TCS Share Price Target : हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे TCS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक IT Sector की इस दिग्गज Company का प्रदर्शन आनेवाले वर्षों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की बहुत कोशिश करेंगे। जिस तरह से अपने इंडस्ट्री के अन्दर पुरे विश्वभर में Company अपना पकड़ मजबूत करते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से Company के Business में बेहतरीन Growth की सम्पूर्ण उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
आज हम TCS के Business की पूरी जानकारी Analysis करने के साथ साथ Company के व्यापार की चान्सेस पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले वर्षों के अन्दर TCS Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से Analysis करते है
TCS Company Overview
TCS Company की स्थापना 1 अप्रैल सन 1968 को मुंबई में की गई थी 2022 तक Company में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से भी ज्यादा है।
सर JRD TATA तथा फकीर चंद कोहली ने TCS Company की स्थापना की थी TCS के प्रेजेंट CEO राजेश गोपीनाथ है।
यह भारतीय मल्टीनैशनल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज तथा कंसलटेंसी कंपनी है 2022 में TCS Company का Market Capitalization 200 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड किया गया।
TCS TATA Group की एक सब्सिडियरी कंपनी है पिछले 1 साल में Company ने अपने Share Holders को 30.32 प्रतिशत के रिटर्न दिए हैं वहीं 5 सालों में यह आंकड़ा 211.72 प्रतिशत का है।
Infosys, Wipro, Tech Mahindra तथा Mindtree जैसी Company TCS की Peer कंपनियां है आज Company के शेयर में ₹29.45 की बढ़ोतरी के साथ 0.96 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है आज Company का शेयर ₹3099.00 पर बंद हुआ है।
TCS Share Price Target 2023
Tata Consultancy Services (TCS) Tata Group की एक फ्लैगशिप Company है जो IT sector सेक्टर में सम्पूर्ण देशभर की शेयर मार्केट में एक मजबूत पकड़ बनाने में कामियाब हुआ हैं। Company अपने ग्राहक को IT sector से जुड़ी सभी तरह की सर्विस को ऑफर करते हुवे नजर आता है जिसकी वजह से देखा जाए तो Company इस व्यापर सेगमेंट के ऊपर बहुत मजबूत पकड़ बनाते हुवे नजर आता हैं।
आनेवाले समय में भी Tata Consultancy Services (TCS) मार्किट में IT Sector में अपने आपको मजबूत Company की तरह स्तापित करने के लिए ग्राहक को बेहतर से बेहतर आईटी सेवाएं ऑफर करने की हमेशा ही सम्पूर्ण कोशिश करते हुवे नजर आते है, जिसकी वजह से देखा जाए तो इस IT Sector में Company का ब्रांड वैल्यू भारत में ही नहीं बाहर की देशों में भी बहुत मजबूत दिखाई देती हैं।
IT Sector में जैसे जैसे Company का पकड़ मजबूत होते जाएंगे TCS Share Price Target 2023 में देखे तो आपको बेहतरीन Growth दिखाने के साथ ही फर्स्ट Target 3700 रूपया दिखाने की सम्पूर्ण उम्मीद नजर आती हैं। इसके बाद आपको जल्दी ही सेकंड Target 3900 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।
TCS Share Price Target 2024
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) राष्ट्र की पेमेंट प्रणाली को विकसित करने में एक प्रेरक शक्ति रहा है, इस विश्वास के साथ कि सिक्योरिटी तथा कुशल पेमेंट तंत्र आर्थिक स्थिति विकास के लिए इम्पोर्टेन्ट हैं। TCS पिछले दो दशकों से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर रहा है, जो केंद्रीय बैंक को इस विश्वास के साथ कि सिक्योरिटी तथा कुशल पेमेंट तंत्र आर्थिक विकास को साकार करने में सहायता करने के लिए आवश्यक सिस्टम का निर्माण कर रहा है।
Company अपने Business को लगातार अपडेट कर रही है ताकि वह कंपटीशन से आगे रह सके। इसके परिणामस्वरूप बाहर से बड़े ऑर्डर आ रहे हैं, जो फ्यूचर में Company को तेजी से बढ़ने में सहायता करने के लिए निश्चित है।
TCS Share Price Target 2024 में आपको 3530 रुपये का फर्स्ट टारगेट दिखाने की उम्मीद है, तथा इसका सेकंड टारगेट 3580 रुपये का दूसरा टारगेट दिखाई दे सकता है।
TCS Share Price Target 2026
फ्यूचर से ऐसा लगता है कि TCS निकट फ्यूचर में सबसे बड़ी आईटी Company बन सकती है। भले ही यह टेक्निकल रूप से या मौलिक रूप से सच हो, Company अपने तरीके से मजबूत है तथा पिछले पांच वर्षों में इम्पोर्टेन्ट वृद्धि देखी है।
TCS विश्व के सबसे बड़े सर्विस प्रदाताओं में से एक है तथा मार्केट की तुलना में बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शन कर रहा है। उनकी सफलता को उसके कस्टमर Focused strategy तथा संगठनात्मक संरचना के साथ-साथ बेहतर क्षमताओं तथा प्रदर्शन के निर्माण में इन्वेस्ट पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। वे बढ़ती कस्टमर्स Satisfaction तथा कस्टमर विकास में भी सफल रहे हैं।
TCS Share Price Target 2026 में आपको 3920 रुपये का फर्स्ट Target दिखाने की उम्मीद है, और इसका सेकंड 3960 रुपये का दूसरा टारगेट दिखाई दे सकता है।
TCS Share Price Target 2030
आने वाले टाइम में डिजिटल मार्केटिंग सबसे बड़ा Business होने वाला है जिस तरह लोग लगातार डिजिटल होते जा रहे हैं IT sector से जुड़ी सर्विसेज की मांग भी बढ़ रही है।
TCS Company अपने Business को फ्यूचर में लगातार अपडेट करने के लिए Artificial Intelligence जैसी Technology पर फोकस कर रही है।
कंपनी का Mnagement भी बेहतर तरीके से जानता है कि आने वाले टाइम में A.I का बहुत इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाएगा इसी को ध्यान में रखते हुए Company अपने उत्पाद तथा सर्विस को तथा बेहतर बनाने के लिए इसमें बड़ा इन्वेस्ट करती दिख रही है।
अगर Company फ्यूचर के इस अवसर को Grape करती है तो आने वाले टाइम में शेयर मार्केट के एक बड़े हिस्से पर TCS Company का कब्जा होगा।
Future of TCS Share
फ्यूचर को ध्यान में रखते हुवे Tata Consultancy Services (TCS) जिस तरह से नए नए Technology के साथ खुदको अपडेट रखने के लिए लगातर बहुत कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा है इसकी वजह से सम्पूर्ण उम्मीद की जा सकती है कि Company को इससे आनेवाले टाइम के अन्दर जरुर अच्छा लाभ मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
इसके साथ ही देखा जाए तो Tata Consultancy Services (TCS) का Business Fundamentaly तथा Financial बहुत मजबूत दिखाई देती है, जिस वजह से फ्यूचर में आनेवाली कोई भी दिक्कतो का सामना Company बहुत ही आसानी के साथ संभल सकती है, जिसके रीज़न Company के व्यापर में जरुर फ्यूचर के अन्दर एक बहुत ही Growth की संभावना नजर आती हैं।
Risk of TCS Share
TCS Company का Business मुख्य रूप से Technology के साथ कांटेक्ट हुआ होने के चलते Company को हमेशा ही हर नए बदलते हुवे Technology के साथ अपडेट रहना पड़ता है, अगर Company अपने Business को टाइम के साथ अपडेट रखते हुवे नजर नहीं आए तो Business की Growth पर इसका जरुर प्रभाव देखने को मिलनेवाला हैं।
दूसरी जोखिम की बात किया जाए तो TCS के व्यापर का मुख्य सम्पति Company के कर्मचारी होने के चलते हमेशा ही स्किल कर्मचारी को अपने साथ जुड़े रखने में बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है अगर Company future में अपने स्किल स्टाफ को जुड़े रखने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो इससे व्यापर के अन्दर इनोवेशन बहुत कम होता देखने को मिलेगा।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस आधिकारिक वेबसाइट Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |