SBI Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 भारतीय स्टेट बैंक के शेयर प्राइस

Rate this post

SBI Share Price Target 2022 : नमस्कार मित्रों आज हम बात करने वाले हैं। SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में।  State Bank Of India भारत की सबसे बड़ी जनता सेक्टर की बैंक है।

इसी कारण से इन्वेस्टर्स की इस स्टॉक में नजर बनी रहती है। तथा स्टॉक में लंबे टाइम तक उतार तथा चढाव देखते हुए ऊपर की तरफ जाते हुए नजर आता है।

यही रीज़न है की, इस शेयर का एनालिसिस करना बहोत कठिन होता हे। तो आज हम अपको इस आर्टिकल मे इस स्टॉक का एनालिसिस करके इसके फ्यूचर के शेयर प्राइस टारगेट के बारे मे विस्तार से बतायेंगे।

SBI Share Price Target 2022

State Bank Of India के बारें में

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर्स को सेविंग तथा ऑन अकाउंट ,ऋण , Credit Card ,निवेश , ऑनलाइन बैंकिंग तथा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सर्विसेज की Banking तथा Financial सेवा की एक विस्तृत श्रृंखला प्राप्त करता है।

यह बैंक गवर्नमेंट स्वामित्व वाला है तथा सम्पूर्ण इंडिया में लाखों कस्टमर्स को सर्विस प्राप्त करता है।

इसकी सर्विसेज को व्यक्तियों, व्यवसायों तथा संगठनों की विविध आवश्यकताओं को सम्पूर्ण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। State Bank Of India भारतीय बैंकिंग एरिया में एक इम्पोर्टेन्ट भूमिका निभाता है तथा अपनी विश्वसनीयता, दक्षता तथा कस्टमर्स-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।

मार्च 2021 तक,  State Bank Of India की सम्पूर्ण इंडिया में 22.000 से अधिक ब्रांच तथा 58.000 से अधिक ATM हैं। तथा मार्च 2021 तक, SBI Bank का शेयर मार्केट कैप लगभग 5,11,782 करोड़ था।

SBI share price target 2022

2018 State Bank Of India का नेट फायदा -4.177 करोड़ देखने को मिला। लेकिन वर्ष 2019 से इसमें बढ़ोतरी नजर आई तथा 2021 में इसका नेट फायदा बढ़कर 22.912 Crore हुआ। साथ ही State Bank Of India के रेवेन्यू में भी हर वर्ष बढ़ोतरी देखने को मिलती है। तथा इसके परिमाण मे भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं।

इसी रीज़न से स्टॉक में अभी उछाल देखने को मिल रहा है। तथा आज State Bank Of India के स्टॉक की कीमत करीब 530 रुपयों के आसपास है।

फ्यूचर में यानी आपको 2022 का फर्स्ट Target 600 रूपये के लिए देखने को मिल सकता है। तथा सेकंड Target 630 रुपये के लिए आप होल्ड करके रख सकते हैं। जो देखे जाने की संभावना है।

SBI share price target 2023

State Bank Of India का सरकारी के पास 57 प्रतिशत का स्टेट है। इसी रीज़न से कुछ घोटाले अथवा NPA के चलते भारतीय स्टेट बैंक को लॉस झेलना पड़ता है। इसी कारण से आदी एवं इत्यादि खबर के चलते स्टॉक में चढ़ाव एवं उतार देखने को मिलते हैं।

हमारे एनालिसिस के मुताबिक आपको 2023 का फर्स्ट target 710 रुपये देखने को मिलेगा। उसके बाद सेकंड तरगेट Target 790 रूपयो के आसपास देखने को मिलने की सम्पूर्ण संभावना बनती है।

SBI Share Price Target 2024

पिछले कुछ सालों में, एसबीआई धीरे-धीरे लोनों में मार्किट हिस्सेदारी हासिल कर रहा है। जबकि अन्य PSU Bank बैंकों ने पिछले चार सालो में कुल मिलाकर मार्किट इक्विटी में 1,130bp ऋण खो दिया है।

State bank Of India 90bp की बढ़त के साथ 23 प्रतिशत एवं यूज़ के स्तर में ~ 860bp से 31 प्रतिशत तक का रिटेल बुक में सुधार हुआ है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि वित्त साल 2012-24 में लोन वृद्धि 13 प्रतिशत CAGR पर बनी रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक शेयर मार्केट से आगे बढ़ सकता है, अपनी लोन मार्केट इक्विटी में एवं सुधार कर सकता है। साथ ही बैंक अपनी सर्विसेज में निरंतर विस्तार करके अपने Business को बढ़ा भी रहा हैं। 

हमारे एनालिसिस के मुताबिक आपको 2023 का फर्स्ट target 670 रुपये देखने को मिलेगा। उसके बाद सेकंड तरगेट Target 710 रूपयो के आसपास देखने को मिलने की सम्पूर्ण संभावना बनती है।

SBI Bank Share Price Target 2025

भारतीय स्टेट बैंक को 2022 में ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट द्वारा इंडिया में “सबसे विश्वसनीय बैंक” नामित किए जाने सहित कई पुरस्कार एवं मान्यताएं प्रदान हुई हैं। भारतीय स्टेट बैंक को इसकी CSR पहल, Digital Banking सर्विसेज तथा अन्य एरिया के लिए भी मान्यता मिली है। 

State bank Of India ने पिछले वर्ष वित्तीय रूप से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन, उनके पास अभी भी अधिक सकल NPA थे, जो दर्शाता है कि कोविड-19 की स्थिति अभी भी इंडियन अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है।

SBI Bank Share Price Target 2025 आपको 740 रुपये का फर्स्ट Target दिखाने की उम्मीद है, तथा इसका दूसरा टारगेट प्राइस 760 रुपये का दूसरा दिखाई दे सकता है।

SBI Share Price Target 2026

भारतीय स्टेट बैंक शेयर ने पिछले तीन वर्षों में लगभग 14.50 प्रतिशत CAGR रिटर्न जनरेट किया है।Large -Cap शेयर को देखते हुए ये रिटर्न बहुत अच्छा माना जा सकता है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि State Bank Of India देश में अच्छी तरह से स्थापित तथा प्रतिष्ठित बैंक है।

लेकिन State Bank Of India से जुड़े कुछ खतरे भी हैं जिन पर विचार किया जाना चाहिए। इसमें डेटा सुरक्षा, तीव्र प्रतिस्पर्धा, बढ़ते NPA तथा बढ़िया मार्केटिंग की कमी शामिल है। इसलिए इन्वेस्ट करते टाइम ऐसे नेगेटिव पॉइंट्स को जरूर ध्यान दीजिये। 

SBI Bank Share Price Target 2026 आपको 830 रुपये का फर्स्ट Target दिखाने की उम्मीद है, तथा इसका 850 रुपये का दूसरा Target दिखाई दे सकता है।

SBI share price target 2030

बात करें अगर वर्ष 2030 की तो भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के कारण निवेशक इस स्टॉक से कम टाइम में ज्यादा रिटर्न्स कमाना चाहते हैं।

क्योंकि इस स्टॉक का लंबे टाइम तक का ट्रेड देखा जाए तो शेयर में बहुत ज्यादा चढ़ाव एवं उतार देखने को मिले हैं।

आपको ईस स्टॉक में लंबे टाइम तक अच्छा रिटर्न प्रदान करने के लिए थोड़ा पेशेंट रखना होगा। क्योंकि शेयर नीचे ऊपर होता रहता है। अभी स्टेट बैंक का सम्पूर्ण फोकस NPA  रिकवर करने में लगा है।

अगर भारतीय बैंक ऐसा करने में सक्षम होता है। तो आपको 2030 का फर्स्ट Target 1380 रूपये देखने को मिल सकता है। एवं साथ ही दूसरा Target 1440 रूपये देखने को मिलने की सम्पूर्ण संभावना है।

State Bank Of India share के ऊपर Risk

भारतीय स्टेट बैंक स्टॉक के ऊपर सबसे बड़ा Risk NPA काही है। साथ ही यह एक सरकारी बैंक होने के कारण जब भी अर्थव्यवस्था में Financial बदलाव आते हैं। तो सरकारी बैंकों के ऊपर लोगों को ज्यादा ब्याज रेट के हिसाब से लोन देने में मजबूर करते हैं।

जिसके Reason NPA में बढ़ोतरी नजर आती है। परंतु State Bank Of India के हर वर्ष के परिमाण में NPA कम होता हुआ नजर आ रहा है। आप इस स्टॉक्स में थोड़ा धीरज रखके लंबे टाइम तक इन्वेस्ट करने की सोच सकते हैं।

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
प्रश्न : वर्ष 2030 में State Bank Of India के स्टॉक की प्राइस क्या होगी?

उत्तर : SBI ने लंबे टाइम से अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न बेक दिया है। पिछले पांच सालों में SBI शेयर ने लगभग 12 प्रतिशत CAGR रिटर्न डिलीवर किया है। ।

प्रश्न : State Bank Of India के चेयरमैन कौन हैं?

उत्तर : दिनेश कुमार खारा SBI बैंक के अध्यक्ष हैं।

प्रश्न : SBI स्टॉक्स कैसे खरीदें?

उत्तर : आप Demat अकाउंट खोलकर SBI शेयर खरीद सकते हैं।

प्रश्न : क्या है SBI के शेयर का Target ?

उत्तर : आप उपरोक्त आर्टिकल में 5 सालों के लिए एसबीआई स्टॉक प्राइस पूर्वानुमान पा सकते हैं।

Leave a Comment