Union Bank share price target 2022 : क्या Union Bank का शेयर Long Term Investment करने के लिए अच्छा शेयर है? क्या Company के शेयर मे खरीदारी करने का बहुत अच्छा मौका है?
दोस्तों पिछले काफी टाइम से Union Bank के शेयर मे लगातार गिरावट देखने को मिल रहा था, लेकिन जब से Andhra Bank तथा Corporation Bank का Union Bank में मर्जर हुआ है, तब से बैंक के शेयर मे फिर से अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है।
Andhra Bank और Corporation Bank के Union Bank में मर्जर के बाद बैंक की शाखा तथा बैंक का ग्राहक बेस डबल हो गया है, इस टाइम पर बैंक के पास 12 करोड़ ग्राहक का मजबूत आधार है।
आइए अब हम लोग इस बात पर बहुत चर्चा कर लेते हैं कि फ्यूचर में Union Bank share price target 2023 तक क्या देखने को मिल सकता है?
Union Bank share price target
बजट से पहले शेयर मार्किट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच दिसंबर तिमाही के परिमाण के बाद कई शेयर्स इन्वेस्ट के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Union Bank of India और IDFC फर्स्ट बैंक के स्टॉक पर परिमाण के बाद खरीदारी की सलाह दी है. Union Bank share price target दोनों ही शेयर्स का मौजूदा भाव 100 रुपये से कम है. Union Bank पर Brockrage हाउस का कहना है
कि दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान Union Bank की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर हुई है. वहीं, IDFC First Bank पर ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का अर्निंग्स मोमेंटम ट्रैक पर है तथा रिटर्न ऑन एसेट आगे तथा बहुत ही बेहतर होने की उम्मीद है.
Union Bank share price target 2022
मोतीलाल ओसवाल ने Union Bank of India पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति स्टॉक लक्ष्य कीमत 100 रुपये रखा है.
23 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 81.50 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 23 फीसदी का रिटर्न बेक देखने को मिल सकता है. पिछले 6 महीने में इस PSU Bank स्टॉक में इन्वेस्टर्स को 112 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न बेक मिला है.
यानी, महज 6 महीने में इन्वेस्टर्स के 1 लाख रुपये का इन्वेस्ट 2 लाख से ज्यादा हो गया. बीते एक वर्ष का रिटर्न करीब 91 फीसदी रहा है.
Union Bank share price target 2023
Union Bank of India अपने ग्राहक को Banking services, Government business, Agency business insurance, मर्चेंट बैंकिंग और Mutual funds and Wealth management की सेवा प्रोवाइड करवाने का कार्य करती है।
Andhra Bank तथा Corporation Bank के Union Bank में मर्जर के बाद यूनियन बैंक के पास सम्पूर्ण देश में 9600 Branches और 12960 ATM मौजूद हैं। अगर हम Union Bank share price target 2023 की बात करें
तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल Union Bank स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दे रही है। उनके अनुसार शार्ट टर्म में Union Bank स्टॉक कीमत टार्गेट 100 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Union Bank share price target 2024
इस वर्ष Company का नेट NPA 2.60 से घटकर 2.14 हो गया है, जिससे यूनियन बैंक का नेट NPA 19192 करोड़ रुपए से घटकर 16195 करोड़ रुपए रह गया है। इसके साथ ही यूनियन बैंक की इंटरेस्ट इनकम में भी बहुत अच्छी बढ़त देखने को मिला है।
जिसके चलते Company के नेट फायदा में 46 प्रतिशत की बहुत अच्छी बढ़त देखने को मिला है। पिछले पांच वर्षों में यूनियन बैंक का नेट फायदा माइनस तीन हजार करोड़ रुपए से 7300 करोड़ रुपए हो गया है तथा इसके साथ ही बैंक के EPS में भी अच्छा फायदा देखने को मिल रहा है।
अगर हम Union Bank share price target 2024 की बात करें तो Union Bank के शेयर की बुक वैल्यू कीमत 104 रुपए देखने को मिलता है तथा P/E रेश्यो 7.43 है।
जिसको देखते हुए यूनियन बैंक का स्टॉक अभी अंडरवैल्युड़ देखने को मिलता है। यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2024 में 125 रुपए से लेकर 140 रुपए तक पहुंच सकता है।
Union Bank share price target 2025
Union Bank आने वाले टाइम में अपने business को बढ़ाने के लिए नयी शाखा तथा ATM खोलता हुआ दिखाई देगा। Union Bank अपने Business को बढ़ाने के लिए भारत के साथ विदेशों में भी कार्य कर रहा है।
Union Bank का Business भारत से बाहर Hong Kong, Dubai and Sydney में भी फैला हुआ है। हालांकि अभी के टाइम में यूनियन बैंक को यहां से अपने कुल रिवेन्यू का सिर्फ 2 प्रतिशत ही आता है।
अगर हम Company की Financial कंडीशन पर एक नजर डालें तो मर्जर के बाद स्क्रीनर वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि Company के कुल एस्सेट 12 लाख करोड़ रुपए है। Union Bank को अपने इस कर्ज की एवेज में हर वर्ष 44 हजार करोड़ रुपए का Investment चुकाना पड़ता है।
अगर हम Union Bank share price target 2025 की बात करें तो यूनियन बैंक के कम होते NPA तथा इंटरेस्ट इनकम में वृद्धि के चलते फ्यूचर में बैंक के नेट फायदा में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। जिसके चलते Union Bank share price target 2025 में शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 150 रुपए से लेकर 175 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Union Bank share price target 2030
आइए अब हम लोग Union Bank के शेयर के भविष्य Share Price Target 2030 के बारे में चर्चा कर लेते हैं। बैंक में अच्छी प्रमोटर होल्डिंग तथा शेयर का कीमत अपने बुक वैल्यू कीमत से कम होना Union Bank के शेयर को एक अंडरवैल्यूड़ शेयर बनाता है।
फ्यूचर में बैंकों में बढ़ते डिजिटाइजेशन एवं Union Bank द्वारा क्रेडिट कार्ड तथा आनलाइन अकाउंट खोलने की फैसिलिटी के चलते बैंक के साथ नये ग्राहक जुड़ते हुए दिखाई देंगे,
जिससे यूनियन बैंक की सेल्स में अच्छी Growth देखने को मिल सकता है। Union Bank share price target 2030 तक 320 रुपए से लेकर 380 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
मेरी राय
अगर आपको किसी भी Bank में इन्वेस्ट करना है तो सबसे पहले आपको उस Bank के बारे में Research करनी चाहिए। तथा धीरे-धीरे अपनी पूंजी को इकट्ठा करके इन्वेस्ट करना चाहिए। Union Bank एक बहुत ही बड़ी Bank है। जिसपर लंबे टाइम तक इन्वेस्ट करने के लिए भरोसा किया जा सकता है।
आप अपने हिसाब से रिसर्च करके इस Bank में इन्वेस्ट करें। अगर आपको हमारा Union Bank share price target 2022 यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे स्टॉक जरूर करें। तथा आपका कोई सवाल अथवा सुझाव रहा तो आप हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
प्रश्न : इस समय पर बैंक की मार्केट कैप क्या है?
उत्तर : यह आर्टिकल लिखने के टाइम यूनियन बैंक की मार्केट कैप 54 हजार करोड़ रुपए चल रही है।
प्रश्न : यूनियन बैंक का ROE तथा ROCE क्या है?
उत्तर : यूनियन बैंक का ROE 7.78% तथा ROCE 4.43% है।
प्रश्न : स्टोक की फेस वैल्यू तथा बुक वैल्यू प्राइज क्या है?
उत्तर : यूनियन बैंक के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए तथा बुक वैल्यू प्राइज 104 रुपए है।
प्रश्न : यूनियन बैंक का डिविडेंड यील्ड क्या है?
उत्तर : यूनियन बैंक का डिविडेंड यील्ड 2.41% है।