाना पड़ रहा है।
Paytm ने जिस प्रकार से फ्यूचर के लिए Consumer Base, Advance Payment Technology Platforms के साथ ही बहुत Merchant Base बनाने की रणनीति रेडी की है।
अगर इनकी यह बिज़नेस स्ट्रेटेजी सफल रहती है, तो इस बात की सम्पूर्ण संभावना है कि आपको Paytm Share Price Target 2025 लगभग 1350 -1410 Inr प्रति शेयर प्राइस के बराबर पहुंचता हुआ दिखाई पड़ सकता है।
Paytm Share Price Target 2026
Company चाहे कोई सी भी हो उसका एनालिसिस करते वक्त उसके स्टॉक Holding पैटर्न के बारे में भी बात किया जाता है। ऐसे में अगर हम Paytm के शेयर Holdings पर नजर डालें तो यह बाकी Company से बहुत अलग दिखाई देता है। क्योंकि अक्सर Company में अथवा तो जनता की Holding अधिक रहती है अथवा प्रमोटर्स के Holding अधिक रहती है।
लेकिन Paytm के कॅश में मामला कुछ अलग है। सबसे अधिक होल्डिंग Fll के पास है जो की 72.8 प्रतिशत की Holding है उसके बाद सेकंड नंबर पर Public है जिसकी Holding 25.33 प्रतिशत है एवं फिर आखिर में 1.87 प्रतिशत Holding Dll के पास है।
आप सोच रहे होंगे की यहां Promoters की Holding कहां है, तो आपको बता दूं की Ticker के मुताबिक Company के प्रमोटर्स के पास इसकी कोई भी Holding मौजूद नहीं है। इसकी बहुत खास बात यह है यह एक Debt Free यानी कर्ज मुक्त Company है,कर्ज मुक्त होने के चलते Chances बढ़ जाते हैं की
यह अपना विस्तार एवं वृद्धि बहुत अच्छे से कर सकता है। ऐसे में अगर मैं Paytm Share Price Target 2026 की बात करूं तो 2026 का इसका फर्स्ट Target 1250 रुपए एवं सेकंड Target 1400 रुपए तक जाने की उम्मीदें है।
Paytm Share Price Target 2030
कि आने वाला टाइम डिजिटल भुगतान का टाइम है एवं इस एरिया में Paytm ने बहुत पहले कदम रखा है एवं तभी से इसने अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक Business Strategies अपनाई है।
अभी के टाइम पर जून 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक Paytm Company करीब 2.18 करोड़ व्यापारियों एवं 33.7 करोड़ Consumers कस्टमर्स को Payment Commerce और Cloud Services प्रोवाइड कर रही है।
अगर यह Company टाइम के साथ हो रहे, अपने Business घाटों को फिनिश कर लेती है एवं आने वाली नई Digital Payment Technology के एरिया में खुद को विकसित कर लेते हैं। तो इस बात की सम्पूर्ण संभावना है कि इनके Share Price में बहुत जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।
एवं उस दौरान Paytm Share Price Target 2030 आपको 2000 – 2110 प्रति शेयर प्राइस के बराबर दिखाई पड़ सकता है।
Paytm Share में इन्वेस्ट को लेकर Risk क्या है?
इसमें इन्वेस्ट को लेकर सबसे बड़ा रिस्क यही है कि इतना बड़ा ग्राहक बेस होने के बावजूद Company अभी भी घाटे में चल रही है। इसलिए आपको इसमें अभी के टाइम में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए।
लेकिन यदि आप जोखिम ले सकते हैं, तो फिर उपयुक्त रिसर्च करके अपने portfolio का कुछ हिस्सा इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ टाइम तक इंतजार करना चाहिए एवं देखना चाहिए कि इसके share Price प्राइस में क्या उतार-चढ़ाव होता है।
Future of Paytm Share Price
फ्यूचर में अपने Business की Growth को बढ़ाने के लिए Paytm के Management ज्यादातर उन Revenue Sources के ऊपर बहुत ज्यादा अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है जहा पर Growth की संभावना सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से फ्यूचर में Company को इन अलग अलग Revenue Sources की सहायता से काफी अच्छा लाभ मिलने की सम्पूर्ण उम्मीद नजर आती हैं।
Paytm का फोकस अभी केवल ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्किट share पर कब्ज़ा बढ़ाने का है, जिसके लिए Company अपने ग्राहक को काफी सारे प्रमोशन, डिस्काउंट टाइम टाइम पर देते हुवे देखने को मिलता है,
एनालिसिस की माने तो जैसे जैसे Company अपने हर Business सेगमेंट में ज्यादातर Market पर कब्ज़ा करते हुवे नजर आएंगे Company के Business लम्बे टाइम में बहुत अच्छा लाभ मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |