Rajesh Exports Share Price Target 2023, 2025, 2026, 2030 ख़रीदे या बेचें

Rate this post

Rajesh Exports Share Price Target , क्या Rajesh Exports Ltd Company का स्टॉक Long Term Investment करने के लिए एक अच्छा शेयर है? क्या Company के शेयर मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में Company के Fundamental तथा Technical Analysis के माध्यम से यह पूर्वानुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि future में Rajesh Exports Share Price Target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम Company के Business माडल तथा Company की Fundamental कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Rajesh Exports Share Price

Rajesh Exports Ltd Company की स्थापना 1989 में हुई थी। Company सोने के Business में ग्लोबल लीडर है। Rajesh Exports Ltd Company सोने की रिफाइनरी से लेकर रिटेलिंग करने वाली दुनिया की एकमात्र कम्पनीं है। Company सोने के प्रोसेसर तथा एक्सपोर्ट करने के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी Company है।

Company पुरे भारत में थोक बाजार तथा शोरूम में अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है। Company खनन से लेकर खुदरा बिक्री तक का काम करती है। कम्पनी Gold Jewellery & Gold Products की मैन्युफैक्चरिंग तथा इसे विश्व भर में 500 से ज्यादा शोरूम पर डायरेक्ट सप्लाई करने का कार्य करती है।

इसके अलावा Company अपने प्रोडक्ट को अपने खुद के Brand SHUBH Jewellery के नाम से बेचती है। सोने के आभूषणों के मामले में यह ब्रांड दक्षिण इंडिया का एक फेमस Brand है। Company के पास कर्नाटक में अपने खुद के 83 शोरूम हैं।

कम्पनी ने साल 2015 में वर्ल्ड की सबसे बड़ी गोल्ड रिफाइनरी Valcambi को 400 Million USD Doller में खरीदा था। इसका हेडक्वार्टर Balerna और Switzerland में है।

Rajesh Exports Share Price Target

अगर हम Company की Financial कंडीशन पर एक नजर डालें तो Company के ऊपर इस टाइम पर 700 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है, जिसको Company Management ने पिछले कुछ वर्षों में 6000 करोड़ रुपए से कम किया है। इस टाइम पर Company के पास 13500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

Company की सेल्स में पिछले तीन सालों में 11 प्रतिशत की Compounded Sales Growth देखने को मिला है लेकिन Company का नेट प्रॉफिट माइनस में देखने को मिल रहा है। अगर Company Management आने वाले टाइम में अपने नेट लाभ मार्जिन को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो फ्यूचर में Company के शेयर मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

Rajesh Exports share Price holding pattern?

अगर हम Rajesh Exports share Price holding pattern की बात करें तो Company में प्रमोटर होल्डिंग 54 प्रतिशत तथा पब्लिक होल्डिंग 17 प्रतिशत है। Company के मुख्य प्रमोटर में Rajesh Jasvantrai 30 प्रतिशत , Prashant Jasvantrai 12.60 प्रतिशत तथा Mahesh Jasvantrai 8.15 प्रतिशत है। कम्पनी में FIIS Holding 17.62 प्रतिशत तथा DIIS Holding 11.35 प्रतिशत है।

आइए अब हम लोग Stock market Export की राय एवं हमारे द्वारा की गई Company की Analysis के माध्यम से यह पूर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि फ्यूचर में Rajesh Exports share price तक क्या देखने को मिल सकता है?

Rajesh Exports share price target 2023

कम्पनी सोने की रिफाइनरी से लेकर रिटेलिंग करने वाली दुनिया की एकमात्र कम्पनीं है, कम्पनीं पुरे विश्व के 35% सोने की रिफाइनरी करने का काम करती है। कम्पनीं के पास इस समय पर दो गोल्ड रिफाइनरी और 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

अगर हम Rajesh Exports share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने 52 Weeks High 900 रुपए के अच्छे ब्रेक आऊट के पास देखने को मिल रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि कम्पनी का स्टोक इस प्राइज पर पहुंचने के बाद वापिस डाउन आ जाता है। 

लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स में 39% की अच्छी सेल्स ग्रोथ देखने को मिला है और जानकारों का मानना है कि आने वाले क्वार्टर में कम्पनी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो हमें कम्पनीं के स्टोक मे इस प्राइज पर अच्छा ब्रेक आऊट देखने को मिल सकता है और Rajesh Exports share price target 2023 में 970 रुपए से लेकर 1020 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rajesh Exports share price target 2023

Company सोने की रिफाइनरी से लेकर रिटेलिंग करने वाली विश्व की एकमात्र Company है, Company पुरे दुनिया के 35% सोने की रिफाइनरी करने का कार्य करती है। Company के पास इस समय पर दो गोल्ड रिफाइनरी तथा 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

अगर हम Rajesh Exports share price target 2023 की बात करें तो Company का शेयर इस टाइम पर अपने 52 Weeks High 900 रुपए के अच्छे Breakout के पास देखने को मिल रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से देखा गया है कि Company का स्टोक इस प्राइज पर पहुंचने के बाद वापिस डाउन या रिटर्न आ जाता है। 

लेकिन इस वर्ष Company की सेल्स में 39% की अच्छी सेल्स Growth देखने को मिला है तथा इन्फॉर्मेन्स का मानना है कि आने वाले क्वार्टर में Company अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो हमें Company के शेयर मे इस प्राइज पर अच्छा Breakout देखने को मिल सकता है तथा Rajesh Exports share price target 2023 में 970 रुपए से लेकर 1020 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rajesh Exports share price target 2025

Company को अपने टोटल रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा 75 प्रतिशत Export से आता है। लेकिन Company Shubh Jewellery Brand के तहत भी अपने Product की बिक्री करती है। दक्षिण इंडिया में खासतौर पर कर्नाटक में सोने के आभूषणों के क्षेत्र में एक भरोसेमंद ब्रांड है। Company के पास इस टाइम पर 83 शोरूम हैं जहां पर कम्पनी अपने प्रोडक्ट की सेल्स करती है।

कम्पनी अपने सोने के बने प्रोडक्ट की गुणवत्ता, डिजाइन और पैसे की कम कीमत के लिए भी मशहूर है। अगर हम Rajesh Exports share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी के पास एक अनुभवी मैनेजमेंट है और कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के साथ लगातार अपने कर्ज को भी कम करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अगर आने वाले टाइम में Company Management अपने Product की सेल्स Growth के साथ अपने नेट लाभ में भी सुधार करने में कामयाब हो जाता है तो Company के शेयर मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। Rajesh Exports share price target 2025 में बाजार के उतार चढ़ाव के बीच Company के पिछले रिकॉर्ड 8-10% CAGR को देखते हुए और 1180 रुपए से लेकर 1250 रुपए तक पहुंचने की संभावना है।

Rajesh Exports share price target 2027

Company का Management अपने Business को बढ़ाने के लिए लगातार अच्छे प्रयास कर रहा है तथा जिसके चलते Company की सेल्स में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके चलते Company Management ने विश्व की सबसे बड़ी गोल्ड रिफाइनरी Valcambi का भी अधिग्रहण किया है। REL Singapore Pte Ltd Company इसकी एक Subsidy Company है।

अगर हम Rajesh Exports share price target 2027 की बात करें तो Company Management का कहना है कि वह अगले पांच वर्षोंम में अपने Business को 20 तक बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। अगर Company Management ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो फ्यूचर में Company की सेल्स के साथ Company के share price target में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

Rajesh Exports share price target 2030

अगर हम Rajesh Exports share price target 2030 की बात करें तो Company Fundamental एक मजबूत Company है तथा Company Management लगातार अपने कर्ज को कम करता हुआ दिखाई दे रहा है तथा Company में प्रमोटर Holding 54% भी काफी अच्छी है।

Company को Jawellers Association Bangalore द्वारा Swarna Ratna Award तथा Star Exporter Award – Merchant Gold, FKCCI द्वारा दिया जा चुका है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि Company एक भरोसेमंद ब्रांड है, लेकिन Company का नेट लाभ मार्जिन माइनस में होना एक चिंता का विषय जरुर हो सकता है। 

लेकिन Company के Fundamental को देखते हुए आप लोग Company के share मे Investment कर सकते हैं। Rajesh Exports share price target 2030 में 2200 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
Ques: Rajesh Exports Company की शेयर मार्केट कैप क्या है?

Ans: Rajesh Exports Company की स्टॉक मार्केट कैप इस समय पर 27000 करोड़ रुपए चल रही है।

Ques: Rajesh Exports Company का ROE तथा ROCE क्या है?

Ans: Rajesh Exports Company का ROE 8.53% तथा ROCE 8.85% है।

Ques: Rajesh Exports Company के स्टोक की फेस वैल्यू तथा बुक वैल्यू प्राइज और P/E रेश्यो क्या है?

Ans: Rajesh Exports Company के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया एवं बुक वैल्यू प्राइज 456 रुपए है। Company के स्टोक का P/E रेश्यो 24.7 है।

Ques: Rajesh Exports Company का डिविडेंड यील्ड क्या है?

Ans: Company का डिविडेंड यील्ड 0.11% है।

Ques: Rajesh Exports Company के ऊपर इस टाइम पर कितना कर्ज है?

Ans: Company के ऊपर इस समय पर 700 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि Company के पास 13500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

Leave a Comment