Swift Code क्या हैं और Swift Code पता कैसे करें | swift code kya hain

Rate this post

swift code kya hain : यदि आप SWIFT Code के बारे में जानते हैं अथवा कभी आपने SWIFT Code के बारे में सुना है अगर आपने नहीं सुना तो हम आपको आज इस पोस्ट में SWIFT Code के बारे में कुछ इम्पोर्टेन्ट इन्फॉर्मन्स देंगे यह इन्फॉर्मन्स जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है तथा यदि आपका कोई पोस्ट है तो आपके लिए जाना और भी बहुत आवश्यक हो जाता है

कि swift code kya hain है SWIFT Code एक ऐसा कोण होता है जो कि बैंक खाता के अंदर होता है लेकिन यह सिर्फ International बैंकों के लिए ही यूज किया जाता है जैसे IFSC Code होता है वैसे SWIFT Code होता है

कई लोगों का मानना है कि सभी बैंकों के SWIFT Code तथा IFSC Code एक ही होते हैं लेकिन ऐसी बात नहीं है कि SWIFT Code तथा IFSC Code एक ही नहीं होते हैं यह दोनों एक-दूसरे के अलग होते हैं तथा स्विफ्ट कोड International बैंकों के लिए उपयोग किया जाता है. लेकिन IFSC Code सिर्फ नेशनल लेवल का ही कोड होता है जब आप किसी दूसरे देश में पैसे भेजते हैं अथवा अपने अकाउंट मैं पैसे मंगवाते हैं

तो उसके लिए SWIFT Code की जरूरत होती है अगर हम भारत के किसी भी Bank के अंदर पैसे Transfer करते हैं अथवा अपने अकाउंट मैं पैसे डलवाये तो सिर्फ आपको IFSC Code की ही जरूरत पड़ती है लेकिन यदि आप किसी बी कंट्री में पैसे भेजना चाहते हैं तो उसके लिए SWIFT Code आपके लिए बहुत जरूरी होता है

swift code kya hain

Swift Code क्या होता है

जिस तरह से हम अपने कंट्री के अन्दर पैसे भेजनें के लिए IFSC Code का यूज़ करते है, ठीक उसी तरह से जब हम फोर्गिए में पैसे भेजते है अथवा अपने अकाउंट मैं पैसे मंगवाते है तब एक कोड का बहुत इस्तेमाल किया जाता है, जिसे हम Swift Code कहते है | दरअसल Swift Code का इस्तेमाल International Transaction में किया जाता है | इस Swift Code का इस्तेमाल बैंक और बैंक की शाखा की पहचान के लिए किया जाता है | यह बिल्कुल उसी तरह से है, जैसे कि हम घरेलू अथवा अपने देश के अन्दर ट्रान्जैक्शन करते समय IFSC Code का इस्तेमाल करते हैं |

Swift Code 8 या 11 अंकों का इंटरनेशनल बैंक शाखा का कोड होता हैं अथवा ID है। यह एक फाइनेंसियल इंस्टीटूशन द्वारा सुरक्षित रूप से मैसेज भेजने के लिए यूज़ किया जाने वाला एक Messaging Network है। साधारण शब्दों में, इसका यूज़ इंटरनेशनल फाइनेंसियल ट्रान्जैक्शन अथवा वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है।

SWIFT का फुल फॉर्म

SWIFT Code के बारें में इन्फॉर्मन्स देने से पहले आपको इसके Full form के बारें में बताते है | Swift (स्विफ्ट) का फुल फॉर्म “Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन)” होता है| SWIFT Code को ISO 9362, बीआईसी कोड (BIC Code) के नाम से जाना जाता है | यह कोड आईएसओ (ISO) International Organization for Standardization द्वारा प्रमाणित है |  

Swift system कैसे वर्क करता है?

जब आप किसी इंटरनेशनल लेन देन करते है। जैसे एक पर्सन है जिसका PNB यानि पंजाब बैंक मे एक बैंक खाता है और दूसरे देश मे पैसा भेजना चाहता है तो इसके लिए वह व्यक्ति सबसे पहले PNB शाखा मे जाकर वह ट्रांसेक्शन को Originate करता है।

जिसके बाद उस व्यक्ति के PNB बैंक के Correspondent बैंक मे एक Code send किया जाएगा, जब वह Swift code Receiver के बैंक खाता के Swift code से Match होगा उसके बाद ट्रांसक्शन को Approve किया जाता है।

जिसके बाद पैसा Sender के द्वारा भेजा गया पैसा रिसीवर के अकॉउंट मे Receive होता है, कुछ इस तरह Swift system वर्क करता है।

खाता का IFSC Code Online कैसे पता करे

IFSC Code की फुल फॉर्म Indian Financial System Code है और ये कोड हर बैंक हर शाखा के लिए अलग हे होता है. वो चाहे State Bank of India (SBI), ICICI bank, Punjab National Bank (PNB, HDFC,  Canara Bank, Oriental Bank of Commerce, Uco या कोई और हो.  अगर आपको किसी के बैंक खाता में पैसे भेजने अथवा अपने बैंक अकाउंट में Money Transfer करना है तो IFSC Code के जरुरत पड़ती है.

swift code kya hain

ये बात ध्यान रहे ये कोड भारत के ही  बैंकों के बीच पैसे ट्रान्सफर करने में ही कार्य आता हैं . वो चाहे डायरेक्ट  बैंक में जाकर पैसे डालने हो या फिर Online Internet Banking से डाले |

अपने बैंक की शाखा का IFSC Code पता करना वैसे तो उतना मुश्किल नहीं है. आप अपने बैंक शाखा में phone करके अथवा फिर अपने बैंक अकाउंट पासबुक में भी देख सकते है. अगर आपको ऑनलाइन IFSC Code जानना है तो बहुत simple है.

आपको अपने बैंक का Ifsc Code ऑनलाइन जानने के लिए निचे दिए स्टेप करने हैं जिससे आप आसानी से अपने इस कोड का पता कर पाएंगे :

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप वेब ब्राउज़र में  www.ifscswiftcodes.com open करे .
  2. अब आपके सामने IFSC Code of All Bank Page खुल जायगा, जिसमे आपको 4 विकल्प मिलेंगे.
  3. पहला ऑप्शन होगा Select Bank Name, जिसमे आपको अपने बैंक का नाम डालना है और जिसमे आपका खाता हैं .
  4. अगला आप्शन हैं Select State Name, जिसमे आपको अपने स्टेट का नाम चयन करना हैं, जिस स्टेट में आपका बैंक हैं .
  5. अब आपको अगले ऑप्शन में अपनी जिला का नाम चुनना होगा. इसके बाद आपको अपने शाखा का नाम चुनना हैं .
  6. शाखा नाम चुनते ही आपके सामने आपने बैंक खाता का IFSC Code निकल के आ जायगा . इसके साथ में ब्रांच कोड नाम अथवा बैंक का पूरा एड्रेस भी आप वहा देख पाएंगे.

History of Swift Code in Hindi

Swift नेटवर्क की स्थापना वर्ष 1970 के टाइम हुई. इसकी स्थापना के पीछे का मुख्य उद्देश्य था कि इंटरनेशनल स्तर पर वित्तीय प्रणाली के लिए एक तेज एवं सुरक्षित नेटवर्क प्राप्त करना. लेकिन Swift Network बनाने के बाद इसके माध्यम से मैसेज को भेजने में करीब 7 वर्षों का टाइम लग गया. साल 1977 में पहली बार Swift Network से मैसेज को भेजा गया.

1979 तक Swift Network को केवल 15 देशों के 239 बैंकों ने अपनाया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता तथा लाभ को देखकर महज 4 वर्षों के अन्दर यानि 1983 में Swift Network का इस्तेमाल करने वाले कन्ट्रीज की संख्या 15 से बढ़कर 79 हो गयी तथा इसमें कुल बैंकों की संख्या 1 हजार पहुँच गयी थी.

साल 2009 में Swift Network पूरी विश्व में फ़ैल गया तथा विश्व के सभी देशों ने इस प्रणाली को अपनाया. आज के टाइम में Swift Network में दुनियाभर के 11 हजार से भी अधिक सदस्य बैंक है टाटा प्रतिदिन Swift Network पर 32 Million मैसेज का आदान – प्रदान होता है.

Swift Code कितने अंको का होता है

Swift Code 8 से 11 नम्बरों का होता है, जिसमें किसी एक बैंक की सम्पूर्ण जानकारी जैसे- बैंक की शाखा और बैंक किस देश का है, Bank की Location क्या है आदि शामिल होते है | इस Swift Code के माध्यम से बैंक से सम्बंधित सभी तरह की Details की जानकारी प्रदान होती है | यह किसी बैंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड है, जो कि Bank Code, Country Code, Location Code,Branch Code) इन  4 भागो में विभाजित होता है

Swift Code की संरचना

BBBBUS3M489
  • Swift Code का उदाहरण – BBBBUS3M489

Bank Code – Swift Code में इस्तेमाल होने वाले पहले चार Digital Bank के नाम को दर्शाते हैं. सामान्यत यह Digital Bank का नाम Short Form में दर्शाते हैं.

Country Code – इसके बाद के 2 नंबर कंट्री के नाम को दर्शाते हैं. इस 2 अक्षरों से यह पता चलता है कि बैंक किस कंट्री में स्थित है. जैसे ऊपर उदाहरण में US (United State) है इसका मतलब यह बैंक अमेरिका में स्थित है.

Location Code – Country Code के बाद के दो शब्द Bank के Location को दर्शाते हैं. यह Number (0-9) अथवा Letter (A-Z) के Form में हो सकते हैं. इससे बैंक के Head Office के बारे में इन्फॉर्मेन्स मिलती है.

Branch Code – Swift Code में अंतिम तीन डिजिट नंबर के रूप में होते हैं यह Bank के शाखा के बारे में बताते हैं.

  • BBBB – बैंक का नाम
  • US – Country का नाम
  • 3M – बैंक की लोकेशन या Head Office
  • 489 – बैंक के ब्रांच का नाम

Canclusion

दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
प्रश्न : Swift Code कैसे प्रदान करें?

उत्तर : आप अपने शहर या कस्‍बे के पास के किसी ऐसे बड़े शहर की बैंक शाखा का Swift Code सर्च करें।जिसके पास उसका खुद का Swift Code है। इस तरह आपके पास उस शहर की बैंक शाखा Swift Code हासिल हो जाएगा।

प्रश्न : बैंक अकाउंट में Swift Code क्या होता है?

उत्तर : Swift Code  8 अथवा 11 अंकों का इंटरनेशनल बैंक शाखा कोड अथवा ID है। यह एक फाइनेंसियल इंस्टीटूशन द्वारा सुरक्षित रूप से मैसेज भेजने के लिएउपयोग किया जाने वाला एक Messaging Network है।

प्रश्न : इंडिया का 4 सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

उत्तर : भारत में चार प्रमुख बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हैं।

Leave a Comment