Tata Steel Share Price Target 2025 : दोस्तों आज हम बात करेंगे Tata Steel Share Price Target 2025, 2026, 2030 तक Steel Sector से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन Company का प्रदर्शन आनेवाले वर्षों के अन्दर कैसा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है आज हम जानने की ज्यादा कोशिश करेंगे।
पिछले कुछ वर्षों में Company की Growth जिस बहुत रफ़्तार से बढ़ते हुवे देखने को मिली है इसकी वजह से देखे तो हर छोटी बड़े इन्वेस्टर Company में अपना होल्डिंग तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
आज हम Tata Steel के Business की सम्पूर्ण जानकारी Analysis करने के साथ साथ Company के Business की फ्यूचर के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले वर्षों में Tata Steel Share Price Target कितने रुपए तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से Analysis करते है
Tata Steel Limited Company
Tata Steel दुनिया की अग्रणी स्टील कम्पनीज में से एक है, जिसकी सालाना कच्चे इस्पात की क्षमता 34 Million टन प्रति वर्ष (MnTPA) है। Company का Business भारत, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया तथा यूके में है।
Tata Steel की स्थापना 1907 में एक दूरदर्शी उद्योगपति जमशेदजी TATA ने की थी, जिनका मानना था कि इंडिया को अपना इस्पात उद्योग विकसित करने की आवश्यकता है। कंपनी का पहला प्लांट जमशेदपुर, इंडिया में बनाया गया था तथा यह जल्दी ही कंट्री के सबसे बड़े एवं सबसे सफल Steel उत्पादकों में से एक बन गया।
अपनी स्थापना के बाद के वर्षों में, Tata Steel Business में एक ग्लोबल Leader बन गया है। Company के पास इनोवेशननवाचार का एक मजबूत ट्रैक Record है एवं नई स्टील मेकिंग टेक्निकल को विकसित करने में सबसे आगे रही है।
आज, Tata Steel विश्व के स्टील मार्किट में एक प्रमुख खिलाड़ी है। Company Steel निर्माण, मोटर वाहन एवं विनिर्माण सहित उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए Steel की आपूर्ति करती है। Tata Steel का एक प्रमुख निर्यातक भी है एवं विश्व भर के प्रमुख मार्केट्स में इसकी मजबूत उपस्थिति है।
Tata Steel एक लंबी तथा गौरवशाली इतिहास वाली Company है। Company इनोवेशन, स्थिरता तथा कस्टमर सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है। Tata Steel उद्योग में एक ग्लोबल लीडर है तथा आने वाले सालों में निरंतर विकास के लिए अच्छी स्थिति में है।
यहां Company की कुछ प्रमुख उपलब्धियां हैं –
- 2016 में Tata Steel ने कोरस group का अधिग्रहण किया जिससे यह यूरोप का सबसे बड़ा स्टील निर्माता बन गया।
- 2019 में Tata Steel विश्व स्टील एसोसिएशन द्वारा विश्व के शीर्ष 20 स्टील निर्माताओं में जगह पाने वाली पहली भारतीय Company बन गई।
- 2020 मे Tata Steel को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा “सस्टेनेबल स्टील Company ऑफ द ईयर (Sustainable Steel Company of the Year)” अव्वार्ड से सम्मानित किया गया।
- 2021 में डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स द्वारा Tata Steel को विश्व की शीर्ष 100 सबसे टिकाऊ कंपनियों में जगह दिया गया था।
Tata Steel अपने Business में निम्नलिखित Target को लेकर चल रही है –
- 2030 तक अपने Green House गैस उत्सर्जन को 30 प्रतिशत तक कम करना।
- नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का यूज़ बढ़ाना।
- इसकी वाटर की खपत को कम करना।
- अपने अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं में सुधार करना।
Tata Steel भारत में एक प्रमुख नियोक्ता है तथा 80,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। Company भारतीय अर्थव्यवस्था में भी एक प्रमुख योगदानकर्ता है, जो प्रत्येक साल अरबों डॉलर का राजस्व तथा कर उत्पन्न करती है।
अगर हम Tata Steel Share Price के बारे में बात करें तो इस Company का शेयर प्राइस 9 जून 2023 को 109 रूपये के बहुत भाव पर चल रहा है|
Tata Steel Share Price Target 2023
Tata Steel सबसे प्रतिष्ठित Tata Group की एक सब्सिडियरी Company है तथा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज में एक देखने को मिलता हैं। पिछले कुछ वर्षों से लगातर शेयर मार्किट में जिस तरह से Steel की डिमांड में बहुत बढ़ोत्तरी होता देखने को मिली है
इसकी वजह से देखे तो Tata Steel इस इंडस्ट्री में एक अहम Company होने की वजह से शेयर मार्किट की डिमांड का बहुत ही अच्छी तरह से कंपनी लाभ उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Management की माने तो आनेवाले दिनों में भी घरेलु तथा ग्लोबल शेयर मार्किट में Steel की डिमांड इसी तरह बरकारार रहने की सम्पूर्ण उम्मीद जताई जा रही है। जैसे जैसे Tata Steel Market की इस बढ़ती डिमांड को सम्पूर्ण करते जाएंगे कंपनी के Revenue तथा Profit में भी उसी अनुसार Growth देखने को मिलनेवाला है,
जिसके चलते Company के शेयर कीमत में भी आनेवाले दिनों में उसी अनुसार उछाल देखने की सम्पूर्ण उम्मीद नजर आती हैं।
Steel की डिमांड को Company जैसे जैसे पूरा करते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2023 तक देखे तो Business में भी उसी अनुसार बढ़त दिखाने के साथ पहला Target आपको 150 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस Target के बाद आप जरुर दूसरा Target 160 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Tata Steel Share Price Target 2024
देखा जाए तो Tata Steel मुख्य रूप से 4 अलग अलग Business सेगमेंट में Company के ग्राहक देखने को मिलता है, जिसमे Automotive, Industrial & Engineering, Agriculture, Construction शामिल है, जहा से Company अलग अलग ग्राहक की आवश्यकता को पूरा करता हैं। T
ata Steel इन परंपरागत Business के अलावा अलग अलग Business सेगमेंट में भी Company प्रवेश करते हुवे नजर आया हुआ है और यहाँ पर अपने Business को बिस्तार भी करते हुवे नजर आ रहा है।
Company नए पहले Business सेगमेंट को देखे तो Tata Steel Aashiyana जो ग्राहक को Home Building Platform प्रदान करता है, तथा दूसरा है Steel Recycling Business, एवं तीसरा Tata Pravesh जिसके जरिए Company अपने ग्राहक को घरों में Steel की जरुरत सभी सेवाएं प्रदान करती हैं।
Management का मानना है जिस तरह से Company एक के बाद एक नए नए Business सेगमेंट में प्रवेश करते हुवे नजर आ रहा है इससे Company को जरुर आनेवाले दिनों में लाभ देते हुवे नजर आनेवाला हैं।
नए Business सेगमेंट से भी जैसे जैसे अच्छा लाभ होते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2024 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बेक कमाई करके देने के साथ ही पहला Target आपको 180 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा target 195 रुपए देखने को मिलनेवाला हैं।
Tata Steel Share Price Target 2025
इस 2025 में Tata Steel’s share price target 2025 लगभग ₹170-180 रहने की उम्मीद है। यह Company के स्ट्रोंग Fundamental पर आधारित है, जिसमें इसकी बढ़ती Steel उत्पादन क्षमता, इनोवेशन पर इसका ध्यान तथा इसके बढ़ते ग्लोबल फुटप्रिंट शामिल हैं।
Tata Steel के Stock की प्राइस 2025 तक ₹170-180 तक पहुंचने की उम्मीद के कुछ कारण यहां दिए गए हैं –
- आने वाले सालों में वैश्विक अर्थव्यवस्था के स्वस्थ गति से बढ़ने की उम्मीद है। इससे भारत, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) जैसे प्रमुख मार्केट्स में Steel की मांग में वृद्धि होगी।
- Steel की बढ़ती मांग से फायदा उठाने के लिए Tata Steel अच्छी स्थिति में है। Company के पास एक बड़ी उत्पादन क्षमता तथा एक विविध उत्पाद Portfolio है।
- Tata Steel का पूरा ध्यान इनोवेशन पर है। Company ने कई नए Steel उत्पाद विकसित किए हैं जो अधिक ऊर्जा कुशल तथा पर्यावरण के अनुकूल हैं। इससे Company को अपनी लागत कम करने एवं अपने मार्जिन में सुधार करने में सहायता मिलेगी।
- Tata Steel अपने ग्लोबल फुटप्रिंट का विस्तार कर रही है। Company ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में एक Steel प्लांट का अधिग्रहण किया है, तथा संयुक्त राज्य अमेरिका एवं चीन में अपने परिचालन का विस्तार करने की भी बहुत तलाश कर रही है। इससे Company को नए मार्केट्स में टैप करने तथा अपना राजस्व बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
इन रीज़न के आधार पर हम यह उम्मीद कर सकते है कि Tata Steel का विकास जारी रहेगा। अगर हम Tata Steel Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो इस Company का 2025 में पहला Share Price Targe 170 एवं दूसरा Share Price Targe 180 रूपये हो सकता है|
Tata Steel Share Price Target 2026
इंडिया के शेयर मार्किट के साथ साथ देखा जाए तो ग्लोबल बाजार में भी Tata Steel तेजी से अपना पकड़ मजबूत बनाते हुवे देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों से देखा जाए तो Company के Export की मात्रा काफी तेजी के साथ हर साल बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है, जिसमे देखा जाए तो Company लगभग 5 महाद्वीपों में अपने Business को फ़ैलाने में कामियाब हुआ है।
एनालिसिस की माने तो Tata Steel लगातर आनेवाले दिनों में भी अपने Export को बढ़ाने के लिए अलग अलग देशों की नए नए शेयर मार्किट में अपने Business को फ़ैलाने पर Management तेजी से कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
जैसे जैसे धीरे धीरे अपने बेहतरीन क्वालिटी के दम पर विश्वभर की नए नए शेयर मार्किट में अपना पकड़ मजबूत करते हुवे नजर आएंगे इससे Company के Business में जरुर आनेवाले दिनों में एक बड़ी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
Business नए नए शेयर मार्किट में जैसे जैसे बिस्तार होते जाएंगे Tata Steel Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बेक कमाई करके देने के साथ ही पहला Target 280 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ आपको नजर आनेवाला हैं। ये Target हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा Target 290 रुपए छुते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Tata Steel Share Price Target 2030
2030 में Tata Steel के लिए स्टॉक प्राइस टारगेट अटकलबाजी का विषय है, क्योंकि ऐसे कई कारक हैं जो आने वाले सालों में Company के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, मौजूदा रुझानों तथा पूर्वानुमानों के आधार पर, यह संभव है कि स्टॉक की प्राइस 2030 तक ₹560-650 अथवा उससे अधिक तक पहुंच सकती है।
यहां कुछ कारण हैं जोTata Steel के स्टॉक की कीमत में वृद्धि में योगदान कर सकते हैं –
- आने वाले सालों में Steel की वैश्विक मांग बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि विश्व की अर्थव्यवस्थाओं का विकास जारी है। इससे Tata Steel की बिक्री तथा फायदे को बढ़ावा मिल सकता है।
- Tata Steel हाल के सालों में अपनी परिचालन दक्षता में सुधार के लिए कार्य कर रही है। इससे लागत कम हुई है और मार्जिन बढ़ा है, जो Company की कमाई को बढ़ानेतथा में सहायता कर सकता है।
- Tata Steel हाल के सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका तथा यूरोप जैसे नए मार्किट में विस्तार कर रही है। यह company की राजस्व धाराओं में विविधता लाने तथा किसी एक शेयर मार्किट पर निर्भरता को कम करने में सहायता कर सकता है।
अगर हम इस Company के Tata Steel Share Price Target 2030 की बात करें तो इस Company का पहला Share Price Target 560 तथा दूसरा Share Price Target 650 रूपये हो सकता है|
Tata Steel Share of Future
फ्यूचर में भी देखे तो Tata Group के साथ जुड़े हुवे होने के चलते Company को मजबूत ब्रांड वैल्यू का लाभ जरुर मिलते हुवे देखने को मिलता हैं। लोगों का भरोसा Company के Product की क्वालिटी के ऊपर काफी ज्यादा होने के चलते Company को अपने सेक्टर में एक लीडिंग पोजीशन बरकारार रखने के काफी सहायता करता है
और इससे Company को अपने फ्यूचर को तेजी से बिस्तार करने काफी सहायता प्रदान करता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Tata Steel सबसे कम लागत में क्वालिटी Steel की मैन्युफैक्चरिंग के लिए Backward Integration पर भी कार्य करता हुआ देखने को मिलता है, जिसकी सहायता से Company अपने सेक्टर की बाकि कम्पनीज से बेहतर क्वालिटी Product बहुत ही अच्छी कीमत पर ऑफर कर पाता है, जिससे Company को फ्यूचर में अपने Business को तेजी से बिस्तार करने में काफी सहायता प्रदान करता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
FAQ
प्रश्न : क्या Tata Steel एक अच्छी खरीद है?
उत्तर : Tata Steel तथा Iron sector में कार्य कर रही है। Company का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। लार्ज कैप स्टॉक अपने इन्वेस्टर्स के लिए लगातार रिटर्न बेक दे रहा है।
प्रश्न : क्या Tata steel कर्ज मुक्त Company है?
उत्तर : Company पर ₹28,348.30 करोड़ का कर्ज है।
प्रश्न : Tata Steel के CEO कौन हैं?
उत्तर : टी. वी नरेंद्रन Tata Steel के सीईओ हैं।