Vodafone Idea Share Price Target : आज हम बात करेंगे Vodafone idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 तक Telecom Sector का यह शेयर शेयर कैसा प्रदर्शन कर सकता हैं। है एक Company के संबंध में इन्वेस्टर्स के मन में बहुत सारे क्वेश्चन आते है, जैसे की क्या वह Company आनेवाले टाइम में Share Holders को अच्छा रिटर्न दे पायेंगे अथवा अपनी Company के साथ-साथ अपने स्टॉक धारकों का पैसा भी डूबा देंगे?
इस लिए हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है Company के बारे मे सही इन्फॉर्मेन्स होनी चाहिए। Company के बारे में पता होने पर आने वाले टाइम में Company का प्रदर्शन किस दिशा की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है इस बारे में इन्फॉर्मेन्स मिल जाती है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको Vodafone Idea Ltd Company के बारे में बताने वाले है।
इस आर्टिकल में हम सम्पूर्ण रूप से Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024 और 2025, 2030 के बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही हम Company के व्यवसाय के बारे में भी जानेंगे। Company के फैसिलिटी का Analysis करने के साथ इसके व्यापर मे फ्यूचर के आने वाले चान्सेस पर भी नजर डालेंगे। अतः जिससे हमें बहुत ही अच्छी तरह से अंदाजा हो जायेगा की Vodafone Idea Share Price Target क्या हो सकता है।
Vodafone Idea (VI) Company Details In Hindi
बिफोर Vodafone तथा Idea दो अलग अलग कम्पनीज हुआ करती थी, लेकिन अगस्त 2018 इन दोनों Company ने आपस में समझौता कर एक दूसरे के साथ मर्ज हो गए। Company में Vodafone का हिसा 46.1 % तथा Idea का हिसा 26% है। इसके अलावा जो हिस्सा बचता है वो स्टॉक्स के रूप में पब्लिक के पास है।
VI के पास 300 Million से भी अधिक कस्टमर मौजूद हैं। इसका मुख्यालय भारत, मुंबई तथा गांधनगर में स्थित है। यह आपके Users को 1G, 2G, 3G, 4G तथा 5G जैसी फैसिलिटी उपलब्ध करती है। इसके अलावा वीओएलटीई (VOLTE) की सर्विस भी यह प्राप्त करती है।
वर्तमान में, श्री हिमांशु कपानिया कंपनी के अध्यक्ष हैं और श्री रविंदर टक्कर इसके CEO हैं। जैसा की मैने आपको बताया की ये दोनो पहले अलग अलग कम्पनीज थी, मगर जियो के आने बाद से ये दोनो बहुत ही मुश्किलों का सामना करते हुए एक Company बन गए। फिल्हाल इस कम्पनी का स्टॉक कीमत 10 रूपये से भी कम है।
Vodafone Idea Share Price Target 2023
Company का वर्तमान मार्केट पूंजीकरण लगभग ₹ 26,000 करोड़ है। हम Company का मूल्यांकन उसके पी/ई रेश्यो से नहीं कर सकते क्योंकि कंपनी अभी घाटे में चल रही Company है।
कोरोना महामारी के विकराल टाइम में Vodafone Idea स्टॉक की प्राइस सिर्फ ₹3 हो गई थी। लेकिन उसके बाद शेयर ₹16 तक चढ़ गया था। अब मौजूदा शेयर प्राइस ₹7 से ₹10 की बीच चल रहा है। अगर Vodafone Idea अगली कुछ तिमाहियों में अपना कारोबार बढ़ाती है तो स्टॉक की प्राइस ऊंची तरफ बढ़ सकती है।
लेकिन इस Company को Raleince Jio तथा Airtel से बहुत भारी टक्कर मिल रही हैं जिससे इस Company के हालत ख़राब होती जा रही हैं। यदि ऐसा ही Trande जारी रहता हैं तो आने वाले टाइम में Company को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
Vodafone Idea Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका फर्स्ट लक्ष्य 11.00 रुपए तथा इसका सेकंड लक्ष्य 13.50 रुपए होने की उम्मीदें हैं। इससे अधिक भी हो सकती है मगर यह सम्पूर्ण तरह से VI Company के ऊपर ही डिपेंड है।
Vodafone Idea Share Price Target 2025
कंपनी पर कर्ज के साथ साथ Company को 5G Spectrum तथा AGR का पैसा भी चुकाना है। इस वजह से Company का आने वाला वित्तीय साल गंभीर आर्थिक स्थिति संकट की ओर जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके आने वाले टाइम में Company के व्यापर के बढ़ने की संभावनाएं भी बहुत कम नजर आती है तथा Company को सही टाइम पर AGR तथा 5G Spectrum का पैसा चुकाना होगा।
अगर Company अगर सही टाइम में AGR तथा 5G Spectrum का पैसा चुकाने में कामयाब हो जाति है तो इसके स्टॉक कीमत में बहुत अच्छी तेजी देखने को मिलने वाले है। हांलकी इसके बाद Company को अपने ऊपर लगे कर्जे को कम करने के बारे में भी सोचना होगा। गवर्नमेंट राहत के कारण इसके ऊपर से व्यापर का बोझ थोड़ा कम हुए है।
उम्मीद तो है की Company थोड़ा ही सहीं मगर 2025 तक कोई बहुत खास कमाल दिखा लेगी। ऐसे में अगर हम Vodafone Idea Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो इसका शेयर 2025 का पहला लक्ष्य 16 रुपए और दूसरा लक्ष्य 18 रुपए होने की संभावनाएं हैं।
Vodafone Idea Share Price Target 2026
वर्ष 2023-24 में, निश्चित रूप से Aitel एवं Reliance Jio जैसे बड़े खिलाड़ियों द्वारा 5G टेक्निकल को रोल आउट किया जाएगा। लेकिन साथ ही वोडाफोन आईडिया से भी उम्मीद हैं की वो अपने सब्सक्राइबर्स के नई सौगात लेकर आएंगे। लेकिन इसमें Company को बहुत ही बड़ा कैपिटल एक्सपेंडिचर करना होगा।
साथ ही, हम जानते हैं कि Telecom Sector में प्राइस वॉर होता है। प्राइस वॉर की वजह से केवल कस्टमर्स को ही फायदा मिलेगा, Company को नहीं। प्राइस वॉर को लेकर TRAI को निश्चित तौर पर बहुत कुछ कड़े कदम उठाने होंगे।
Vodafone Idea मुंबई तथा केरल में शेयर मार्केट लीडर हैं। यदि वो ओर हिस्सों में अपनी हिस्सेदारी बढाती हैं तो व्यापर में अच्छी Growth प्रदान की जा सकती हैं।
Vodafone Idea Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका फर्स्ट लक्ष्य 18.00 रुपए तथा इसका सेकंड लक्ष्य 19.80 रुपए होने की उम्मीदें हैं। इससे अधिक भी हो सकती है मगर यह सम्पूर्ण तरह से VI Company के ऊपर ही डिपेंड है।
Vodafone Idea Share Price Target 2030
अगर आप लंबी अवधि के इन्वेस्टर हैं तो आपको हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले स्टॉक्स की तलाश करनी चाहिए जो बेहतर रिटर्न दे सकें। Vodafone Idea में फिलहाल बहुत कुछ भी आकर्षक नहीं है।
Company की बहुत खराब वित्तीय स्थिति के कारण अस्तित्व भी डेंजर में है। और बहुत खराब वित्तीय स्थिति एवं प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थता के साथ मुझे यकीन नहीं है कि Company 2030 में मौजूद होगी अथवा नहीं?
अगर Vodafone Idea अपने कस्टमर्स को बढ़ाने में कामयाब हो जाए तो ये टारगेट हासिल किए जा सकते हैं। यदि नहीं, तो स्टॉक की प्राइस ₹5.00 . से नीचे आ सकती है ।
Canclusion
तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Follow News |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Follow | Click Here |
Instagram Follow | Click Here |
Twitter Follow | Click Here |
Telegram Channel Join Now | Click Here |
क्या Vodafone Idea Company खरीदने के लिए एक अच्छा शेयर है?
Company को लगातार भारी घाटा हो रहा है तथा कर्ज का भारी बोझ भी है। Company बचेगी अथवा नहीं यह एक बड़ा सवाल है।
क्या Vodafone Idea Companyएक कर्ज मुक्त कंपनी है?
Company पर 1,80,383.30 करोड़ रुपये का कर्ज है।
वोडाफोन आइडिया के सीईओ कौन हैं?
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के एमडी तथा CEO रविंदर टक्कर हैं।