Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 कैसे ख़रीदे या बेचें

Rate this post

Yes Bank Share Price Target : आज की आर्टिकल में हम बात करेंगे Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में कि Yes Bank का फ्यूचर 2030 क्या है? इसमें आज इन्वेस्ट करने पर 2030 में कितना रिटर्न बेक मिलने की संभावना है क्या यह फ्यूचर के इन्वेस्ट के लिए अच्छा रहेगा अथवा नही।

आप आज के Yes Bank Share Price Target के आधार पर मुल्यांकन करेंगे कि आज Yes Bank के Share Price क्या चल रहे है तथा इससे फ्यूचर 2030 में आपको कितना रिटर्न बेक मिल सकता है जिससे आप Yes Bank के स्टॉक में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सके तथा इससे अच्छा रिटर्न पा सके।

एक समय था जब Yes Bank Share Price Target 400 रूपया के आसपास दिखाई देता था लेकिन आजकल इसके कीमत काफी नीचे चल रहा जिसके चलते आज बहुत कम लोग यस बैंक के स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे है लेकिन काफी लोगो को अनुमान है इसके प्राइस फ्यूचर में बढ़ेगे।

तो आइए जानते है कि Yes Bank Share Price Target, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे मेकि यस बैंक के शेयर प्राइस का फ्यूचर क्या है।

Yes Bank के बारे में इन्फॉर्मन्स

दोस्तों आपमें से लगी सारे लोगों ने Yes Bank में अपना अकाउंट जरूर खुलवाया होगा। यह भारत का काफी ज्यादा लोकप्रिय बैंक है, इन्वेस्टर्स से ले आम अकाउंट धारकों को भी यह बैंक अपनी ओर हमेशा से आकर्षित करते आया है। 

सबसे पहले तो बता दूं की Yes Bank कोई गवर्नमेंट बैंक नहीं है, यह Private Bank है। इसी CEO श्री प्रशांत कुमार जी है। साथ ही इसकी स्थापना राणा कपूर तथा अशोक कपूर द्वारा साल 2004 में की गई थी। 2022 की इन्फॉर्मेन्स के हिसाब से Yes Bank में 23,800 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है। 

इसके करीब 1000 से भी अधिक ब्रांचेस और 1800 से अधिक ATM पूरे कंट्री भर में मौजूद हैं। दा टॉप एंड फास्टेस्ट ग्रोइंग Bank के रूप में Yes Bank को रेकग्नाइज भी किया गया है, जो किसी भी Yes Bank के लिए बहुत बड़ी बात है। 

इसके अलावा इसने अग्रि इंफिनिटी प्रोग्राम भी लांच किया हुआ है जिसके द्वारा फ़ूड तथा एग्रीकल्चर इकोसिस्टम को फाइनेंसियल सोल्यूशन प्रदान करता है। यह NSE, BSE और LSEG पर लिस्टेड है। तो चलिए अब बार करते हैं की इसका Share Price गिर क्यों रहा है?

Yes Bank Share Price Target 2022

Yes Bank में पिछली वर्षों कुछ गिरावट के बाद अब यह लगभग एक स्थान स्थिर हो गया है जिसमें बहुत ज्यादा कुछ परिवर्तन नही हो रहा है यह थोडा़ बहुत ऊपर जाता है फिर वापस उसी स्थान आ जा रहा है तथा यही कारण है कि लोगो को उमीद है कि यह अब ऊपर जायेगा।

यहां Yes Bank की तरफ से भी बहुत सी अच्छी न्यूज़ आ रही है जैसे ऋण की भरफाई, लोन देने का नियम बदलना जिससे लोगो तथा भी उमीद बढ रही है कि Yes Bank के Share Price Target अब बढेगे जिसके चलते अब काफी लोग इसमें इन्वेस्ट भी कर रहे है।

इसी रीज़न बहुत से लोगो का अनुमान है कि Yes Bank Share Price Target 2022 में उछाल देखने को मिल सकता है तथा इसके First Share Price Target आपको 20 रूपये तथा दूसरा टारगेट 22 रूपये तक जा सकता है इस हिसाब से अगर यह वर्ष 2022 में ही इतना पहुँच सकता है तो आप खुद सोचे कि Yes Bank Share Price 2030 क्या होगा जो आठ वर्ष बाद आने वाला है।

वैसे तो बहुत उमीद पर विश्व कायम है लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस उमीद में बैठे कि अगर yes bank के share Price कुछ बढ़ते तब वह अपना पैसे इन्वेस्ट करेंगे वह 2022 के Target की तरह देख रहे है जो यह है पहला Target आपको 20 रूपये तथा दूसरा Target 22 रूपये।

Yes bank Share Price Target 2023

Yes bank के अन्दर Management के बदलने के बाद से देखा जाए तो बैंक की प्रदर्शन लगातर सुधार होते देखने को मिल रहा हैं. जो कुछ वर्ष पहले Yes bank डूबने की कगार पर खड़ा हुआ था अब नए Management आकर Yes bank की Business को पटरी पर लाते हुवे नजर आ रहा हैं. Yes bank की पिछले सालों कुछ तिमाही परिमाण से देखे तो नुकशान के बदले धीरे धीरे बहुत ही अच्छी फायदा पेश करने में कामियाब होता दिखाई दे रहा है।

नए Management जिस तरह से Yes bank की प्रदर्शन को सुधारने के लिए लगातर नए नए रणनीति के तहत अभी कार्य करता हुआ देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से सम्पूर्ण उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में Yes bank की परिमाण में जरुर एक बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलनेवाला है। जैसे जैसे Yes bank की पदर्शन में सुधार होते जाएंगे Business में बहुत ही बढ़िया Growth दिखाने के साथ ही Share Price में भी उसी अनुसार बढ़त देखने को मिलनेवाला हैं.

बैंक की प्रदर्शन में लगातर सुधार को देखते हुवे Yes bank Share Price Target 2023 में देखे तो बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बेक कमाई करके देने के साथ ही First Target आपको 25 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ नजर आ सकता हैं। इस Target के बाद आप जरुर दूसरा Target 27 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Yes Bank Share Price Target 2024

Yes bank में सबसे बड़ी इन्टीटूडे को देखें तो NPA ही दिखाई देता है, जिसके चलते Yes Bank की Share Price में ज्यादा बड़ी उछाल देखने को नहीं मिल रहा है। हांलकी इसका Management धीरे धीरे पिछले कुछ टाइम से काफी सुधार चुका है। 

आनेवाले दिनों में जैसे जैसे Yes Bank के NPA में रिकवर होंगे, उसी के अनुसार आपको Yes Bank के Share Price में तेजी देखने को मिलनेवाला है। हांलकी इतनी जल्दी Yes Bank के इतने बड़े NPA को रिकवर करना Yes Bank के लिए काफी मुस्किल कार्य है।

जिस वजह से इसके Share Price में कम टाइम में बड़ी उछाल देखने को बिलकुल भी नहीं मिलने वाला है। रही बात Yes Bank Share Price Target 2024 की तो 2024 में इसका पहला Target 50 रुपए और दूसरा Target 65 रुपए होने की संभावनाएं हैं।

Yes bank Share Price Target 2025

Yes bank आगे भी अपने NPA को Control में रखने के लिए धीरे धीरे ऋण बुक में काफी सारे ऐसे बदलाव करता हुआ दिखाई दे रही है जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है आनेवाले दिनों में Yes bank जरुर अपने NPA को काफी हट तक Control में रखने में कामियाब होता नजर आ सकता हैं।

Management अभी ज्यादातर उन लोन सेगमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है जहां पर NPA होने की संभावना बहुत कम देखने को मिलता हैं।

देखा जाए तो Yes bank जो पहले ज्यादातर कॉर्पोरेट ऋण के ऊपर सबसे ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आता था जोकि सबसे ज्यादा Risk माना जाता है, लेकिन अब नए Management ज्यादातर Retail Loan, Small और micro enterprises, medium enterprises पर अपना सबसे ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है जहा पर NPA बढ़ने की संभावना बहुत ही कम नजर आता हैं। अगर Yes bank के नए Management इसी रणनीति के तहत आगे भी अपने ऋण बुक को Diversify करते हुवे नजर आए तो बैंक को जरुर इसका लाभ मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे Yes bank अपने ऋण बुक को सुधार करते जाएंगे Yes bank Share Price Target 2025 तक देखे तो Business भी उसी अनुसार Growth दिखाने के साथ ही पहला Target आपको 45 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। इस Target के बाद आपको जरुर और दूसरा Target 48 रुपए हित होने के लिए देखना चाहिए।

Yes Bank Share Price Target 2026

Yes Bank की समस्या लोगो को लोन देने से रही है जो बहुत हद तक रिकवर नही पायी लेकिन फिर बहुत लोन इसने रिकवर किया है अगर इसके ऋण बुक पर नजर डाले तो अच्छी Diversify देखने को मिलता है जहां Yes Bank का सारा ध्यान NPA को कम करने पर लगा है।

और अब तो यह Yes Bank Corporate ऋण देने के बदले Retail देने लगा है जो बहुत हद तक बेहतर है इसके लिहाजा Yes Bank Share Price Target 2026 में बेहतर होने की उमीद है जहाँ इसके Share Price का पहला Target 70 रूपये तथा दूसरा Target 75 रूपये तक हो सकता है।

Yes bank Share Price Target 2030

पुरे देशभर में देखे तो धीरे धीरे Yes bank लागातर अपने शाखा Network को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते हुवे देखने को ,मिल रहा है। Yes bank की Network की बात करे तो अभी 1,098 शाख , 56 के करीब Banking Outlet और साथ ही 1,400 से भी ज्यादा ATM सम्पूर्ण देशभर में मजूद है, जिसकी सहायता से Yes bank ने पुरे देशभर में Banking Sector में काफी अच्छी मजबूत पकड़ बनाने में कामियाब हुआ हैं।

Yes bank की लगभग 36 प्रतिशत के आसपास शाखा देखे तो मेट्रो-सिटी के अन्दर देखने को मिलता है, Management का सम्पूर्ण प्लान है की आनेवाले कुछ वर्षों में अपने शाखा Network को देश की हर कोणे तक पहुचाए। आनेवाले वर्षों में Management का ज्यादातर फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में अपने शाखा Network को फ़ैलाने पर है क्यंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी बेहतर Banking Sewa से दूर जिसका लाभ उठाने के लिए Management अपने शाखा Network तेजी से फ़ैलाने की सम्पूर्ण प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

पुरे देशभर में जैसे जैसे बैंक का Network मजबूत होते जाएंगे Yes bank Share Price Target 2030 तक देखे तो बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बेक कमाई करके देते हुवे पहला Target 100 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। तथा फिर आप जरुर दूसरा Target 110 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Yes Bank Of Risk

Yes Bank में अभी तक बहुत बड़े गिरावट नजर आ चुके है। इसका मुख्य कारण बैंक की खराब Management द्वारा जो ऋण दिया जाता था उसका सही तरीके से रिकवर न होना ही है। कुछ वक्त पहले तक यह Yes Bank लगभग डूब ही गया था, लेकिन भारत सरकार कभी भी Yes Bank को डूबने नहीं देती

क्योंकि इससे देश के अर्थव्यवस्था पर काफी अधिक बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए भारत सरकार के कहने से काफी सारे अन्य बैंकों के सहयोग से यह Yes Bank अभी तक चल रहा है। खराब Management में सुधार कर नया Management भी तैयार किया गया

जो काफी बेहतर लग रहा है। लेकिन फिर भी इस Yes Bank में अभी काफी रिश्क नजर आता है। इसने बीते कुछ सालों से अपने इन्वेस्टर्स को 1 भी प्रतिशत का अच्छा रिटर्न नहीं दिया है, जिसे देखते हुए हम कह सकते हैं की इसमें इन्वेस्ट करने वालों को सोच समझ कर ही इन्वेस्ट करना चाहिए ।

Yes Bank Share Price Target For Long Term 

आप चाहे दुनिया के कितने भी बड़े इन्वेस्टर को उठा के देख लो वो अमीर लंबे टाइम के बाद ही बना हा। ऐसे कोई भी लोकप्रिय तथा बहुत अमीर इन्वेस्टर नहीं है जिसने Short Term के लिए इन्वेस्ट करके इतने दर्ज छापे हो। चाहे राकेश झुनझुनवाला हो अथवा विश्व प्रसिद्ध वारेन बफेट दोनो ही 

लंबे टाइम से स्टॉक मार्किट से जुड़े हुए थे तथा लंबे टाइम के लिए ही इन्वेस्ट करते थे। इसलिए इनको रिटर्न बैक भी तगड़ा मिलता था। ऐसे में जरूरी है के आप भी Long Term के लिए इन्वेस्ट करें, इससे आपके पैसे 10 गुना तक डबल हो सकता है। 

फिलहाल मैं आपको Yes Bank Share Price Prediction for Long Term के बारे में बताऊंगा। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं

Canclusion

तो दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस Like और Comment करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही फाइनेंस ,बैंकिंग ,शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस Website Sanbiezi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information
Follow US On Google NewsFollow News
Whatsapp Group Join NowClick Here
Facebook FollowClick Here
Instagram FollowClick Here
Twitter FollowClick Here
Telegram Channel Join NowClick Here
Q. 2030 के लिए यस Yes Bank कैसा रहेगा?

Ans – इसे बहुत अच्छा होने की उमीद तो नही है लेकिन जिस हिसाब से सपोर्ट मिला है तथा खुद यस बैंक काम कर रहा है आज से बेहतर होने की उमीद की जा सकती है।

Q. क्या Yes Bank के शेयर में इन्वेस्ट करना सही रहेगा?

Ans – हो भी सकता है और नही, भी 50 – 50 प्रतिशत मान सकते है क्योकि इसमें Risk भी है इसलिए यहां वही पैसा इन्वेस्ट करे जिसके जाने का आपको गम ना हो।

Q. Yes Bank के CEO कौन हैं?

Ans – आज के टाइम में Prashant Kumar Yes bank का CEO हैं।

Leave a Comment