Rel Power Share price | आजकल पावर की कम्पनीज काफी चर्चा में चल रही है। इसका कारण यह है कि इन कम्पनीज का व्यापर पहले से बहुत बढ़ा है तथा आगे भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ (Rel power share rate) से भी इन कम्पनीज को पूरी मदद भी दी जा रही है। अब हम पावर कम्पनीज की बात कर ही रहे है तो हम आजकल आपके लिए एक ऐसी कम्पनीज लेकर आये है और जिसका नाम हर कोई जानता है। हम आज आपसे Reliance Group की कंपनी Reliance Power के बारे में बात करेंगे।
स्टॉक मार्केट में Reliance Power Company बहुत पॉपुलर है। इसका पॉपुलर होने का (rel power future) कारण यह भी है कि यह कंपनी Reliance Power Company की Company है। यह Company शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए वैरी अच्छी कंपनी है। जो लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है अथवा ये कह लो कि जो लोग शेयर मार्केट में बहुत ज़्यादा टाइम तक पैसा ब्लॉक नहीं रखते वो लोग इस (rel power share rate) कंपनी को भली भांति जानते होंगे।
आज हम आपको Reliance Power Company के बारे में अच्छे से बताएंगे। हम आपको इस Company के Business , शेयर कीमत हिस्ट्री, इसकी करेंट सिचुएशन तथा भविष्य की Growth के आसार के बारे में आपको बताएंगे।
साथ ही हम आपको इसके (reliance power Future) आने वाले टाइम यानि कि 2023, 2023, 2024, 2025 तथा 2030 के स्टॉक प्राइस टारगेट के बारे में भी आपको बहुत जानकारी देंगे। आखिर में हम आपको इस स्टॉक मार्केट को लेकर हमारी राय तथा कुछ टिप्स भी आपके साथ साँझा करेंगे।
Anil Ambani की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस पावर (आरपावर) के शेयरधारकों ने कंपनी की प्रॉपर्टी को बाजार में बिक्री या पट्टे पर चढ़ाने (मौद्रीकरण) के लिए रखे गए विशेष प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। आरपावर की गत दो जुलाई को हुई वार्षिक आमसभा में परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन शेयरधारकों ने इसे नकार दिया। किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत शेयरधारकों की सहमति जरूरी होती है।
Rel Power Share price Kya Hain
Company ने BSE को दी गई सूचना में कहा कि संपत्ति के मौद्रीकरण प्रस्ताव को सिर्फ 72.02 % इन्वेस्टर्स का ही बहुत बड़ा समर्थन मिला जबकि 27.97 % इन्वेस्टर्स ने इसके खिलाफ मतदान किया। इस तरह वार्षिक या सालाना आमसभा में संपत्ति को मार्केट में चढ़ाने के लिए रखा गया प्रस्ताव खारिज हो गया। इसके पहले Company ने कहा था कि वह Company अपने कर्ज का बोझ कम करने तथा देनदारियां चुकाने की ऑनलाइन प्रक्रिया में है। इसके लिए कंपनी ने अपनी संपत्तियों एवं कारोबारों की समुचित समय पर बिक्री करने की मंशा जताई थी।
इन्वेस्टर्स की मंजूरी लेना जरूरी
हालांकि संपत्ति बेचने या पट्टे पर देने के पहले कंपनी को एक विशेष प्रस्ताव लाकर इन्वेस्टर्स की मंजूरी लेनी जरूरी थी। कोई भी Company विशेष प्रस्ताव को मंजूरी मिले बगैर एक वित्त साल में भौतिक अनुषंगी की 20% से अधिक परिसंपत्तियों की तो बिक्री कर सकती है तथा न ही उन्हें पट्टे पर दे सकती है।
Rel Power Share Price Target 2022
rel power share target 2022 की बात करे तो स्टॉक निचे ही आ रहा है मार्च 2022 में ये स्टॉक मार्केट 13 से 14 के बीच चल रहा है ऐसे में इस स्टॉक मार्केट के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी लेनी चाहिए जब आप इसमें इन्वेस्ट करने वाले है किसी भी कंपनी का स्टॉक मार्केट उसके प्रोडक्ट तथा सर्विस पर डिपेंड करता है तथा रिलायंस पावर Coal project, gas project, solar power project, wind project तथा hydro electric project आदि तथा इत्यादि पर काम करती है पिछले कुछ वर्षों की बात करे तो शेयर निचे आ रहा है जिससे Company को कुछ खास फायदा भी नहीं हुआ है
अगर Company के पुरे साल 2022 के अंत तक देखे तो Company का स्टॉक 18 से 20 बीच rel power share price will in crease hindi तक जा सकता है लेकिन जैसे Company लाभ कम है तथा Company लगातार घाटे में है इससे इस शेयर में इन्वेस्ट करना बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है।
अभी Company जिसन्यू रिन्यूएबल एनर्जी rel power share price will in crease hindi पर कार्य कर रही है उसकी अब शुरुआत हो रही है आने वाले टाइम में Company की Growth दिखाई देती है हालांकि Company में प्रमोटर की स्टॉक Holding कम दिखाई देती है जो एक रिस्क की चैट मणि जा सकति है।
Rel Power Share Price Target In Hindi
Reliance Power Company एक पावर कंपनी है जो सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। इस Company का IPO जनवरी 2008 में आया था। Company की शुरुआत धीरूभाई अम्बानी द्वारा की गयी थी जिसको बाद में उन्होंने अपने तथा बेटे अनिल अम्बानी को सौंप दिया था।
इस Company में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग बहुत ही कम है तथा धीरे-धीरे करके प्रमोटर्स अपना बहुत सारा पैसा इस Company से निकाल रहे है। किसी भी Company में प्रमोटर्स की Holding कम होना कभी भी अच्छा संकेत नहीं मना जाता है। यह Company की Image के लिए बिलकुल फ्री भी अच्छा नहीं होता है। तथा इन सबसे Company के स्टॉक प्राइस पर भी पूरा असर पड़ता है।
आपकी बहुत जानकारी के लिए हम आपको बतादे कि इस कंपनी का स्टॉक न्यूज़ तथा मीडिया की न्यूज़ से काफी ऊपर नीचे होता रहता है। इसलिए इसमें निवेस्ट करना थोड़ा रिस्की भी हो सकता है। आपको बहुत संभलकर ही इस स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए क्यूंकि इसका स्टॉक कीमत काफी ऊपर नीचे होता रहता है।
Rel Power share growth
हालाँकि यह कंपनी Reliance Group से सम्बंधित है परंतु अपना इसका बिज़नेस इतना आकर्षित नहीं है। Company की वित्तीय स्थिति भी बहुत कमज़ोर है। इसके स्टॉक कीमत में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसका स्टॉक प्राइस बढ़ने के पीछे कोई बहुत खास वजह नहीं होतीतथा गिरने में भी कोई बड़ी चैट नहीं है।
अगर हम इसकी Growth की बात करे तो आज तक इस Company का स्टॉक कीमत 94 प्रतिशत से कम हुआ है। यानि कि अगर अपने इस Company में 2008 में 1,00,000 रूपए लगाए होते तो आज आपके वो 1,00,000 रूपए केवल 6,000 रूपए रह जाते। परन्तु अगर आप इस स्टॉक में कम टाइम के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपको लाभ होगा क्योंकि यह स्टॉक लम्बे समय वाला स्टॉक नहीं है।
Rel Power share current situation
पिछले एक महीने में यह Company अपने इन्वेस्टर्स को 15 प्रतिशत तक के रिटर्न्स बैक दे चुकी है तथा पिछले 6 महीने में इस कंपनी ने -16 प्रतिशत के रिटर्न्स अपने इन्वेस्टर्स को दिए है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप इस Company में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप इसमें 1 महीने से ज़्यादा इन्वेस्ट ना करे। ज़्यादा टाइम तक इस स्टॉक में इन्वेस्टर्स रहने से आपको बहुत भारी नुकसान भी हो सकता है।
Reliance Group एक ऐसी Company है जिस पर हर किसी को बहुत भरोसा है। परन्तु अगर हम Reliance Group की कंपनी Reliance power की बात करे तो यह फ्री बिल्कुल विपरीत है। इस कंपनी के वैल्यूएशन बहुत बिल्कुल ख़राब है तथा इस Company के मालिक अनिल अम्बानी के ऊपर भी बहुत क़र्ज़ है।
अगर आपने इस Company के स्टॉक खरीद रखे है तो आप इनसे शार्ट टर्म फायदा कमा सकते है क्योंकि इस कंपनी का कोई भविष्य नहीं है। यह कंपनी लम्बी अवधि के लिए इन्वेस्ट करने के लिए सही नहीं है। हाँ अगर यह Company मुकेश अम्बानी खरीद लेते है तो शायद इस Company का भविष्य बच जाये।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
प्रश्न : Reliance Power Company पर कितना कर्ज है?
उत्तर : Reliance Power की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक Company का आउटस्टैंडिंग ऋण 2216.43 करोड़ रुपये है।
प्रश्न : Reliance Power का स्टॉक क्यों गिर रहा है?
उत्तर : दिसंबर तिमाही के दौरान Reliance Power के घाटे में बढ़ोतरी हुई। यह बढ़कर 291.54 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में टोटल खर्च बढ़कर 2,126.33 करोड़ रुपये हो गया। वार्षिक आधार पर 2021 की तिमाही में Reliance Power का घाटा 97 करोड़ रुपये था।
प्रश्न : Reliance Power का क्या वर्क है?
उत्तर : Reliance Power Limited विद्युतीय उपयोगिताएँ क्षेत्र की Company है। कंपनी का कुल मूल्यांकन ₹4,803 करोड़ है। Company के एक Stock की प्राइस बीएसई बाजार में आज ₹13.04 है तथा NSE मार्केट में आज ₹13.05 है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1995 में की गई थी।