Sensex Meaning in Hindi | सेंसेक्स क्या हैं, सेंसेक्स का अर्थ क्या हैं

Rate this post

Sensex Meaning in Hindi : जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचते हैं तो आपके मन में सेंसेक्स के बारे में बहुत जरुर आया होगा. परतु आप इन शब्दों का मतलब नहीं समझ पाते क्योंकि आप नहीं जानते की सेंसेक्स क्या होता है?

अगर आप आज की हमारी पोस्ट सेंसेक्स पर केंद्रित है। आज हमारी इस पोस्ट के जरिये जानेंगे भी की सेंसेक्स क्या होता है एवं इसके जरिये क्या कार्य होता है?

हम आपकेा अपनी पहले ही की पोस्ट में बता चुके है क्यों निफ़्टी क्या होता है। अगर आज हम बात कर रहे है सेंसेक्स की तो सेंसेक्स भी एक तरह से निफ़्टी की तरह ही होता है अगर में निफ़्टी की तुलना में बहुत सेंसेक्स में मात्र 30 कंपनियों सूचिबद्ध होती है। इसे निफ़्टी को निफ़्टी 50 भी कहा जाता है क्योंकि इसमें 50 कंपनियां सूचिबद्ध होती है। आइये विस्तार से सेंसेक्स क्या है

Sensex क्या होता है

सेंसेक्स हमारे इंडियन स्टॉक मार्केट का बेंचमार्क इंडेक्स है, जो की BSE ( बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में सूचिबद्ध स्टॉक्स के बहुत भाव में होने वाली तेजी तथा मंदी को बताता है। इसी के जरिये हम इसमें सूचीबध्द 30 सबसे बड़ी कम्पनीज के प्रदर्शन की जानकारी हासिल होती है।

Sensex Meaning in Hindi

सेंसेक्स की बात की जाए तो यह भारत का सबसे पुराना शेयर मार्केट है, इस जिसकी शुरुआत सन 1986 में हुई थी।

सेंसेक्स जो की एक शेयर मार्केट इंडेक्स है तथा इसका सबसे महत्वपूर्ण वर्क है अगर यह स्टॉक मार्केट में सूचिबद्ध कम्पनीज के सभी स्टॉक्स के बहुत भाव को देखता रहे तथा फिर दिन भर के कार्य के बाद वो हमको एक औसत वैल्यू दे जिस से कि हमे शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स के बहुत भावो में होने वाली तेजी एवं मंदी की सूचना आसानी से मिल सके।

यह कम्पनीज एक प्रकार से भारतीय मार्केट के ट्रैंड को सेट करने का कार्य करती हैं। तथा आसान शब्दों में कहें तो इंडिया की बड़ी कम्पनीज के स्टॉक्स की प्रिंसेस को आंकने के लिए बनाये गए इस सूचकांक जो इन कम्पनीज के स्टॉक्स की बढ़ती घटती प्रिंसेस पर नजर रखता है इस वही सेंसेक्स कहलाता है।

सेंसेक्स में 30 कम्पनीजको कौन रखता है?

अब आपके मन में इस यह सवाल आना चाहिए कि सेंसेक्स के अंदर जो 30 कम्पनीज के शेयर्स हैं तो यह निर्णय किसने लिया है कि केवल 30 कम्पनीज को ही रखा जाएगा।

क्या शेयर बाजार में कोई अन्य अधिकारी होता है जो यह निर्णय लेता है कि किस index में कितने शेयर रख सकते हैं? अगर हम लॉजिकली देखें तो यह सवाल बिल्कुल जायज है जो एक नए निवेशक के मन में जरूर आता है.

तो आपको बता दें कि SENSEX की कंपनियों को चुनने के लिए एक index commitee का गठन किया गया है जो कि समय-समय पर यह चेक करती रहती है कि किस कंपनी का शेयर Sensex में डालना है और किस कंपनी के शेयर को बाहर निकालना है क्योंकि उसमें केवल 50 शेयर ही रख सकते हैं जिसका निर्णय Sensex की स्थापना के समय ही किया गया था।

तो जब SENSEX में शामिल किसी कंपनी का बिजनेस अच्छा परफॉर्म नहीं करता है तो उसे SENSEX index से बाहर निकाल दिया जाता है एवं उसकी जगह पर किसी ऐसी कंपनी का शेयर आ जाता है जिसका बिजनेस अच्छा परफॉर्म कर रहा है

लेकिन कौन सा स्टॉक निकाला जाएगा एवं कौन सा शेयर इंडेक्स में डाला जाएगा यह चुनना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि इसके लिए काफी फैक्टर्स देखे जाते हैं। एवं इन सभी निर्णयों का फैसला इंडेक्स कमेटी (index Committee ) ही करती है।

अधिकांश लोगों को इंडिया में घरेलू स्टॉक बाजारों के संबंध में ‘SENSEX‘ शब्द से परिचित होने की संभावना होती है, लेकिन ‘SENSEX क्या है?’ संक्षिप्त रूप से बीएसई सेंसेक्स, जिस शब्द का अर्थ है ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स- विश्लेषक दीपक मोहनती द्वारा गया एक शब्द, 

आमतौर पर इस प्रकार है Bombey Stock Exchange का बेंचमार्क तथा देश का सबसे पुराना शेयर बाजार इंडेक्स है, जिसे शुरुआत में सन 1986 में संकलित किया गया था। इसमें Bombey Stock Exchange में 1978-79 के आधार साल के साथ इसकी गणना के लिए ली गई सबसे बड़ी तथा सबसे अधिक कारोबार वाली 30 कम्पनीज शामिल हैं।

इसे कभी-कभी BSE 30 भी कहा जाता है। जून तथा दिसंबर में इंडेक्स की बहुत संरचना की समीक्षा की जाती है।

Sensex कैसे बनता है 

Sensex को बनाने के लिए Stock Exchange की एक Committee बनती है।

इस Committee में अलग-अलग क्षेत्र से लोग शामिल होते हैं। मुख्य रूप बहुत से राज्य सरकार, बैंक तथा अर्थशास्त्री शामिल होती है। 

Sensex को बनाने के लिए BSE में लिस्टेड 30 कंपनियों के Stock के बहुत भाव का गणना किया जाता है।

इन टॉप 30 कम्पनीज को शेयर मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के आधार पर चुना जाता है। 

इसके अलावा भी निम्नलिखित पात्रता व मापदंड है, जो इन 30 कंपनियों को चयन करने के लिए देखा जाता है:

  • कंपनी के स्टॉक को न्यूनतम 1 वर्ष या अधिक टाइम के लिए Stock Exchange पर लिस्टेड रहना चाहिए।
  • पिछले एक वर्ष के अंदर, उस कंपनी के स्टॉक को डेली ट्रेड होना जरुरी होता है।
  • रोजाना की एवरेज ट्रेड वॉल्यूम तथा वैल्यू के हिसाब से कम्पनीज को देश की 150 कंपनियों में शामिल होना चाहिए।

इनको ब्लू चिप शेयर भी कहा जाता है।

इसमें यह भी देखा जाता है कि एक वर्ष में इन कंपनियों के स्टॉक को कितना खरीदा और बेचा गया है।

आप यहाँ शेयर कैसे ख़रीदे की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया समझ सकते है।

यदि अभी के लिए BSE यानि Bombey Stock Exchange में Listed कंपनियों का आंकड़ा देखा जाये तो ये total मिलाकर 6000 से भी ज़्यादा है।

इसलिए, इस प्रकिया का पालन करना पड़ता है। जिसके चलते कई बार Sensex से कंपनियों को निकाला तथा जोड़ा भी जाता है।

इसके अलावा, आप सेंसेक्स तथा निफ्टी स्टॉक मार्केट को पढ़कर दोनों इंडेक्स के बारे में बहुत अधिक जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

सेंसेक्स पूरे स्टॉक मार्केट का हाल-चाल कैसे बताता है?

आपका यह सवाल बिल्कुल जायज है क्योंकि स्टॉक मार्केट में 7 हजार से भी ज्यादा कंपनियों के स्टॉक्स लिस्टेड हैं तो फिर हम SENSEX (जो केवल इंडिया की टॉप 30 कम्पनीज का परफॉर्मेंस दिखाता है) इसको देखकर हम कैसे मान लें कि यह स्टॉक मार्केट का परफॉर्मेंस सही बताता है क्योंकि बाकी कम्पनीज का क्या होगा?

तो आपके इस सवाल का जवाब है कि इन टॉप 30 कम्पनीज का मार्केट कैप देखें तो बाकी हजारों कम्पनीज के बाजार कैप के बराबर है क्योंकि ये भारत की सबसे ज्यादा लिक्विड कंपनियां होती हैं।

  • लिक्विड Company मतलब वह Company जिसमें काफी ज्यादा मात्रा में स्टॉक्स को खरीदा तथा बेचा जाता है। एवं इन कम्पनीज के शेयर्स को आप आसानी से खरीद या बेच सकते हैं।

क्योंकि भारत में ऐसे बहुत सारे छोटे-मोटे शेयर्स हैं जिनके स्टॉक्स को आप खरीद अथवा बेच नहीं सकते हैं तो जब आप इन्हें खरीदने के लिए Order लगाते हैं तो आपका Order पेंडिंग में चला जाता है।

इसीलिए ऐसे सस्ते स्टॉक अथवा Penny Stock को खरीदने से बचें एवं हमेशा अच्छी Company में ही अपना पैसा इन्वेस्ट करें अगर हो सके तो इन Top 30 Company के ही शेयर्स खरीदें।

Sensex की शुरूआत क्यों हुई थी?

जैसा कि आप जानते हैं अगर आप आजकल शेयर को ऑनलाइन खरीदा तथा बेचा जाता है लेकिन पुराने टाइम में किसी कंपनी का स्टॉक खरीदने में बहुत काफी परेशानी आती थी।

क्योंकि उस समय कोई भी ऑनलाइन सिस्टम मौजूद नहीं था जिसके जरिए हम स्टॉक की ट्रेडिंग कर सकें तब तक केवल पेड़ के नीचे बैठकर स्टॉक की नीलामी की जाती थी।

इसी समस्या का समाधान करने के लिए Bombey Stock Exchange यानी BSE की स्थापना हुई जो आज पूरे एशिया का सबसे बड़ा Stock Exchange है।

आज जो आप मुंबई में स्थित Bombey Stock Exchange की इतनी बड़ी बिल्डिंग देखते हैं वह हमेशा से ऐसी नहीं थी। जैसे- जैसे वहां पर ज्यादा लोग आने लगे तो पूरे बाजार का बहुत भाव जानने के लिए Sensex बनाया गया जिसमें इंडिया की टॉप 30 कम्पनीज को शामिल किया गया।

Sensex कैसे कार्य करता है?

Sensex meaning in hindi– स्टॉक मार्केट में Sensex इंडिया की टॉप 30 कम्पनीज का प्रदर्शन बताने का कार्य करता है। आप सिर्फ इन 30 कम्पनीज को देख कर बता सकते हैं कि आज स्टॉक मार्केट ऊपर है अथवा नीचे।

मतलब अगर आज भारत की Top 30 कंपनियों में से अधिकतर कम्पनीज के स्टॉक बढ़े हुए हैं तो Sensex Index भी ऊपर चला जाएगा मतलब कुछ Point बढ़ जाएगा।

इसी प्रकार अगर यह कम्पनीज अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे हैं तो Sensex भी नीचे गिर जाएगा।

अब बहुत लोग सोच रहे होंगे कि Sensex में तो केवल 30 कम्पनीज ही शामिल है तो फिर यह पूरे स्टॉक मार्केट का हाल-चाल कैसे बताता है?

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
प्रश्न : Sensex शब्द का अर्थ क्या होता है?

उत्तर: Sensex (सेंसिटिव इंडेक्स) Bombey Stock Exchange में ट्रेड किए गए 30 स्टॉक्स से बना एक Stock Market Index है।
यह एक मूल्य-भारित सूचकांक है, जिसका अर्थ है कि उच्चतम प्रिंसेस वाले स्टॉक्स का Sensex के मूल्य पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है।

प्रश्न : स्टॉक मार्केट में Sensex तथा Nifty क्या होता है?

उत्तर: Sensex तथा Nifty खुद एक इंडेक्स यानी सूचकांक हैं भारत की टॉप कम्पनीज का। सेंसेक्स  Bombey Stock Exchange की टॉप कंपनीस का index है एवं Nifty National Stock Exchange की टॉप कम्पनीज का इंडेक्स है

प्रश्न : Sensex के स्टॉक कैसे खरीदें?

उत्तर: स्टॉक मार्केट से स्टॉक खरीदने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए. इसके बाद आपको Demat Account के अंदर जाना है तथा उस शेयर का नाम लिखकर सर्च करना है अगर जिसे आप खरीदना चाहते हैं.

Leave a Comment