Udaipur Cement Share Price Target : आजकल बहुत सारे रिटेल इन्वेस्टर Udaiypur Cement stock के फ्यूचर प्राइस टारगेट के बारे में इसलिए जानना चाहते हैं क्योंकि अभी इस Company का स्टॉक 50 रुपये से कम प्राइस के प्राइस पर यानी कि (लगभग 38 रुपये के आसपास) Trade कर रहा है।
जोकि पेनी स्टॉक्स की कैटेगरी में आता है इसलिए बहुत सारे इन्वेस्टर उदयपुर सीमेंट Company के स्टॉक को खरीदना चाहते हैं ताकि फ्यूचर में वह इस स्टॉक से अच्छे रिटर्न बैक कमा सके।
इस स्टॉक में इन्वेस्ट करने का दूसरा रीज़न यह भी है कि मार्च 2020 में यह स्टॉक BSE (Bombay Stock Exchange Limited ) पर केवल ₹7 के आसपास Trade कर रहा था
तथा केवल 1.5 वर्ष में दिसंबर 2021 में यह ₹38 पर पहुंच गया
यानी कि देखा जाए तो इस Company ने 1 वर्ष 6 महीने में 350% से ज्यादा रिटर्न बैक अपने इन्वेस्टर को दिए।
लेकिन अब सवाल आता है कि-
- क्या हमें ₹38 अथवा इससे बहुत ज्यादा के कीमत पर इस Company के स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए?
- क्या यह कंपनी फ्यूचर में मल्टीबैगर रिटर्न बैक दे सकती है?
- तथा इस Company के 2022 में udaipur Cement share price target क्या हो सकते हैं?
इसके अलावा Udaiypur Cement Company में इन्वेस्ट करने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी (analysis)विश्षलेन आपको देने वाले हैं एवं साथ ही हम इस शेयर के फ्यूचर प्राइस प्रेडिक्शन के बारे में भी बहुत चर्चा करेंगे, तो आइए जानते हैं-
Udaipur Cement Share Price Target
जैन साहब के जेम्स’ शो के गुरुवार (29 जुलाई, 2021) के Episode में, शेयर मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने ज़ी व्यापर के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बात करते हुए इन्वेस्टर्स को अच्छा फायदा कमाने के लिए एक और दमदार शेयर रिकमेंड किया है. जिसमें खरीदारी करने इन्वेस्टर्स बहुत अच्छा रिटर्न बैक पा सकते हैं.
क्या है Company की खासियत, स्टॉक में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर तथा कितने Target के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल?
Sanbie.zicom के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में संदीप जैन ने कहा कि Udaipur Cement एक बहुत अच्छी Company है. इसका पुराना नाम है JK Udaipur उद्योग. ये सीमेंट का लीडिंग मैन्युफैक्चरर है तथा इसका कार्यालय जयपुर में रजिस्टर्ड है. पिछले कुछ वर्षों से इसके निगेटिव परिमाण आ रहे थे लेकिन पिछले 2-3 वर्षों में उदयपुर सीमेंट बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने लगी है. udaipur cement share price bse इसका प्रमोटर JK lakshmi Cement है और Company में इसकी हिस्सेदारी 72 फीसदी है.
स्टॉक मार्केट की विश्व भी बड़ी रहस्यमयी दुनिया है. इन्वेस्टर्स को हमेशा लगता है कि जो स्टॉक वह खरीदते हैं वह स्टॉक नीचे गिरने लगता है, तथा जो स्टॉक वह नहीं लेते हैं वह चढ़ता ही चला जाता है. आपके साथ भी ऐसा होता है अथवा नहीं, नहीं मालूम लेकिन मार्केट में कुछ स्टॉक ऐसे होते हैं जो एक 1 महीने में कई हजार प्रतिशत तक का रिटर्न बैक देते हैं. आज हम NSE ( National Stock Exchange ) में Trade होने वाले ऐसे ही 4 शेयर की बात करने वाले हैं, और जिन्होंने दिसंबर 2021 में कई हजारों प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न बैक दिया है.
इन मल्टीबैगर शेयर में डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज़ (DCM Shriram Inds) तथा उदयपुर सीमेंट वर्क्स (Udaipur Cement Works), धरमसी मोरारजी केमिकल (DharamsiMorarji Chem) एवं एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स (MIC Electronics) शामिल हैं. इन्होंने क्रमशः 8640 प्रतिशत, 2784 प्रतिशत एवं 2760 प्रतिशत और 1646 प्रतिशत का रिटर्न बैक दिया है.
Udaipur Cement Share Target Price Prediction For 2022
क्या आपको वर्ष 2022 में Udaipur Cement के शेयर को खरीदना चाहिए?
किसी भी शेयर की future price prediction करने के लिए या फिर share price forecast करने के लिए हमें उसके Target price level एड्रेस करने पड़ते हैं जिसमें टेक्निकल एनालिसिस हमारे कार्य आता है।
तो अगर हम इस स्टॉक का अभी तक का पास्ट Performance देखें तथा इसके सभी Target levels का विश्लेषण करें तो हमें एड्रेस चलता है कि-
Udaipur Cement Share price target 2022 के लिए शेयर प्राइस 53.65 रुपए है।
अब यह तो बात हो गई इसके 1 वर्ष के टारगेट प्राइस के बारे में लेकर अगर हम 2025 अथवा 2030 की बात करें मतलब 5 वर्ष के share price target की बात करें तो इस शेयर का Forecast price Rs.122 पहुंच सकता है।
लेकिन Udaipur Cement Share price target के अलावा सबसे Important होता है इस कंपनी का बिजनेस।
तो अगर कंपनी फ्यूचर में अपना व्यापर अच्छी तरह से चलाती है तथा अच्छी Performance दिखाती है तो इसका स्टॉक कीमत भी ऊपर ही जाएगा।
इसीलिए आइए एक नजर कंपनी के Business पर भी डाल देते हैं और जान लेते हैं कि इस Company का शेयर अभी महंगा (overvalued) है अथवा सस्ता (undervalued) |
Udaipur Cement Share Price Forecast 2022
किसी स्टॉक का Analysis करने के लिए उसके फाइनेंशियल्स को देखना बहुत जरूरी आवश्यकता है जिसमें Balance शीट, आय Statement एवं कैश फ्लो स्टेटमेंट आते हैं
जबकि कई लोग केवल Technical Analysis पर ही ध्यान देते हैं एवं शेयर के चार्ट पैटर्न को देखकर ही स्टॉक खरीदने के बारे में सोचते हैं तथा उनको Fundamental Analysis करने से कोई मतलब नहीं होता है।
- लेकिन मेरा मानना है कि आपको किसी भी Company का स्टॉक लेने से पहले उसके Fundamental जरूर देखना चाहिए क्योंकि इससे आपको Company की आर्थिक स्थिति का पता चलता है।
- Company कितनी आसानी से अपना व्यापर चला पा रही है अथवा फिर उसे कितनी आर्थिक स्थिति तंगी का सामना करना पड़ रहा है यह सब udaipur cement share price bse हमें कंपनी के Financial Statement पढ़ कर पता चलता है।
इसीलिए आइए Udaipur Cement Company के stock price target पता करने के लिए एक नजर इस Company financial ratios पर डाल लेते हैं
Udaipur Cement Works Limited Target Share Price 2022
- P/E Ratio: Price To Earning Ratio हमें बताता है कि कोई शेयर महंगा है अथवा सस्ता?
- तो अगर किसी Company का P/E Ratio बहुत ज्यादा है तो उस Company का स्टॉक्स overvalued माना जाता है और वहीं दूसरी ओर अगर कंपनी का P/E Ratio बहुत ही कम है तो उस Company का स्टॉक undervalued होता है|
- इस Company का P/E Ratio लगभग 17 है तो यह महंगा है अथवा सस्ता यह पता करने के लिए आपको इसी sector की अन्य Company का P/E Ratio देखना पड़ता है तो अगर इसका P/E competitors के P/E से कम है तो यह share सस्ता माना जाएगा।
P/E Ratio के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम इसके ऊपर नया Post लिख देंगे।
- Reserve & Surplus: इस Company के पास अभी Filhall में 12 करोड़ के आसपास नगद कॅश है जोकि इसके डेट की अपेक्षा बहुत ही कम है।
- ROE: इस Company ने 2019, 20, 21 इन 3 सालों में average 3.35 प्रतिशत का ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी दिया है जो कि बहुत काफी कम है क्योंकि इससे ज्यादा रिटर्न बैक तो आपको FD पर ही मिल जाता है।
- Debt: पिछले कुछ वर्षों से यह Company लॉस में चल रही थी मतलब नेट लाभ नहीं कमा पा रही थी लेकिन अभी 1-2 वर्ष से यह पॉजिटिव में आ चुकी है लेकिन फिर भी इस Company पर अभी 500 करोड़ से बहुत ही ज्यादा का डेट बकाया है।
इन चारों Sector को देख कर मुझे लगता है कि अभी इस शेयर को लेने का सही समय नहीं है जिसके दो बड़े कारण हैं-
- पहला कारण: इसका 3 वर्ष का एवरेज ROE लगभग 3 प्रतिशत है जो कि बहुत ही कम है क्योंकि इससे बहुत ज्यादा रिटर्न बैक तो आपको निफ़्टी अथवा सेंसेक्स में आसानी से मिल जाएगा।
- दूसरा कारण: इस पर कर्ज बहुत ही ज्यादा (लगभग 500 करोड़) है जबकि फ्री कॅश फ्लो बहुत ही कम है जिससे यह बहुत ही कर्ज की भरपाई कर सकें।
इन दोनों कारणों के बावजूद अगर आपको लगता है कि Udaipur Cement Company का स्टॉक फ्यूचर में 2022, 2023 तथा 2030 तक बहुत काफी ऊपर जा सकता है तो udaipur cement share price bse आप इस कंपनी की विस्तार से Analysis कर सकते हैं-
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
प्रश्न : उदयपुर सीमेंट का भविष्य क्या है?
उत्तर : Udiapur Cement Share Price Target 2022 के लिए 53.65 रुपए है । अब यह बात हो गई इसके 1 वर्ष के Target Price के बारे में लेकर अगर हम 2025 अथवा 2030 की बात करें मतलब 5 साल के Target Price की बात करें तो इस शेयर का फोरकास्ट प्राइस रु।
प्रश्न : क्या Udiapur Cement एक अच्छी खरीद है?
उत्तर : Udiapur Cement द्वारा पिछले 10 सालों के वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड विश्लेषण से संकेत मिलता है कि Udiapur Cement Works Limited औसत से बहुत कम गुणवत्ता वाली कंपनी है।
प्रश्न : सीमेंट के स्टॉक क्यों बढ़ रहे हैं?
उत्तर : मूल रूप से, आप कह सकते हैं कि Cement Stock चक्रीय स्टॉक हैं। Cement की प्रिंसेस मानसून के आसपास गिरती हैं क्योंकि मानसून के दौरान निर्माण बहुत गतिविधियों में कमी आती है। नतीजतन, Cement स्टॉक्स में गिरावट आई है।